Back
अमेरिकी टैरिफ का झटका: दुनिया भर में डाक सेवाएं रुकी!
APAmbarish Pandey
Aug 26, 2025 08:15:32
Delhi, Delhi
*अमरीकी टैरिफ का असर: चिट्ठी न कोई संदेश* जाएगा ट्रंप के देश
Countries whose postal services have suspended parcel deliveries to the US due to new tariff rules effective August 29, 2025
Australia
Austria
Belgium
Denmark
France
Germany
India
Italy
Japan
Latvia
Lithuania
Netherlands
New Zealand
Norway
Poland
Singapore
South Korea
Spain
Sweden
Switzerland
United Kingdom
15
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TSTripurari Sharan
FollowAug 26, 2025 12:03:45Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 27 अगस्त बुधवार को सीतामढ़ी पहुंचने वाली है। इसको लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है
। इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अमित कुमार टुन्ना ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है इन्होंने कहा कि 27 अगस्त को सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में शाम 5 बजे पहुंचेंगे इसके बाद यहां से पड़ाव स्थल डुमरा मुख्यालय स्थित पैरेड मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे और 28 अगस्त को सुबह यह यात्रा पैरेड मैदान से चलकर राजोपट्टी शहर होते हुए जानकी स्थान पहुंचेगी इसके बाद यहां से रीगा विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होगी और बैरगनिया के पटेल चौक पर जनसभा को राहुल तेजस्वी और महागठबंधन के नेता गण लोगों को संबोधित करेंगे।
बाइट - अमित कुमार टुन्ना पूर्व विधायक कांग्रेस
बाइट - रुखसाना बेगम अल्पसंख्यक सेल की प्रदेश अध्यक्ष बंगाल
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 26, 2025 12:03:17Bhagalpur, Bihar:
एंकर - गुरु और शिष्य का रिश्ता दिल का रिश्ता होता है कोई शिक्षक या शिक्षिका बच्चों संग घुल मिल जाते हैं तो बच्चों को सही से वो शिक्षित भी कर पाते हैं और दोनों के बीच एक जुड़ाव हो जाता है अलग होने पर तकलीफ होती है। कई स्कूलों से ऐसी तस्वीरे सामने आती है जहाँ शिक्षक या शिक्षिका के विदाई पर छात्र छात्राएं भावुक हो जाते हैं रो देते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर भागलपुर से सामने आई है जहाँ शिक्षिका के विदाई पर बच्चियां खूब रोई शिक्षिका भी खुद को रोने से रोक नहीं सकी। यह क्षण काफी भावुक करने वाला था। यह तस्वीर भागलपुर के पीरपैंती स्थित मध्य विद्यालय धनपत टोला से आई है जहाँ शिक्षिका सोनाली कुमारी का ट्रांसफर हो गया तो उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित हुई इस दौरान जब वह स्कूल से जाने लगीं तो बच्चे बच्चियां गले से लिपटकर खूब रोये स्कूल में रसोइया भी खुद को नही रोक सकी शिक्षिका भी फफक कर रो पड़ी। जब कार्यक्रम हो रहा था तो बच्चे बच्चियां काफी खुश थे उन्हें यह समझ नही आया कि मैम अब से उनके स्कूल में नहीं आएंगी दूसरे शिक्षक से एक बच्ची ने पूछा यह क्या हो रहा है शिक्षक ने उन्हें बताया कि मैम अब स्कूल से जाने वाली हैं इसके बाद बच्चे बच्चियों मैडम से लिपटकर रोने लगे। सोनाली कुमारी बीपीएससी की पहली शिक्षक बहाली परीक्षा में पास करने के बाद यहाँ पोस्टिंग हुई थी 22 नवंबर 2023 को सोनाली कुमारी पीरपैंती के धनपत टोला मध्य विद्यालय में हुई थी। अन्य शिक्षक और अभिभावक कहते नजर आए की सोनाली जैसी स्नेहिल और लगनशील शिक्षिका कम नजर आते हैं।
Byte- सोनाली कुमारी, शिक्षिका, BPSC TRE 1
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 26, 2025 12:02:56Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर में मिली अज्ञात लाश
एंकर - ग्वालियर में मंगलवार सुबह अज्ञात लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कंप्यू ट्रैफिक थाने से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों मैं जब वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने यह लाश देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और लाश कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में सीएसपी ग्वालियर रॉबिन जैन।का कहना है कि अभी मृतक की पहचान नहीं हुई है और मौत का कारण भी फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
बाइट रॉबिन जैन, सीएसपी ग्वालियर
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 26, 2025 12:02:41Tarn Taran Sahib, Punjab:
यहां शाम तक 2 लाख 73 हजार क्यूसेक पानी
NOTE हरिके हेडवर्क्स के ऊपर से का के साथ एक्सक्लूज़िव SHOTS
एंकर हरिके हेडवर्क्स पर लगातार पानी बढ़ता जा रहा है जिसके कारण फिलहाल नहरी विभाग की तरफ से मीडियम फ्लड घोषित किया गया है लेकिन अगर यहां पर 3 लाख क्यूसेक से पानी बढ़ता है तो हाइ फ्लड घोषित किया जाएगा। शाम चार बजे तक हरीके में 2.73 हजार क्यूसेक पानी पहुंचा है और हाई फ्लड तक मात्र 27 हजार क्यूसेक कम है। लगातार पानी बढ़ने के कारण दरिया से सटे गांव के लोग चिंता में हैं। वहीं इस बारे नहरी विभाग के SE संदीप गोयल ने कहा कि स्थिति कंट्रोल में है।
बाइट संदीप गोयल
0
Report
MTMadesh Tiwari
FollowAug 26, 2025 12:02:36Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/26.08.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG-2608_ZBJ_GOP_GANJA_R
ANCHOR :- गोपालगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है वही मौके से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है
कुचायकोट पुलिस ने आज एनएच 27 के बल्थरी चेकपोस्ट के समीप से वाहन जांच के दौरान गांजा कार से 75 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन के नेतृत्व में बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध कार रजिस्ट्रेशन नंबर UP 54 X 5657 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में 75.800 किलोग्राम गांजा, नगद ₹4,200 रुपये, दो मोबाइल फोन तथा तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद हुई।
डीएसपी हेडक्वार्टर बिजय मिश्रा ने बताया कि
कुचायकोट पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में कार से 75 किलो गांजा बरामद किया है 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है 2 तस्कर उत्तराखंड व 1 तस्कर समस्तीपुर जिले का रहनेवाला है व मुजफ्फरपुर से गांजा का खेप लेकर उत्तराखंड जा रहा था उनके पास से 42 सौ रुपये व 2 मोबाइल फोन मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है
BYTE :- विजय कुमार मिश्रा, हेडक्वार्टर डीएसपी, गोपालगंज
0
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowAug 26, 2025 12:01:27Rudraprayag, Uttarakhand:
*ग्रामीण अंचल में गांव-गांव तक पहुंचा प्रशासन – ग्राम पंचायत बावई में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर/तहसील दिवस*
*“सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, हुआ त्वरित समाधान किया*
*हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता – मुख्य विकास अधिकारी*
*ग्रामीणों को यू.सी.सी. विवाह पंजीकरण एवं राशन कार्ड सत्यापन से जुड़ी प्रक्रियाओं की भी दी जानकारी*
हरेंद्र नेगी रुद्रप्रयाग
स्लग।। बहुद्देशीय शिविर
पैकेज
एंकर।।आज विकासखण्ड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत बावई, राजस्व उप-निरीक्षक क्षेत्र मयकोटी स्थित खलियाणी पंचायत चौक में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम एवं तहसील दिवस के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने की। ग्रामीणों ने अधिकारियों का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर स्वागत किया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।ग्रामीणों द्वारा कुल 70 समस्याएं रखी गईं, जिनमें से 35 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष समस्याओं पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
बाइट।। सम्पन्न रावत जिला पंचायत सदस्य
बाइट।। डी एस कोहली जिला आपूर्ति अधिकारी
बाइट।। विनोद शिकायत निवारण
*विभागीय स्टॉलों से ग्रामीण लाभान्वित*
शिविर में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, कृषि, उद्योग, समाज कल्याण, पंचायती राज/ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान आरोग्य शिविर, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा आजीविका मिशन समेत कई विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। इनके माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभान्वित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से पहुँचना चाहिए।
*स्थानीय समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर*
शिविर के दौरान ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी और अन्य अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रखीं। ग्राम प्रधान शालिनी देवी ने गाँव की प्रमुख मांगों में – राजकीय इंटर कॉलेज बावई में कला वर्ग की शुरुआत, पेयजल आपूर्ति के लिए नया टैंक, क्षतिग्रस्त मिलन केंद्रों का नवीनीकरण, सिद्धपीठ मोहल्ला को मोटर मार्ग से जोड़ने, चोपता-तिलवाड़ा सड़क पर क्षतिग्रस्त पुस्तों की मरम्मत, जंगली जानवरों से फसल बचाने के उपाय और शिवालय में शौचालय निर्माण – शामिल किए।
ग्रामीणों द्वारा कुल 70 समस्याएं रखी गईं, जिनमें से 35 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष समस्याओं पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
बाइट
*त्वरित निस्तारण पर बल*
मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मा० मुख्यमंत्री की परिकल्पना और जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशानुसार इन शिविरों का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर जनता की समस्याओं को सुनना और त्वरित निस्तारण करना है। उन्होंने ग्रामीणों को विवाह पंजीकरण (यू.सी.सी) की प्रक्रिया समझाई और राशन कार्ड सत्यापन के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही पात्र लोगों से अपील की कि यदि किसी का राशन कार्ड अपात्र श्रेणी में आता है तो वह स्वयं इसे समर्पित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन जनपद के समग्र विकास और जनहित से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा तत्पर रहेगा।
बाइट।। राजेंद्र सिंह रावत मुख्य बिकास आधिकारी रुद्रप्रयाग
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 26, 2025 12:01:16Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR...बरेली में छांगुर गैंग जैसा मामला सामने आया है। पुलिस ने धर्मांतरण के आरोप में सरगना समेत चार लोगों को पकड़ा है। आरोप है कि यह गैंग ब्रेनवॉश कर लोगों का धर्मांतरण कराता था।
बरेली में पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले गिरोह को पकड़ा है। अब्दुल मजीद नाम का शख्स इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर गुप्तचर इकाई इसे लेकर सक्रिय हो गई थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने भुता निवासी अब्दुल मजीद समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया।
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा की पूछताछ में अब तक सामने आया कि अब्दुल मजीद के गिरोह में सलमान आरिफ व फहीम के साथ ही अन्य कई सदस्य शामिल हैं। इस गिरोह का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। यह गिरोह लोगों का ब्रेनवॉश कर उनका धर्मांतरण करता है। इसका खुलासा तब हुआ, जब बरेली में एक परिवार इस गिरोह के चंगुल में फंसा।
शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र निवासी बृजपाल के परिवार का इसी गिरोह ने ब्रेनबॉश कर धर्म बदलवा दिया। गिरोह ने सबसे पहले बृजपाल का ब्रेनवॉश किया और उसकी शादी एक मुस्लिम लड़की से करा दी। इसके बाद बृजपाल की बहन का निकाह एक मुस्लिम युवक से कराया।
इस गिरोह का अगला निशाना इज्जत नगर थाना क्षेत्र निवासी एक बीकाम का छात्र था मगर जब तक वह उसका मतांतरण करा पाते तब तक प्रभात उपाध्याय की मां ने पुलिस को सूचना दे दी और गिरोह के सदस्य पकड़े गए।
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि इस नेटवर्क के तार अन्य प्रदेश से भी जुड़े हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि इनके पास से भारी तादाद में ऐसा साहित्य बरामद हुआ है जिससे वो लोगों का माइंड डायवर्ट करते थे
बाइट अंशिका वर्मा, एसपी साउथ
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowAug 26, 2025 12:01:09Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर- बांदा
Info - बांदा मे एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां आज घर का काम कर रही एक महिला को सर्प ने डस लिया ने महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचा है जहां पर महिला का इलाज चल रहा है वहीं परिजनों ने उसे सांप को भी एक डिब्बे में भर लिया है जिस सर्प ने महिला को डसा था। परिजन महिला के साथ-साथ को लेकर के भी ट्रामा सेंटर बांदा पहुंचे हैं।
घटना चिल्ला थाना क्षेत्र के अतरौली गांव की है जहां पर रहने वाली इंद्राणी नाम की महिला जिसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है जो सुबह अपने घर के बाहर मिट्टी में कुछ काम कर रही थी इस दौरान एक सर्प ने महिला को डस लिया महिला की की पुकार सुनकर मौके पर परिजन पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए नजदीकी सीएससी पहुंचाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर परिजन महिला को लेकर ट्रामा सेंटर बांदा पहुंचे हैं लेकिन इसी दौरान परिजनों ने उसे सर्प को भी पकड़ लिया जिस सर्प ने महिला को डस लिया था। और उसे सर्प को एक डब्बे में भरकर हरिजन ट्रामा सेंटर ही पहुंच गए। सर सर्प को अस्पताल में देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए और मरीज और ईमानदार अस्पताल में शब्द देखने के लिए पहुंचने लगे। फिलहाल महिला का अभी इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है और महिला की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।
बाइट - महिला
बाइट -परिजन
बाइट -विनीत सचान EMO ट्रामा सेंटर
0
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 26, 2025 12:00:59Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच.अवैध शराब के ठिकाने पर पड़ा आबकारी विभाग का छापा,
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बार्डर के जिले बहराइच में अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी,
आबकारी विभाग की टीन टीमों ने नानपारा इलाके में की औचक छापेमारी,
कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ईटहा इलाके में झील के किनारे तैयार हो रही थी भारी मात्रा में जहरीली शराब,
आबकारी टीम की औचक छापेमारी से हुआ कोतवाली नापरा इलाके में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का राजफाश,
छापेमारी की भनक पाकर अवैध शराब के कारोबारी मौके से हुये फरार,
मौके पर शराब बनाने के उपकरण, के साथ 20 लीटर अवैध शराब बरामद,700 किलोग्राम लहन को कराया गया नष्ट,
काफी समय से झील के किनारे चल रहा था अवैध शराब बनाने का कारोबार,,
आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज हुई एफआईआर,
पुलिस और आबकारी टीम कर रही मामले की जांच,
औचक छापेमारी की कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में छाया अफ़रा तफरी का माहौल,
बाईट..... जिला आबकारी अधिकारी,, सुधांशु सिंह,
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 26, 2025 12:00:31Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
बदनोर थाने के अंतर्गत जंगली भालू ने फॉरेस्टर भेरूलाल पर किया हमला
बदनोर क्षेत्र के बेराट माता मंदिर के जंगल में हुआ हमला
घायल को बदनोर अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया रेफर
जंगली भालू ने भेरूलाल के कान एवं हाथ सहित सिर पर किया हमला
गंभीर हालत में बदनोर से जिला अस्पताल किया रेफर
0
Report
NANasim Ahmad
FollowAug 26, 2025 12:00:22Delhi, Delhi:
स्टोरी
उत्तरी दिल्ली में तेज बरसात के साथ मौसम हुआ सुहाना। हर दूसरे घंटे रुक-रुक कर हो रही बरसात से दिल्ली वासियों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। IMD की मानें तो एनसीआर के इलाकों में भी मौसम बिगड़ेगा। मौसम विभाग की ओर से खास तौर पर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में अगले 3 घंटों के दौरान गरज चमक के साथ जोरदार बारिश की भी संभावना जताई गई थी। दिल्ली के कई इलाकों में हो रही बरसात से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में इस हफ्ते फुहारों का दौर रहेगा जारी रहेगा।
वाकथरु - नसीम अहमद
Zee मीडिया
उत्तरी दिल्ली
0
Report
Gulaothi, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर -पुलिस ने 11 हजार 500 की नकली करेंसी के साथ जनपद हरदोई निवासी ध्रुव गिरफ्तार। ध्रुव और अंशुल दिल्ली आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर चलाते हैं चाय की दुकान।
रिंकू नामक युवक दोनों को आधे रेटों में नकली करेंसी करता है उपलब्ध। फिलहाल पुलिस ने ध्रुव को किया गिरफ्तार अंशुल और रिंकू की तलाश जारी। कहां छपते थे नकली नोट थाना खुर्जा देहात पुलिस की जांच जारी।
थाना खुर्जा देहात क्षेत्र अगवाल फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार।
5
Report
ACAmit Chaudhary
FollowAug 26, 2025 11:34:07Palwal, Haryana:
palwal
पलवल पुलिस ने नामी 10 आरोपी पकड़े
एंकर - पलवल पुलिस ने 10 ऐसे साईबर ठगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पैसे इन्वेस्टमेंट कराकर डबल करने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की थी।
पुलिस ने आरोपियों से 27 मोबाइल फोन, 9 पासबुक सहित कई एटीएम बरामद किए।
पलवल एसपी वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी ।
वीओ - पलवल पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह ऐसे साइबर ठग है जो लोगों से पैसा इन्वेस्टमेंट कराकर डबल करने के नाम पर साईंबर ठगी का गोरखधंधा चलाते थे।अब तक ये ठग लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं।
पलवल पुलिस ने इन्हें पलवल से 1500 किलोमीटर दूर बिहार के जोगबनी बॉर्डर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पश्चिम बंगाल, राजस्थान, एमपी और नेपाल के रहने वाले हैं।
पलवल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश किया।
पलवल पुलिस पूछताछ के दौरान इन आरोपियों से पैसों की रिकवरी करेगी। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस गिरोह ने पलवल के एक व्यक्ति से करीब ₹10000 की ठगी की थी। जिसके बाद पलवल साइबर थाना पुलिस ने इन आरोपियों को बिहार के जोगबनी बॉर्डर पर जाकर फर्जी कॉल सेंटर से धर दबोचा।
ये आरोपी पूरे देश भर में लोगों से साइबर ठगी किया करते थे।
पुलिस के अनुसार इनके तार विदेशों में रहने वाले मास्टरमाइंड साइबर ठगों से जुड़े हुए हैं।
पलवल एसपी वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस ग्रहण का पर्दाफाश कर पलवल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जल्द ही पुलिस से अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी और साथ ही पैसों की बारामती की जाएगी ।
बाईट- वरुण सिंगला, एसपी, पलवल
6
Report
PKPankaj Kumar
FollowAug 26, 2025 11:33:01Motihari, Bihar:
मोतिहारी में एक तरफ यूरिया खाद के लिए मारामारी हो रही है किसान परेशान है वहीं दूसरी तरफ पूर्वी चंपारण जिले में कृषि विभाग के अधिकारी और तस्कर यूरिया और खाद की तस्करी का बड़ा खेल कर रहे हैं । खाद की दुकानों पर किसानों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है , खाद 300 के बजाय 500 में खरीदारी हो रही है वैसे स्थिति में मोतिहारी में डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश के बाद खाद्य तस्कर के ऊपर अब जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने में जुट गई है। आधी रात को सदर एसडीएम के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना के बथना गांव में वार्ड नंबर 9 के पास एक बोलेरो पिकअप पर यूरिया और खाद की तस्करी कर रहे विकेश कुमार को पकड़ा वही विकेश कुमार की निशानदेही पर एक ईंट भट्ठे के चिमनी में बने ऑफिस में यूरिया की स्टॉक को पुलिस ने बरमाद किया है। पकड़े गए तस्कर ने तस्करी के खेल का एसडीएम के पूछताछ के दौरान खुलासा भी किया है । लगातार पूर्वी चंपारण जिले के भारत नेपाल सीमा इलाकों में खाद की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है किसानों को खाद मिलने में काफी परेशानी हो रही है लेकिन तस्कर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर खाद के तस्करी का बड़ा खेल कर रहे हैं।
8
Report
PKPankaj Kumar
FollowAug 26, 2025 11:32:44Motihari, Bihar:
Anchor:--मोतिहारी में साइबर ठग गिरोह का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है बेतिया के रहने वाले अखिलेश, मनीष, रोहित औऱ आनंद कुमार जो एक साइबर ठग गिरोह का टीम बनाकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे पैसे ठगने का बड़ा काम करते थे पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के निर्देश पर यह लोग लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे दूसरे के नाम पर यूपीआई भेज कर उसमें पैसे मंगवाते थे जिसके बाद स्तुति कुमारी लड़कीं से 30 हजार की ठगी इनलोगों ने डिजिटल अरेस्ट कर किया और बाद में जब स्तुति कुमारी ने साइबर थाने में इसकी शिकायत की और पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पुलिस भी भौचक रह गई। पुलिस ने चार साइबर ठग को गिरफ्तार किया है इनके पास से पासबुक एटीएम यूपीआई के साथ-साथ कई कागजात बरामद किए हैं और इनका पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है वही साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की बेतिया के रहने वाले साइबर ठग गिरोह ने कई लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर भोली भाली जनता को ठगता था विदेश में नौकरी दिलाने और झूठ का परिवार के लोगो के बंधक बनाने का दावा करता था जिसके बाद पुलिस ने जाच शुरू की और पुलिस ने उनके पास से दो लैपटॉप 12 मोबाइल 20 सिम 62 एटीएम 28 बैंक पासबुक दो आधार कार्ड दो पैन कार्ड के साथ कई कागजात भी बरामद किया है।।
Byte:--अभिनव परासर साइबर डीएसपी मोतिहारी
4
Report