Back
विधवा महिला ने कलेक्टर कार्यालय तक लोटकर मांगा न्याय!
Neemuch, Madhya Pradesh
नीमच। नीमच जिले की जनसुनवाई तब सुर्खियों में आ गई, जब एक विधवा महिला नानीबाई बलाई न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय तक लोटते हुए पहुंचीं। मडावदा गांव की निवासी नानीबाई ने सरपंच पर उनकी पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराने का गंभीर आरोप लगाया है।
महिला ने बताया कि उन्होंने कई बार तहसील, जनपद और पंचायत स्तर पर शिकायत की, लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। थक-हारकर मंगलवार को उन्होंने नीमच कलेक्टर की जनसुनवाई में अनोखे तरीके से पहुंचकर अपना विरोध जताया। महिला की ऐसी हालत देखकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तहसीलदार तुरंत मौके पर पहुंचे और महिला को समझाकर लोटने से रोका।
इसके बाद नानीबाई को जनसुनवाई कक्ष में ले जाया गया, जहाँ अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड ने स्वयं उनकी बात सुनी। महिला ने बताया कि सरपंच द्वारा उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर वहाँ डोम बनाया जा रहा है, और उन्हें डराने-धमकाने के आरोप भी लगाए।
अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जावद एसडीएम को निर्देश दिए कि तहसीलदार और जनपद सीईओ को तत्काल मौके पर भेजकर निष्पक्ष जांच करवाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है की पूर्व में इस तरह के कई घटनाक्रम सामने आते रहे है, जिसमे सिस्टम से थक हार कर लोग न्याय के लिए इस तरह का तरीका अपनाते रहे।
BITE 01 नानी बाई, बलाई फरियादी
BITE 02 लक्ष्मी गामड़, अपर कलेक्टर नीमच
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement