Back
घाटशीला में गैस रिसाव: क्या है प्रशासन की तैयारी?
Ghatshila, Jharkhand
LOCATION:- GHATSHILA
REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH
एंकर वीओ:-
घाटशीला में पश्चिम बंगाल,ओड़िसा और झारखंड की त्रिवेणी संगम पर बसे बहरागोड़ा में बहरागोड़ा से ओड़िसा जाने वाले एनएच 49 पर प्रोपेन गैस टैंकर रिसाव पिछले 12 घंटे से निकल रहा है।
बहरागोड़ा के बेला और शासन गांव के बीच एनएच 49 पर रेस्क्यू चलाया जा रहा है।
गैस रिसाव की घटना के बाद एहतियातन क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया गया है।
डीसी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम कैम्प किये हुए है। इसको लेकर ओड़िसा के बालेस्वर, कोलकाता,और झारखंड के गैस एक्सपर्ट दिन में दोपहर बाद पहुंच गई और मौका मुआयना कर के किसी नतीजे पर नही पहुंच पाई।
जिसके बाद ओड़िसा के भद्रक से एक और टीम को बुलाई गई है,साथ ही पाराद्वीप से एक खाली गैस टेंकर को भी मंगाया गया है जिसमे इस गैस को ट्रांसफर करने की कवायद देर शाम शुरू हुई है।
इधर इसको लेकर रेस्क्यू चलाने के लिए के डएनडीआरएफ की एक टीम लाव लश्कर के साथ रांची से बहरागोड़ा पहुंची है।
एनडीआरएफ की टीम आवश्यक उपकरण के साथ टैंकर के पास पहुंची है और टैंकर को खाली करने में जुटी है।घटना को लेकर प्रशासन के अधिकारी के द्वारा किसी तरह की जानकारी देने से इनकार कर रही है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस रेस्क्यू में कई घंटे और लग सकता है।
एनएच को ब्लॉक करने से कोलकाता ,रांची-जमशेदपुर और ओड़िसा से आने वाली वाहनों की लंबी लंबी कतार कई किलोमीटर तक लगी हुई है।
बहरहाल घटना को लेकर लोगों में अभी भी दहशत का माहौल कायम है।
घटनास्थल से वाकथ्रू..... रणधीर कुमार सिंह,
रिपोर्ट:-
रणधीर कुमार सिंह,
संवाददाता घाटशीला।
9939232111
9534338111
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement