Back
राजबाग पुलिया की दुर्दशा: एक साल से लोग परेशान!
ASArvind Singh
FollowJul 10, 2025 03:02:31
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्लग-छतिग्रस्त पुलिया से लोगो को हो रही है खासा परेशानी-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 10 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर में लटिया नाले पर बनी राजबाग पुलिया टूटने से स्थानीय लोगो को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । पुलिया टूटने से बारिश के दौरान लटिया नाले में पानी का तेज बहाव आने पर नाले के उस पार रहने वाले लोग रोजमर्रा के काम भी नही कर पाते बारिश रुकने ओर नाले का बहाव कम होने का इंतजार करने को मजबूर रहते है ,बड़ी बात यह है कि राजबाग पुलिया को टूटे हुवे एक साल हो गया है । बावजूद आज तक इस टूटी पुलिया की तरफ किसी का ध्यान नही गया ,जिसका खामियाजा यहाँ रहने वाले लोगो को उठाना पड़ रहा है । पेस है सवाई माधोपुर से एक खास रिपोर्ट
वीओ-1-सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर में लटिया नाले पर बनी हुई राजबाग पुलिया विगत एक वर्ष से टूटी हुई है । लेकिन एक वर्ष बाद भी ना तो टूटी हुई राजबाग पुलिया की तरफ प्रशासन का कोई ध्यान गया और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ,जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है , राजबाग पुलिया बड़ा राजबाग क्षेत्र को पुराने शहर से जोड़ने वाला एक मात्र मार्ग है । लेकिन राजबाग पुलिया विगत एक साल से टूटी हुई है जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है ,पुलिया के दूसरी तरफ बड़ा राजबाग खेल मैदान सहित बालाजी मंदिर है जहाँ प्रतिदिन पुराने शहर के सैंकड़ो लोग बालाजी दर्शनों और सुबह सवेरे मॉर्निंग वॉक के लिए जाते है लेकिन पुलिया टूटने के बाद शहर के लोगो की कहा मॉर्निंग वॉक छूट गई वही लोग बालाजी दर्शनों के लिए भी नही जा पाते है ,पुलिया टूटने के बाद सबसे बड़ी मुश्किल तो उन 20 से 25 परिवारों के लिए हो रही है जो पुलिया के उस पार बसे हुवे है ,जिनमे करीब 100 लोग शामिल है , पुलिया के टूटने के बाद पुलिया के उस पार बसे लोगो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , लोगो को सबसे ज्यादा मुश्किल वर्तमान में हो रही है , हल्की सी बारिश होने के साथ ही लटिया नाले में पहाड़ों से तेज बहाव के साथ पानी आ जाता है और नाले के उस पार बसे लोग अपने घरों में कैद होकर रह जाते है । साग सब्जी सहित रोजमर्रा के काम ने आने वाला कोई भी समान लाने के लिए पुलिया के उस पार बसे लोगो को लटिया नाले में पानी का बहाव कम होने का इंतजार करना पड़ता है ,कई बार तो दो-दो ,तीन तीन दिन तक लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते है । पुलिया टूटने से लोग बारिश के दौरान लटिया नाले का तेज बहाव पार नही कर पाते और पानी कम होने का इंतजार करने को मजबूर रहते है ।
बाईट-1-स्थानीय निवासी
बाईट-2-स्थानीय निवासी
बाईट-3-स्थानीय निवासी
वीओ-2-स्थानीय लोगो का कहना है कि राजबाग पुलिया को टूटे हुवे एक साल का समय हो गया ,लेकिन टूटी हुई इस पुलिया की आज तक किसी ने सुध नही ली ,ऐसे में पुलिया के उस पार रहने वाले लोगो को शहर में आने के किये बारिश रुकने और लटिया नाले में पानी कम होने का इंतजार करना पड़ता है ,दुपहिया और चौपहिया वाहनों की आवाजाही तो पुलिया टूटने के बाद से ही विगत एक साल से बंद है ,कुछ लोग जबरन बाईक निकालने का प्रयास करते है लेकिन उन्हें भी परेशान होना पड़ता है ,बारिश तेज होने और नाले में पानी आने और कई कई दिन तक रास्ता बंद हो जाता है ,सबसे बड़ी परेशानी नाले के उस पार रहने वाले स्कूली बच्चों को उठानी पड़ती है ,बारिश के दौरान लटिया नाले में पानी लाने पर बच्चे कई कई दिन तक स्कूल नही जा पाते । वही पुलिया के इधर के लोग ना तो बालाजी दर्शनों को जा पाते है और ना ही शहर के किसान पुलिया के उस पार अपने खेतों पर जा पाते है ,लोगों का कहना है कि उनके द्वारा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को कई मर्तबा टूटी पुलिया को बनवाने को लेकर गुहार लगाई गई , लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई । ऐसे में स्थानीय लोगो को विशेषकर बारिश के दौरान खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
बाईट-4-स्थानीय निवासी
बाईट-5-स्थानीय निवासी
बाईट-6-स्थानीय निवासी
बाईट-7-स्थानीय निवासी
वीओ-3-गौरतलब है कि पिछले साल मानसून सत्र में सवाई माधोपुर में हुई तेज मूसलाधार बारिश के दौरान लटिया नाले पर बनी राजबाग पुलिया टूट गई थी ,इस दौरान पुलिया पर खड़ी एक बस भी पानी मे बह गई थी ,वही दो तीन लोग भी बह गए थे ,उसके बाद से ही राजबाग पुलिया टूटी हुई पड़ी है ,लेकिन एक साल बाद भी इस टूटी हुई पुलिया की किसी ने सुध नही ली ,स्थानीय लोगों द्वारा ही लटिया नाले पर कुछ पाइप डालकर अस्थायी रास्ता बनाया गया था ,लेकिन विगत दिनों हुई बारिश के बाद पाइप पर डाली गई मिट्टी भी पानी मे बह गई ,ऐसे में अस्थायी रास्ता भी करीब करीब बंद सा हो गया है ,ऐसे में बारिश के दौरान लटिया नाले में पानी आने पर नाले के उस पार ओर इस पार बसे सैंकड़ो लोगो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,स्थानीय लोगो ने टूटी पड़ी राजबाग पुलिया को फिर से बनाने की मांग की है ,अब देखने वाली बात यह है कि इस टूटी हुई पुलिया की प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि कोई सुध लेते है या नही ।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement