Back
गोरखपुर में मानव तस्करी गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार!
NTNagendra Tripathi
FollowJul 13, 2025 08:05:53
Gorakhpur, Uttar Pradesh
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
Date: 13-07-2025
स्थान: गोरखपुर
स्लग: मानव तस्करी गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार.
गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस टीम के गोलियों की तड़तड़ाहट से उस समय गूंज उठी जब मानव तस्करी गिरोह के प्रमुख सरगना मोहर्रम उर्फ राहुल की पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। पिपराइच थाने की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में राहुल के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अब तक इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है और अन्य तीन की तलाश जारी है। इस गिरोह ने नौकरी का झांसा देकर एक किशोरी को राजस्थान में बेच दिया था। लड़कियों की खरीद-फरोख्त करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह का सरगना मोहर्रम उर्फ राहुल रविवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। जंगल तिनकोनिया के पास पिपराइच पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की एक गोली राहुल के दाहिने पैर में जा लगी।जिसे उपचार के बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अब तक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है, तीन अन्य की तलाश चल रही है।
पिपराइच थाने की पुलिस ने शुक्रवार को मानव तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया था। गिरोह के चंगुल से भागकर घर पहुंची 15 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। नौकरी का झांसा देकर गिरोह ने उसे राजस्थान ले जाकर 1.80 लाख रुपये में बेच दिया था। अपहरण और मानव तस्करी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरोह से जुड़े दंपती समेत चार लोगों को जेल भेजा था। महराजगंज के निचलौल, बुढ़ाडीह निवासी गिरोह के सरगना को पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया।
रविवार की भोर में उसे तिकोनिया जंगल के पास घटनास्थल की निशानदेही के लिए पुलिस ले जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान राहुल ने भागने की कोशिश की और एक दरोगा की पिस्टल छीनने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की जिसमें राहुल के दाहिने पैर में गोली लगी। जिसके बाद उसे उपचार के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, राहुल ही गिरोह का सरगना और लड़कियों की तस्करी के पूरे नेटवर्क का संचालन करता है।
बाईट: एसपी उत्तरी, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिपराइच थाना पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 506/25 के आरोपी मोहर्रम उर्फ राहुल को आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है । इस मामले में पूर्व में ही चार अभियुक्त राधा, बालचंद, सरवनपूरी व सनी सिंह हैं इनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । दरअसल ये कुछ व्यक्तियों का गिरोह है ये भोली भाली लड़कियों को महिलाओं को यहां से बहला कर ले जाते थे और राजस्थान व हरियाणा में बेच दिया करते थे गिरफ्तार अभियुक्त मोहर्रम को जब उसे स्थान पर ले जाया जा रहा था जहां ये अपहृत महिलाओं को रखते थे तो रास्ते में मोहर्रम अली द्वारा महिला पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायर किया गया जिसमें वह बाल-बाल बच गईं आत्मरक्षार्थ किए गए फायरिंग में मोहर्रम के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिसे मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement