Back
बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले युवक को मिला 17 हजार का चालान!
Jhansi, Uttar Pradesh
एंकर-झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा रोड पर हाथ छोड़कर बेख़ौफ अंदाज में बगैर हेलमेट के बाइक दौड़ा रहे एक युवक का किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में युवक की बेख़ौफी और लापरवाही साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। युवक ने सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन किया था, जिसके लिए उसे 17 हजार का चालान काट कर सजा दी गई।
वी/ओ.1-वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर स्टंट करने वाले युवक को पकड़ा और कार्रवाई करते हुए उसकी बाइक सीज कर दी। पुलिस ने युवक पर 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और उसे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की हिदायत दी। युवक ने न केवल सड़क पर स्टंट किया, बल्कि उसने हेलमेट भी नहीं पहना था। जबकि हेलमेट पहनना अनिवार्य है। पुलिस ने कहा कि सड़क पर स्टंट करना न केवल खतरनाक है, बल्कि यह दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल सकता है। इसलिए सभी से अनुरोध है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और सड़क पर सावधानी से चलें।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement