Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ujjain456006

युवती ने होटल में युवक पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला!

ANIMESH SINGH
Jul 02, 2025 11:02:09
Ujjain, Madhya Pradesh
घिनोदा स्थित गायत्री होटल में एक युवक और युवती के मिलने की सूचना पर उपजे विवाद के बाद जब दोनों को खाचरोद पुलिस थाने लाया गया, तो युवती के बयान में गंभीर आरोप सामने आए हैं। पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि उसकी जान-पहचान साहिल पिता यूसुफ शेख, निवासी पाल्या रोड, नागदा से करीब 6-7 साल पहले एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और बातचीत शुरू हुई। दो साल पहले उज्जैन घूमने के दौरान युवक ने दोनों के साथ खींची गई कुछ तस्वीरें अपने मोबाइल में रख लीं। बयान के अनुसार, युवती के परिजनों को जब इस दोस्ती की जानकारी लगी तो उन्होंने साहिल से बातचीत बंद करने को कहा। युवती ने साहिल से संबंध तोड़ दिए, लेकिन युवक ने जहर खाने की धमकी देकर पुनः बातचीत शुरू करवा ली। युवती का आरोप है कि करीब दो महीने पहले साहिल ने जबरन उसे कार में बैठाकर घिनोदा के गायत्री होटल ले गया। होटल पहुंचने पर युवक पहले से ही रिसेप्शन पर मौजूद व्यक्ति से बातचीत कर चुका था, और बिना किसी पहचान पत्र के उन्हें कमरा उपलब्ध करा दिया गया। युवती ने बताया कि उसकी मर्जी के खिलाफ कमरे में उसके साथ गलत काम किया गया और विरोध करने पर रिसेप्शन पर बैठे व्यक्ति ने कोई मदद नहीं की। युवती का यह भी आरोप है कि साहिल ने उस समय कुछ तस्वीरें खींचीं और हाल ही में उन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर फिर से होटल बुलाया। जब युवती ने मना किया, तो युवक ने ब्लैकमेल किया और डर के कारण वह पुनः उसके साथ होटल आई। घटना के दिन युवती ने होटल के बाहर खड़े युवक से मदद मांगी, जिन्होंने उसे बचाया और साहिल सहित थाने लाए। वहां युवती ने अपने परिजनों को बुलाकर पूरी घटना बताई और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर युवक साहिल शेख के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। होटल संचालक और रिसेप्शन पर बैठे व्यक्ति की भूमिका की भी जांच की जा रही है पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यदि होटल प्रबंधन की ओर से लापरवाही या सहयोग की बात सामने आती है, तो उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement