Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Neemuch458441

नीमच में महिला का खून से लथपथ शव मिला, हत्या की आशंका!

PSPritesh Sharda
Jul 11, 2025 18:30:16
Neemuch, Madhya Pradesh
ANCHOR : नीमच। नीमच के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंबेडकर रोड स्थित बंसल चौराहा के पास एक मल्टी में उस समय सनसनी फैल गई, जब 55 वर्षीय एक महिला का शव उसके ही घर में खून से लथपथ हालत में मिला। मृतका की पहचान लीलाबाई पति गिरधारीलाल गोयल निवासी कैंट क्षेत्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला घर में अकेली थी और परिवार के अन्य सदस्य दुकान पर थे। जानकारी मिलते ही कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, क्योंकि महिला के गले और गर्दन के पीछे चोट के गंभीर निशान मिले हैं। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार शाम लगभग 8 से 9 बजे के बीच महिला के पति गिरधारीलाल जब घर लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था। भीतर प्रवेश करने पर लीलाबाई पलंग पर खून से सनी पड़ी मिलीं। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजन मनीष गोयल ने बताया कि जब परिवार के सदस्य दुकान से लौटे तो उन्होंने चाची लीलाबाई को घर में खून से लथपथ पड़ा पाया। उनकी गर्दन के पीछे से खून निकल रहा था, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच प्रारंभ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है। महिला की मौत हत्या है या कोई अन्य कारण, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा। कैंट थाना पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। बाइट: अंकित जायसवाल, एसपी नीमच
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top