Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508
नीरज कुमार ने तेजस्वी पर दागदार चेहरा कहा, तंज कस दिया
NKNished Kumar
Sept 28, 2025 08:49:48
Patna, Bihar
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के प्रेस वार्ता के बाद तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी जी अपना चेहरा देखा है दागदार है. 420 का आरोप है आईआरसीटीसी घोटाले के खुद अभियुक्त हैं. पिता चारा घोटाला में सजायप्ता है. नौकरी के बदले जमीन मौल जैसे दर्जनों केस लालू परिवार के पहचान है. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री कार्यकाल के पहले भी कोई माई के लाल पैदा नहीं लिया जो उस व्यक्तित्व पर भ्रष्टाचार का एक खरोच का भी दाग लगा सके. उन्होंने बिहार को न्याय के विकास की अवधारणा के साथ जोड़ा. तेजस्वी जी अगर धृतराष्ट्र कहना है तो इसके साक्षात उदाहरण आपके पिता लालू यादव है. उन्होंने अपने भ्रष्ट मंत्रियों अफसर और परिवार के सदस्यों पर किए गए घोटाला पर पर्दा डाला. तेजस्वी यादव पिता लालू यादव हाजिर हो इस राजनीति की परंपरा के हैं. नकलची सरकार खाने वाले तेजस्वी नकलची तो आप हैं पिता के भ्रष्टाचार के रियासत आप बना रहे हैं. जनता सब जानती है लालू और तेजस्वी का मतलब है भ्रष्टाचार गुंडाराज बाइट : नीरज कुमार, एमएलसी, JDU
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSohan Pramanik
Sept 28, 2025 10:32:39
Pakur, Jharkhand:सलग - जेएमएम / 28 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा के झामुमो विधायक सह केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू हिरणपुर पहुंचे...जहां उन्होंने दुर्गापूजा पंडाल का भ्रमण किया...इस दौरान विधायक हेमलाल मुर्मू ने सार्वजनिक दुर्गापूजा डाक बंगला परिसर स्थित पूजा पंडाल का भ्रमण किया और वहां के विधि व्यवस्था से अवगत हुए...हेमलाल मुर्मू पूजा पंडाल पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया...इस दौरान जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे...पूजा समितियो के द्वारा विधायक का भविष्य स्वागत किया गया...विधायक हेमलाल मुर्मू मां दुर्गा की दर्शन की और मां से आशीर्वाद लिया ओर सुख समृद्धि की कामना किया...वहीं सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से की गई व्यवस्था की विधायक ने सराहना की... मौक़े पर विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि दुर्गा पूजा सच्चाई की जीत की पूजा है सभी लोग को अपने मन से गंदी विचारो को बाहर निकाल दे वहीं सच्ची जीत है...उन्होंने कहा कि हिरणपुर में सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण माहौल में सभी त्योहारों को मानते हैं... बाइट -1-हेमलाल मुर्मू, जेएमएम विधायक, लिट्टीपाड़ा विधानसभा
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 28, 2025 10:32:18
Hajipur, Bihar:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली को दिया 744 करोड़ 85 लाख रूपये की सौगात 331विकासात्मक योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास और उद्घाटन2809ZBJ_HAJI_CM_R1 वैशाली जिला अंतर्गत 744 करोड़ 85 लाख की लागत से 331 विकासात्मक योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास जिसके तहत 129 करोड़ की लागत से हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम निर्माण कार्य,43 करोड़ 20 लाख की लागत से वाया नदी की उड़ाही का कार्य,44 करोड़ 50 लाख की लागत से सदर अस्पताल परिसर में 100 शैय्या के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के अलावा 181 करोड़ 78 लाख की लागत से ऊर्जा विभाग की चार योजनाओं सहित 27 करोड़ 14 लाख की लागत से लालगंज रेपुरा-सराय रोड 12.95 किमी का चौड़ीकरण कार्य और 19 करोड़ 51 लाख की लागत से गोटौल-सोंधों-मथनामल रोड का चौड़ीकरण साथ ही 14 करोड़ 82 लाख की लागत से पनसडिया लोहा पुल भारत चौक- सिक्स लेन गंगा ब्रिज पहुंच पथ 4.20 किमी और 122 करोड़ 14 लाख की लागत से भवन, पुस्तकालय, खेल मैदान के निर्माण व सड़क सहित अन्य 110 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास किया इसके अलावे सीएम 40 करोड़ 43 लाख की लागत से कृषि बाजार समिति के पुनर्विकास,15 करोड़ 10 लाख की लागत से हाजीपुर में बालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के साथ ही 13 करोड़ 90 लाख की लागत से 132/33 केवी ग्रिड उपकेन्द्र हाजीपुर का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण और 215 करोड़ 17 लाख की लागत से 220/132 केवी ग्रिड उपकेन्द्र, हाजीपुर में 01 अदद 200 एमवीए के ट्रांसफार्मर के अलावा 78 करोड़ 69 लाख की लागत से भवन, स्वास्थ्य केंद्र, खेल मैदान व सड़क सहित अन्य 210 विकासात्मक योजनाओं का उदघाटन किया.
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 28, 2025 10:31:42
Pakur, Jharkhand:सलग - पूजा / 28 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड के तारापुर गाँव में श्रीश्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई...पूरे आयोजन में आदिवासी संस्कृति की झलक भी देखने को मिली... आदिवासी समाज के युवक-युवतियों ने दसाई दोन नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को और भी भक्तिमय व सांस्कृतिक रंगों से भर दिया...इस शोभायात्रा में गाँव की 108 कुमारी कन्याओं ने कलश उठाकर परिक्रमा की...हजारों की संख्या में जुटे ग्रामीण, महिलाएँ और बच्चे उत्साह के साथ शामिल हुए...शोभायात्रा का आरंभ तारापुर शिव मंदिर परिसर से हुआ, जो पूरे गाँव की परिक्रमा करते हुए छठ पोखर तक पहुँचा...यहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरण की विधि सम्पन्न कर कलश वापस पूजा स्थल पर लाए गए और विद्वान पंडितों की अगुवाई में पवित्र कलश की स्थापना की गई...पूरे आयोजन में आदिवासी संस्कृति की झलक भी देखने को मिली...आदिवासी समाज के युवक-युवतियों ने दसाई दोन नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को और भी भक्तिमय व सांस्कृतिक रंगों से भर दिया... समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर मंडल ने बताया कि इस पूजा की शुरुआत बीते वर्ष 2024 से की गई थी...तब से ग्रामीणों के सहयोग से हर साल भव्य आयोजन किया जा रहा है.... बाइट-1-भानु प्रताप साहा, उपाध्यक्ष,सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 28, 2025 10:31:25
Chittorgarh, Rajasthan:#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ - एंकर – चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे में अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर लाखों के आभूषण और नगदी चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार ऊंकार नगर निवासी जमील मोहम्मद का परिवार रिश्तेदारी में गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने मकान के मेन गेट और अंदर के कमरों व आलमारियों के ताले तोड़कर करीब 70 हजार रुपये नगद, पाँच सोने की अंगूठियां, तीन तोले का हार, चार सोने के कड़े, एक जोड़ी सोने की बालियां, बारह जोड़ी चांदी की पायजेब, अठारह चांदी की बिछिया और 12 लेडीज कपड़े चोरी कर लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। बाईट - शोयब ........ गृहस्वामी पुत्र
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 28, 2025 10:31:14
Alwar, Rajasthan:एंकर,विजुअल,बाइट अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात एक बड़ी वारदात टल गई. स्कीम नंबर-1 स्थित मकान नंबर 282 पर रहने वाले एलआईसी एजेंट विनोद कुमार शर्मा के घर में चार युवक चोरी के इरादे से घुस गए. घटना करीब रात 1:30 बजे की है. आरोपियों ने गेट का जालीदार दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया.तभी घरवाले जाग गए. नीचे विनोद अपने पिताजी के पास सो रहे थे. जबकि उनकी पत्नी और बेटी ऊपर सो रही थीं. शोर सुनते ही परिवार सतर्क हो गया. परिजनों की जागरूकता और हिम्मत के चलते चोर छत कूदकर भागने लगे. आसपास के लोग भी शोर सुनकर मौके पर पहुंच गए. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने मौके से भाग रहे चार में से दो युवकों को दबोच लिया. जबकि बाकी फरार हो गए. विनोद कुमार शर्मा ने आशंका जताई कि आरोपी किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है. जागरूकता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. बाईट___विनोद कुमार शर्मा..,पीड़ित व्यक्ति
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 28, 2025 10:30:46
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना : बिना सूचना के स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध व्यापारीयो और कंपनी कर्मचारियों मे हुए बहस नागौरी गेट के बाहर दुकानो पर लगाया जा रहा था स्मार्ट मीटर पुराने मीटर वापस लगाने की बात पर वही सहमति एंकर - डीडवाना शहर के नागोरी गेट के बाहर स्मार्ट मीटर के मामले को लेकर हंगामा हो गया,करीब दो घंटे तक स्मार्ट मीटर को लेकर विवाद चलता रहा फिर वापस पुराना मीटर लगाने की बात पर मामला शांत हुआ, जानकारी अनुसार रविवार का दिन होने के कारण ज्यादातर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहते हैं,व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने के कारण स्मार्ट मीटर दुकानों के बाहर लगाए जा रहे थे,जैसे ही दुकानदारों को पता चला कि उनकी दुकानों के बाहर बिना सूचना के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, तो सभी व्यापारी वर्ग एकत्रित हो गए, स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध जताने लगे कंपनी के द्वारा पुराने मीटर को तोड़कर न्याय स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा था,जिसकी सूचना मिलते ही व्यापारी एकत्रित हो गए,ओर जमकर स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया विरोध के चलते कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियों ने वापस पुराना मीटर ही लगाने की बात पर सहमति बनी स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि आज छुट्टी का दिन देखकर कंपनी वाले जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं,किसी को भी कोई सूचना नहीं दी गई है जबरदस्ती चुपचाप स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं,जिसको लेकर विरोध जताया गया है,वही मामले को लेकर दोनों पक्ष थाने में भी गए हैं,अपनी बात रखी है,कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि हमें टेंडर मिला हुआ है, सब जगह स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश भी हमारे पास है, वह आदेश भी कंपनी के कर्मचारियों ने दिखाएं हैं,इसके बावजूद विरोध चल रहा है,विरोध को देखते हुए वापस पुराना मीटर लगाने की बात पर सहमति बनी है,
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Sept 28, 2025 10:30:26
Buxar, Bihar:एंकर – बक्सर को सनातन धरोहर के रूप में विकसित करने की मांग तेज़ हो गई है। विश्वामित्र सेना ने सरकार से बक्सर को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग की है। विश्वामित्र सेना के संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि बक्सर की ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान देशभर में है। यहां की धरती महर्षि विश्वामित्र, भगवान राम और कई ऋषि-मुनियों की तपोभूमि रही है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि बक्सर को अयोध्या, विन्दावन और काशी की तर्ज पर धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करे। उन्होंने कहा कि बक्सर में विश्वामित्र कॉरिडोर का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने सरकार से बावन भगवान की प्रतिमा को सेंटर जेल परिसर से हटाकर किसी सार्वजनिक स्थल पर स्थापित करे ताकि श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें। जिससे धार्मिक पर्यटकों को सुविधा मिले और यहां की आध्यात्मिक विरासत को बढ़ावा मिलेगी। बाइट राजकुमार चौबे संयोजक विश्वामित्र सेना बक्सर
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 28, 2025 10:30:14
Dholpur, Rajasthan:वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश अवैध हथियार सहित गिरफ्तार , कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर किया जब्त सरमथुरा , धौलपुर आँगई थाना पुलिस ने वारदात की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर जब्त किया है। आँगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र में रमेश की घेर के पास एक बदमाश अवैध हथियारों के साथ किसी संगीन वारदात की फिराक में घूम रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध हथियार सहित आरोपी बदमाश अनुज मीना निवासी चौधरीपुरा थाना आँगई को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध कट्टा 315 बोर जब्त किया हैं। आँगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार आरोपी से अवैध हथियार के बारे में पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है।कार्रवाई के दौरान आँगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 10:27:00
2
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 28, 2025 10:18:25
Alwar, Rajasthan:एंकर,विजुअल,बाइट अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झगड़ा हो गया. आरोप है कि हमलावरों ने युवक को घर के अंदर ले जाकर बेरहमी से पीटा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में घायल भागचंद सैनी को पहले परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल के परिजन राजेश सैनी ने बताया कि बाबूलाल, मनीष, रामनाथ सैनी, जीतू सैनी, राजेंद्र सैनी और विजय सैनी ने घायल पर हमला किया. इस मामले में जब पुलिस से बात की गई. तो मालाखेड़ा थाने के अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन की डोल को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते झगड़ा हुआ है. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. और उसका उपचार निजी अस्पताल में जारी है. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. बाईट__राजेश सैनी,. घायल के परिजन
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top