Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845438

गंडक नदी का रौद्र रूप: तटबंध पर मंडरा रहा खतरा!

DHANANJAY DWIVEDI
Jul 06, 2025 16:31:58
Bettiah, Bihar
Reporter _____ dhananjay dwivedi Anchor ______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां बैरिया प्रखंड के पुजहा पटजीरवा घाट पर गंडक नदी भीषण कटाव कर रही है गंडक नदी ने रौद्र रूप धारण कर ली है चंपारण तटबंध पर खतरा मंडराने लगा है तटबंध से नदी की दूरी मात्र तीस फिट की है कटावरोधी कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है गंडक नदी के भीषण कटाव की सूचना पर बेतिया सांसद डा संजय जायसवाल विधायक के साथ कटास्थल पर पहुंचे जहां आक्रोशित ग्रामीणों सांसद विधायक को घेर लिया आक्रोशित ग्रामीणों एक के बाद एक सवालों का बौछार सांसद पर कर दिया आक्रोशित भीड़ के बीच घिरे सांसद डा संजय जयसवाल ने आक्रोशित भीड़ को शालीनता से समझा बुझा किसी तरह से शांत कराया सांसद ने ग्रामीणों से वादा किया की किसी भी सूरत में तटबंध को नहीं कटने दिया जायेगा हमने डीएम को बोल दिया है की तटबंध बचाने में जितना राशि लगे उतना लगाया जाय भीड़ से सांसद ने वादा किया नवंबर के बाद नदी में पक्का बांध का निर्माण कराया जायेगा बोल्डर पिचिंग कराया जायेगा भीड़ में घिरे सांसद पर सवालों का बौछार था महिलाओं को समझाते हुए सांसद बोले की नदी पूछ के नही बह रही है बताव त ओके आदेश दे दी होने बहे केहू के मत डेरवा व जान ना इंजीनियर भाग जाएगा तो कैसे काम होगा भीड़ से युवकों ने सवाल किया बूथ नंबर 13 पर सांसद जी बीजेपी को हमलोग 95 प्रतिशत वोट दिए है सांसद आक्रोशित लोगों से घिरे रहे लोगों की नाराजगी झेलते रहे शालीनता से जवाब दे देकर किसी तरह से आक्रोशित भीड़ को शांत कराने में सफल हो गए करावरोधी कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है सैंड बैग हाथी पांव जाली के सहारे कटाव रोकने का काम किया जा रहा है अभियंताओं की टीम तटबंध पर कैंप कर रही है सैकड़ो मजदूर दिन रात काम कर रहे है गंडक नदी विकराल रूप धारण की है जिससे ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है चंपारण तटबंध टूटने पर बैरिया ब्लाक के दर्जनों गांव जलमग्न हो जायेंगे लाखो की आबादी बर्बाद और तबाह हो जायेगी सांसद ने ग्रामीणों से कहा की हम डीएम को बोल दिए है जितना राशि लगेगा कटावरोधी कार्य में उतना लगाया जाय तटबंध को नहीं कटने दिया जाएगा हम आपलोगों से वादा करते है नवंबर में यहां बोल्डर पिचिंग कर कटाव पर पूर्णतः रोक लगा दिया जाएगा वही आमलोगों का कहना है की जो पहले कटावरोधी कार्य हुआ था उसमे लूट खसोट हुआ था अगर वह ठीक से हुआ होता तो आज यहां कटाव नही होता _________ लेकिन सवाल उठता है बाढ़ पूर्व तैयारी का पोल खुल गया है जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है हर साल बरसात में चंपारण तटबंध पर गंडक नदी का दबाव बनता है हर साल बांध टूटता है उसके बावजूद भी स्थाई निदान कटाव को रोकने के लिए नहीं किया जाता है सैकड़ो करोड़ सरकार बरसात पूर्व बाढ़ कटाव को लेकर खर्च करती है लेकिन हर साल बाढ़ कटाव का दंश आम जनता झेलती है बाइट___ डा संजय जायसवाल_सांसद,बेतिया बाइट__ग्रामीण संजय जायसवाल से सवाल जवाब
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement