Back
भाजपा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, मजार पर विवाद गहरा!
TTTRIPURESH TRIPATHI
Aug 26, 2025 08:04:51
Deoria, Uttar Pradesh
रिपोर्ट.... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन...देवरिया
एंकर ....देवरिया जनपद में देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है ।
धमकी की में कहा गया है की मजार को को छू कर दिखाओ गोलियों से भून दिया जाएगा।
आपको बता दें देवरिया शहर में प्रवेश करते ही ओवर ब्रिज से सटे मजार का निर्माण हुआ है।
जहां ओवर ब्रिज पर आए दिन जाम की समस्या रहती है ।
जब जनप्रतिनिधियों ने ब्रिज के दोहरीकरण के प्रस्ताव पर काम करना शुरू किया तो मजार की वजह से बात आगे नहीं पढ़ पाई।
तब इसकी शिकायत विधायक ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की ।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद के अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
नोटिस भेज कर भूमि संबंधी कागज मांगे गए हैं ।
और इसी बीच कल किसी अज्ञात शख्स ने सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी दी है ।
कहा कि मजार को छू कर दिखाओ गोलियों से भून देगे ।
साथ ही शख्स ने मुख्यमंत्री को भी धमकी दी है ।
इस संबंध में भाजपा विधायक ने कहा कि शहर में प्रवेश करते ही ब्रिज से सटे अवैध मजार है ।
जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है जांच में अवैध पाया गया है।
मुझे किसी अन्य लोगों ने बताया की सोशल मीडिया पर धमकी मिली है।
सुरक्षा के सवाल पर कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं है योगी और मोदी जी की सरकार है जो लोग ही ऐसा कृत्य का प्रयास करेंगे वह कुत्ते की मौत मारे जाएंगे।
बाइट... शलभ मणि त्रिपाठी....बीजेपी विधायक .देवरिया सदर
ओपेन पीटीसी..1
कॉलेज पीटीसी.2
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TKTushar Kanchhal
FollowAug 26, 2025 11:17:35Indore, Madhya Pradesh:
इन्दौर इंदौर पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थ और नशे के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है वहीं पुलिस ने MD ड्रग्स के दो तस्करो को गिरफ्तार किया हे आरोपीयो के कब्जे से लाखों रुपए कीमत की 11.52 ग्राम एमडी ड्रग्स और बलेनो कार जप्त की हे
क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक नशे की तस्करी के लिए घूम रहे हैं चेकिंग के दौरान भण्डारी ब्रिज के नीचे MR4 रोड एक कार रात में संदेहास्पद हालत में खड़ी दिखी जिसमें 02 व्यक्ति कार में बैठे मिले पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम पीयूष चौहान इंदौर ओर सत्यम जैन इंदौर बताया आरोपी के कब्जे से 11.52 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD जप्त किया आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जल्द रुपये कमाने की नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदीकर महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों बिक्री करने का कार्य करते हे
बाइट राजेश त्रिपाठी डीसीपी इंदौर
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowAug 26, 2025 11:16:52Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-26-8-25
Slug-Wine
Anchor-बांका के चान्दन थाना अंतर्गत बिहार झारखंड दर्दमारा चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक मधनिषेध सह थाना अध्यक्ष कटोरिया श्री जीवस कुमार के नेतृत्व में ग़श्ती एवं वाहन जांच के क्रम में एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप से भारी मात्रा मैं नायाब जप्त ।तस्कर गिरफ्तार।
Vo- वाहन पर सवार एक अभियुक्त (1) मोहम्मद आशिक, पेo-मोहम्मद जल्लाउद्दीन, साo-बिरसिंहपुर, थाना-कल्याणपुर, जिला-समस्तीपुर को कुल- 247.500लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं वाहन को जप्त किया गया ।शराब की कीमत लगभग 8लाख बताई जा रही है ।उत्पाद विभाग द्धारा आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
Report-Birendra banka
0
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowAug 26, 2025 11:16:40Masaurhi, Bihar:
Slug arrest
Name...Prabhanjan kumar singh
Location..Masaurhi
नशे के विरुद्ध अभियान के तहत बाइक सवार युवक ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार।
।। मसौढ़ी।। पटना गया एनएच 22 पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ब्राउन शुगर को हेलमेट में छुपाकर रखा हुआ था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। सड़क मार्ग पर पुनपुन पुलिस वाहन चेकिंग में लगी थी। इस दौरान एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया। इस पर उसने बाइक की रफ्तार बढ़ाकर फरार होने का प्रयास किया। पुलिस के सशस्त्र जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा। उससे पूछताछ की गई तो उसके जवाब संतोषजनक नहीं थे। उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान उसके हेलमेट में रखा ब्राउन शुगर बरामद हुआ। उसके पास से 25100 नगद भी मिला।
बाइट कन्हैया सिंह डीएसपी २ मसौढ़ी
0
Report
ASAVNISH SINGH
FollowAug 26, 2025 11:16:07Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking - Fatehpur
फतेहपुर में अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा
6 शातिर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
आरोपियों के विरुद्ध रायबरेली समेत फतेहपुर में दर्ज हैं कई मुकदमे
आरोपियों के कब्जे से 6 बाइक बरामद
जिले के थरियांव थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाइट- बीर सिंह, सीओ, थरियांव
0
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 26, 2025 11:15:53Patna, Bihar:
पटना ब्रेकिंग
15 सितंबर से पटना मेट्रो की शुरुआत होने वाली है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं इसी बिच पटना मेट्रो का नया लुक आया सामने। ऑरेंज रंग में दिखेंगी अब बोगियां
गोलघर से लेकर महावीर मंदिर की पेंटिंग बनाई गई है।
बोगियों की छत को मधुबनी पेंटिंग से किया गया डिजाइन है।
अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन।
तैयारी अंतिम चरण में है...
visual
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowAug 26, 2025 11:15:44Keonjhar, Odisha:
ରାତି ପାହିଲେ ଗଣେଶ ପୂଜା। ଆଉ ପୂଜା ପାଇଁ କେନ୍ଦୁଝର ସହର ଚଳଚଞ୍ଚଳ। ମୃତ୍ତି କାରିଗର ଦୁଇ ପଇସା ପାଇବା ଆଶା ରେ ସହର ବିଭିନ୍ନ ସ୍ଥାନ ରେ ଗଣେଶ ମୃତ୍ତି ଙ୍କୁ ବିକ୍ରି କରୁଛନ୍ତି।
ବାଇଟ 1 2 3
0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
FollowAug 26, 2025 11:15:34Bhandara, Maharashtra:
Pravin Tandekar Bhandara
Slug - 2608_BHA_NANA_PATOLE
FILE - 3 VIDEO
१) * नाना पटोले ऑन मनोज जरांगे पाटील
Anchor :- बघा शासनाने गरीब मराठा समाजाची मस्करी केलेली आहे... हे त्यामध्ये आता स्पष्ट झालेले आहे. पण मनोज जरांगे पाटलाला माझी पण विनंती आहे की सरकार फक्त मराठा समाजाला आरक्षण द्यायचं नाही ओबीसी समाजाला सुद्धा या समाजाने फसवलेला आहे.... अजून पर्यंत मुलांच्या स्कॉलरशिप मिळाले नाहीत जसा बार्टी आहे, वगैरे ज्या काही योजना आहेत त्यामध्ये प्रत्येक समाजाच्या मुलाला त्या पद्धतीचे शैक्षणिक फायदा मिळाला नाही.... पण महायुतीमध्ये ओबीसीच्या मुला मुलींना फायदे मिळत नाही, त्याच्यासाठी निधी उपलब्ध होत नाही म्हणून मराठा समाजाच्या आरक्षणा संदर्भात जे भूमिका मनोज जरांगे पाटील मांडतात ती बरोबर आहे..... पण सरकार त्यांना फसवतोय ... पण महाजोतीमध्ये ओबीसी समाजाच्या मुला मुलींना निधी उपलब्ध केली जात नाही...
मराठा समाजाच्या आंदोलनाला आमचा पाठिंबा आहे... याला काही कोणाचा विरोध करायचा नाही. राहिला माननीय कोर्टाने त्यांच्या या आंदोलनाला परवानगी नाकारली असेल तर आता सरकार सातत्याने लोकांची फसगत करते त्यामुळे माननीय कोर्टाने काय निर्णय दिला ते मला माहित नाही .... ही सरकारच्या फसवगिरीमुळे या पद्धतीमुळे या आंदोलनाला तीव्र धार निर्माण होत आहे.... कायदा सुव्यवस्थेचा प्रश्न निर्माण होत आहे... या निमित्ताने माननीय कोर्टाने हा निर्णय घेतला असेल त्याची मला माहिती नाही पण राज्यामध्ये लोकांमध्ये आक्रोश आहे.... आणि सरकारच्या विरोधात आहे परवा एक सरोदे नावाच्या शेतकऱ्यांनी अहिल्यानगर जिल्ह्यातील नेवासा तालुक्यातील त्यांनी जे आत्महत्या केली त्यांनी आत्महत्या मध्ये डायरेक्ट सांगितले की मुख्यमंत्री फडणवीस यांनी आम्हाला फसविला आहे.... एकदा नाही तर दोनदा मुख्यमंत्री झाले पण त्यांनी जे घोषणा केली त्याचे त्यांनी ते पालन केले नाही .... आणि त्यांच्यामुळे आर्थिक संकटामुळे मला जिवंतपणे न्याय मिळेल नाही तरी मला मेल्यानंतर न्याय मिळेल अशा भावनात्मक भूमिका मांडून त्या शेतकऱ्याने आत्महत्या केली आहे... आपण पाहतो प्रत्येक स्तराच्या लोकांमध्ये या सरकारच्या विरोधात आक्रोश आहे. सरकारने ही भूमिका घेऊन जावी आणि लोकांना न्याय द्यावा अशी भूमिका आमची आहे
२) - नाना पटोले ऑन उपराष्ट्रपती
Anchor :- उपराष्ट्रपती पदावर असलेल्या व्यक्ती त्यांनी एकाएकी राजीनामा देणे आणि ते गुप्त अवस्थेत जाणार हे खऱ्या अर्थाने शॉकिंग आहे. देशासाठी आहे. या लोकशाही व्यवस्थेमध्ये आहे आणि त्याच्यामध्ये हा प्रश्न देशाच्या जनतेसमोर पडलेला आहे. आणि म्हणून हा प्रश्न प्रामुख्याने उपस्थित करतात. तत्कालीन उपराष्ट्रपती कुठे आहेत कोणत्या अवस्थेत आहेत सरकारने त्यांना कुठे लपवले तर नाही असे प्रश्न स्वाभाविकच आहे आणि त्याच्यामुळे सर्व प्रश्न निर्माण झाले आहेत
३) नाना पटोले ऑन भंडारा पालकमंत्री
पालकमंत्री संदर्भात राज्यकर्त्यांना जे काही सोयीचे वाटते त्याप्रमाणे केलं असेल त्यामुळे मला त्याच्यामध्ये जायचं नाहीये... पण जिल्हाधिकारी यांच्या बदल्या या दर सहा महिन्यांमध्ये सात महिन्यांमध्ये झाल्यात त्याच्यामध्ये जिल्ह्यातल्या प्रशासनाच्या बाबत जिल्हाच्या विकासाच्या बाबत स्वाभाविक प्रश्न निर्माण होतात कारण की नवीन व्यक्ती असतात जिल्हाधिकारी त्यांना काही दिवस जिल्ह्यातील स्थिती समजायला वेळ लागतो. आणि ते समजून मग त्यांना पुढे जावे लागते असं सहा महिने आणि सात महिन्यांनी जिल्हाधिकाच्या बदल्या झाल्या तर जिल्ह्याच्या सगळ्या व्यवस्थेवर याचा परिणाम होतो. शासनाने मिनिमम तीन वर्ष तरी एकाद्या जिल्ह्यामध्ये जिल्हाधिकारी पद ठेवली पाहिजे त्या व्यक्तीला ठेवलं पाहिजे जे कामाचे नसतील जर लोकांच्या तक्रारी असतील अशा वेळेस त्यांना बदललं पाहिजे.... पण मागच्या जिल्हाधिकारी कोलते होते त्यांच्याबद्दल कुठल्याही तक्रारी नसताना शासनाने का बदलवलं आणि कशाला टीएडीए मध्ये एकीकडे शेतकऱ्यांना देण्याकरिता पैसे नाही विकासाला पैसे देणे बेरोजगारांच्या साठी यांच्याजवळ पैसे नाही आणि मग कर्मचाऱ्यांच्या बदल्या या लेवलच्या अधिकाऱ्यांच्या बदल्या सातत्याने करत राहायच्या आणि त्यांना त्यांच्यावर टीएडीए खर्च करायच्या जनतेच्या पैशाची उधार पट्टी करायची हे बरोबर नाही.....
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 26, 2025 11:15:13Forest Block, :
Ground Zero Report on Red alert in JK's Bhaderwah after Rivers cross danger mark
Slug-2608ZS_BHD_RED_ALERT_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Bhaderwah
VO:A red alert has been issued in Jammu and Kashmir’s Bhaderwah subdivision after multiple rivers and nallahs, including the Neeru River, Halian, Haloon, and Puneja Nallahs, crossed the danger mark, triggering a severe flood threat in the region.
In a devastating turn of events, relentless rains have wreaked havoc across Bhaderwah, claiming one life.
Beside in District Doda, 4 lives has been lost so far, two people were killed when their house collapsed due to continuous rainfall, while two others were swept away by flash floods.
Authorities have launched urgent rescue and relief operations. Over two dozen families living near the swollen water bodies have been evacuated to safer locations, including community halls and government schools.
ADC Bhaderwah, Sunil Kumar Bhutiyal, confirmed that several houses have been damaged and appealed to the public to strictly adhere to the advisory. He urged residents not to venture near any water bodies, as rivers are flowing well beyond the danger mark.
The district administration has issued a strict advisory, warning people to stay away from rivers, streams, and flood-prone areas. With the situation rapidly evolving, all departments have been put on high alert.
As Bhaderwah battles nature’s fury, the administration is working round the clock to minimize loss of life and property. Locals are urged to remain indoors and cooperate fully with emergency services.
Several properties have been damaged, sparking urgent rescue and relief operations.
Feed.
Shots
Bytes.
1. Manish, Local.
2. Sanjay, Local.
3. Sunil Bhutiyal, ADC Bhaderwah.
4. Walk Through Raja Rehber Jamal.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report

Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर। छात्रसंघ चुनाव की बहाली और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए वोट चोरी के आरोपों के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने आज मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की और झड़प भी हुई।
इस आंदोलन में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, राष्ट्रीय महासचिव अंकुश भटनागर, प्रदेश प्रभारी रवि दांगी, मंदसौर विधायक विपिन जैन, नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे।
2
Report
MSManish Sharma
FollowAug 26, 2025 11:06:55Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर....: टप्पल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किसानों व निवेशकों से फ्रॉड करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, ₹60 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क
वीओ.....अलीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के खेल का पर्दाफाश किया है। टप्पल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, स्थानीय किसानों और निवेशकों से करोड़ों की ठगी का आरोप है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने फर्जीवाड़े से ₹60 करोड़ 89 लाख 49 हजार 195 की संपत्ति अर्जित की थी। अब पुलिस ने इस अवैध संपत्ति को कुर्क कर लिया है। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
*बाइट:-अमृत जैन SPRA अलीगढ*
4
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 26, 2025 11:06:49Sambhal, Uttar Pradesh:
ये क्राइम बुलेटिन के लिये है
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 26/8/2025
संभल । चंदौसी थाना क्षेत्र के कैथल गांव में 10 वीं के छात्र और 1 अज्ञात शख्स का गर्दन कटा शव मिलने से मचा हड़कंप ।
शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची , मृतक छात्र की शिनाख्त , रात से लापता था मृतक छात्र ।
कूड़े से अटे नाले में पड़ा मिला गर्दन कटा अज्ञात व्यक्ति का शव ।
एस पी कृष्ण विश्नोई ,ASP राजेश श्रीवास्तव अनुज चौधरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे ।
मामले की जानकारी के बाद दोनों शव को पोस्ट मार्टम जांच को भेजे जाने के बाद मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ।
चंदौसी कोतवाली इलाके के कैथल गांव के समीप का मामला ।
बाइट , कृष्ण विश्नोई SP संभल
बाइट ..अनुज चौधरी ASP
बाइट ..मृतक छात्र की परिजन
3
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 26, 2025 11:06:39Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG-26 08JALG CM MAN FRAUD ATAK
Assigned by -
Date-26 -08-25
File _VDO4 Photo
Byte -1
जळगाव ब्रेक
माजी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांचा स्वीय सहायक असल्याचे सांगून तब्बल १८ जणांची ५५ लाख ६० हजार रुपयात फसवणूक केल्याप्रकरणी जळगाव आर्थिक गुन्हे शाखेत गुन्हा दाखल आहे.
या फसवणूक केल्याप्रकरणात मुख्य आरोपी असलेल्या हितेश रमेश संघवी आर्थिक गुन्हे शाखेच्या पथकाने मुंबईतून अटक केली आहे, त्याला पाच दिवसांची पोलिस कोठडी सुनावण्यात आली आहे
यापूर्वीच हितेश संघवी याची पत्नी अर्पिता संघवी सुद्धा पोलिसांनी अटक केली असून ती न्यायालयीन कोठडीत आहे
एकनाथ शिंदे यांचा स्वीय सहायक असल्याचे सांगत हितेश संघवी व त्याची पत्नी अर्पिता संघवी या दोघांनी नोकरी लावून देण्यासह वेगवेगळ्या बहाण्याने तब्बल 18 जणांची 55 लाखात फसवणूक केली आहे
हितेश संघवी याच्यावर यापूर्वी देखील मुंबईत फसवणुकीचा गुन्हा दाखल असल्याची माहिती पोलिसांच्या तपासात समोर आली आहे.
वेगवेगळ्या क्रमांकाचे सिम कार्ड वापरून फसवणूक केल्याचा समोर आल्यानंतर पोलिसांनी सिमकार्ड सुद्धा हस्तगत केले आहेत...
पोलिसांच्या तपासात इतरही काही व्यक्तींची या दांपत्याने फसवणूक केली आहे का याबद्दलची माहिती समोर येण्याची शक्यता आहे
बाईट _डॉ महेश्वर रेड्डी, (पोलिस अधीक्षक)..
3
Report
JSJitendra Soni
FollowAug 26, 2025 11:06:35Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- उरई हाईवे पर कार-ऑटो भीषण टक्कर, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी
प्लेस-जालौन यूपी
डेट-26-08-2025
एंकर
जालौन कोतवाली क्षेत्र में उरई स्टेट हाईवे पर मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा अकोढ़ी गांव के पास हुआ, जहाँ एक तेज़ रफ़्तार कार और एक ऑटो रिक्शा आमने-सामने भिड़ गई। इस दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियोंके अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब अचानक ऑटो चालक ने बिना कोई संकेत दिए हाईवे पर गाड़ी मोड़ दी। ठीक उसी समय उरई की ओर से आ रही एक तेज़ रफ़्तार कार सीधे ऑटो से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ऑटो में सवार सभी यात्री घायल हो गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों का लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की व्यवस्था कर अस्पताल तक पहुंचाने में सहयोग किया।
वहीं, कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि ऑटो चालक द्वारा बिना संकेत दिए अचानक गाड़ी मोड़ना और कार की ओवरस्पीडिंग इस हादसे का प्रमुख कारण रही।
बाइट:- घायल ऑटो सवार
बाइट:- घायल कार चालक
2
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 26, 2025 11:06:08Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:--- धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के नेरो पंचायत में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मिट्टी का घर अचानक धंस गया। इस हादसे में घर में खाना बना रही 40 वर्षीय बिसनी देवी की मलबे में दबकर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग व परिजन आनन-फानन में उन्हें गंभीर हालत में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका अपने पीछे 15 वर्षीय बेटे को छोड़ गई हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों के अनुसार बिसनी देवी लंबे समय से पक्के मकान की आस लगाए हुए थीं। उन्होंने अबुवा आवास योजना के तहत आवेदन भी किया था, लेकिन अभी तक उन्हें लाभ नहीं मिल पाया था। मजबूरी में वे मिट्टी के पुराने घर में ही रह रही थीं, जो अंततः उनके लिए मौत का कारण बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही नेरो पंचायत के मुखिया उमेश महतो मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। मृतका के पति मदन महतो ने बताए की मेरी पत्नी चावल पका रही थी। मैं नहाने गया था। जब लौटा तो देखा पूरा घर गिर चुका था और वह मलबे में दब गई थी। बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन बचा नहीं सके। उन्होंने आगे कहा कि कई वर्षों से उन्होंने अबुवा आवास योजना के तहत आवेदन किया है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर पक्का मकान मिल जाता, तो आज मेरी पत्नी जिंदा होती। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में मिट्टी के घरों के धंसने की आशंका बनी रहती है, ऐसे में प्रशासन को जरूरतमंद परिवारों को शीघ्र आवास मुहैया कराना चाहिए।
बाइट:--- मृतका के पति मदन महतो
बाइट :--- उमेश महतो मुखिया
2
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 26, 2025 11:06:01Ujjain, Madhya Pradesh:
84 महादेव में से 61वें पटनी बाजार स्थित श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पर हरतालिका तीज पर्व के अवसर पर दर्शन का क्रम शुरू हो गया है। सोमवार रात 11 बजे पंचामृत पूजन के बाद श्रद्धालुओं के लिए द्वार खोले गए। अब यह क्रम आज रात 12 बजे तक चलेगा।
इस दौरान नगर सहित देश और प्रदेश से बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां दर्शन, पूजन एवं कथा श्रवण के लिए मंदिर पहुंच रही हैं। शासकीय पुजारी पं. प्रवीण पंड्या ने बताया कि हिंदू मान्यता के अनुसार भाद्र माह की शुक्ल पक्ष की हस्त नक्षत्र युक्त तृतीया तिथि में महिलाएं निराहार व निर्जल रहकर सौभाग्य की कामना करती हैं, वहीं युवतियां शिव जैसे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं।
कथा के अनुसार आयुष्मती पार्वती ने शिव को पाने के लिए कठोर व्रत और तपस्या की थी, जिससे प्रसन्न होकर महादेव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया। तभी से यह परंपरा निरंतर निभाई जा रही है।
पर्व को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और मंडल संयोजक सहित सदस्यों ने प्रशासन से पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर, धूप से बचाव हेतु शामियाना, समुचित साफ-सफाई, दवाई छिड़काव, महिला पुलिस बल की तैनाती और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने की मांग की थी। साथ ही गोपाल मंदिर से पटनी बाजार मार्ग पर चौपहिया वाहन प्रतिबंधित करने और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की अपील की गई है।
बाइट - पुजारी एवं महिला श्रद्धालु
0
Report