Back
बहराइच में घाघरा नदी की कटान से प्रशासन की चिंता बढ़ी!
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 02, 2025 17:01:40
Bahraich, Uttar Pradesh
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
कटान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट,
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बहराइच. भारी बारिश से घाघरा नदी ने शुरू की कटान,
तटबन्धों के किनारे कटान से प्रशासन की बढ़ी चिंता,,
घाघरा नदी से लगे तकरीबन 1 किलोमीटर के दायरे में हो रही कटान से जिला प्रशासन सतर्क,
बाढ़ के दौरान जिले की 4 तहसीलें प्रतिवर्ष होती हैं प्रभावित,
बहराइच के महसी,नानपारा, कैसरगंज और मिहीपुरवा तहसील होती हैं बाढ़ से प्रभावित,
शुरू हुई तेज कटान ने प्रशासन के माथे पर खींची चिंता की लकीर,,,
कटान की सूचना पाकर मौके पर पहुंची DM व SP,,
महसी स्थित जानकीनगर गांव का किया निरीक्षण,,
टीमें बढ़ाकर कटानरोधी काम तेज़ करने के DM ने दिए निर्देश,,,
कटान पीड़ितों को भोजन व रहने की व्यवस्था कराने के DM ने दिए निर्देश,
तटबन्धों की सुरक्षा के लिये बाढ़ खण्ड के अफसरों सहित राजस्व विभाग की टीमों को दिए मौके की कड़ी निगरानी के निर्देश,
*बाइट - मोनिका रानी*
*(जिलाधिकारी बहराइच)*
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASASHISH SHRIVAS
FollowJul 12, 2025 16:08:03Raebareli, Uttar Pradesh:
बालाघाट–सिरफिरे युवक ने युवती,पिता सहित परिवार पर चाकू से किया वार,,,,,
वारासिवनी थाना अंतर्गत बुदबुदा की है यह घटना,,,,
ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टला,,,,
परिवार को वारासिवनी सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल किया रेफर,,,,
एक तरफ प्यार के चलते दिया घटना को अंजाम, सूत्र
आरोपी युवक धनेन्द्र ठाकरे सावंगी का रहने वाला बताया जा रहा है,,,
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 12, 2025 16:07:56Chittorgarh, Rajasthan:
सुपर एक्सक्लुसिव
बेमेतरा/रायपुर बिग ब्रेकिंग
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हमला.. विधायक खुशवंत साहेब गाड़ी पर ही थे सवार.. असामाजिक तत्व द्वारा हमला किए जाने की खबर.. बेमेतरा जिले के नवागढ़ में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर लौट रहे थे विधायक गुरु खुशवंत साहेब.. लौटते समय चारभांठा ढोलिया एवं भोईनाभांठा के बीच बायपास रोड पर अचानक गाड़ी पर जबरदस्त पत्थरबाज़ी की गई.. पत्थरबाजी से बाल बाल बजे खुशवंत साहेब.. मौके पर बेमेतरा की पुलिस मौजूद..
0
Share
Report
NZNaveen Zee
FollowJul 12, 2025 16:07:49Rewari, Haryana:
देहव्यापार करने और कराने वालों पर पुलिस का एक्शन,
होटल पर रेड कर दो युवतियों को किया गया काबू,
नाईवाली चौक स्थित एक होटल पर की गई थी रेड,
एंकर - रेवाड़ी पुलिस देह व्यापार करने वालों पर अब सख्त नजर आ रही है। पुलिस ने आज रेवाड़ी के नई वाली चौक स्थित एक होटल में डमी ग्राहक बनकर रेड की। रेड के दौरान पुलिस ने वहां से दो युवतियों को काबू किया और नियम अनुसार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
विओ- डीएसपी डॉ रवीन्द्र ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि व्हाट्सअप पर देहव्यापार के लिए सौदा किया जाता है, जिस सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर होटल पहुँचा , जैसे ही देह व्यापार से सबन्धित बातचीत हुई तो पुलिस ने इशारा मिलते ही रेड कर दी। पुलिस का कहना है कि आगे भी एसी कार्रवाई जारी रहेगी।
बाइट - डॉ रविंद्र, डीएसपी
0
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 12, 2025 16:07:41Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी ब्रेकिंग
दिन में रही गर्मी शाम को अचानक बदला मौसम
बदले मौसम के साथ तेज बारिश शुरू
बारिश के चलते गर्मी से मिली राहत
बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ हो रही है लगातार बारिश
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 12, 2025 16:07:33Agra, Uttar Pradesh:
आगरा बिग ब्रेकिंग....
रात में दूथ पीकर सोए दो बच्चों की संदिग्ध मौत का मामला
घटना के बाद से FSDA टीम का एक्शन जारी
मिलाव की आशंका पर टीम ने 5 हजार लीटर दूध नाले में बहाया
नष्ट कराए गए दूध की अनुमानित कीमत 1 लाख 25 हजार
त्यागी दुग्ध डेयरी, कैलारस मुरैना मप्र से आगरा विक्रय हेतु आया था दूध
संदेह के आधार पर खाद्य सचल दल ने टैंकर को था पकड़ा
पूछताछ में चालक ने टैंकर में सप्रेटा दूध होना था बताया
FSDA टीम ने टैंकर से दो दूध के नमूने जांच हेतु संग्रहित किये
भंडारित दूध थर्मोस्टेट टैंकर परिवहित न किये जाने पर हुई कार्रवाई
थाना बसई अरेला आगरा-बाह रोड ग्राम अरनौटा का मामला
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 12, 2025 16:07:26Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
SLUG : कांवड़ यात्रा में एटीएस की तैनाती
DATE : 12.07.2025
ANCHOR : मुज़फ्फरनगर श्रावण माह की पवित्र कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शनिवार को मुज़फ्फरनगर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करते हुए शहर के प्रमुख शिवचौक पर आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) के 35 जवानों की तैनाती की गई है. कांवड़ यात्रा मे ATS की दस्तक से ये यात्रा और सुरक्षित हो गयी है । दरअसल हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाने वाले करोड़ों की संख्या में शिवभक्त शिवचौक की परिक्रमा कर अपने-अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। ऐसे में कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर शिवचौक हाई सिक्योरिटी ज़ोन घोषित कर दिया और यहां ATS जवान बुलेटप्रूफ गाड़ियों के साथ मुस्तैद कर दिया है। शिवचौक पर सुरक्षा व्यवस्था में महिला RAF जवानों को भी एटीएस के साथ तैनात किया गया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने भी एटीएस और रैपिड एक्शन फोर्स के साथ कावड़ मार्ग पर पैदल फ्लैग मार्च करते हुए अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों को भी साफ चेतावनी दी कि अगर कोई अराजकता फैलाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
BYTE= संजय कुमार वर्मा (एसएसपी मुजफ्फरनगर)
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 12, 2025 16:07:20Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में हैदर ने युवती के साथ दुष्कर्म कर बनाया आपत्तिजनक वीडियो,धर्मपरिवर्तन कर निकाह के लिए किया ब्लैकमेल,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक महिला को किया गिरफ्तार
एंकर--यूपी के हरदोई में एक छात्रा के साथ जबरिया दुष्कर्म कर फोटो वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन के लिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्रा की सहेली उसे अपने घर ले गई जहां कमरे में बंद कर एक मुस्लिम युवक ने तमंचे के बल पर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो वीडियो बना लिए।आरोपी युवक और युवती ने छात्रा पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया।पीड़िता के इनकार पर आरोपी युवक और युवती ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी युवती को गिरफ्तार कर हैदर की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
Vo--मामला हरदोई जिले का है जहां कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती पिहानी आईटीआई की छात्रा है।युवती का कहना है कि कस्बा पिहानी के मोहल्ला लोहानी की रहने वाली रीना बानो भी उसके साथ पढ़ती थी इससे दोनों के बीच दोस्ती हो गई।आरोप है कि 23 दिसंबर 2024 को रीना उसे अपने घर ले गई जहां उसके घर में प्रयागराज का रहने वाला हैदर नाम का युवक जो कि कस्बे में अपनी ससुराल आया था वहां पहले से मौजूद था।रीना कमरे से बाहर निकल गई और कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी,हैदर ने तमंचे के बल पर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो वीडियो बना लिए।छात्रा के मुताबिक हैदर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है,हैदर और रीना बानो धर्म परिवर्तन कर हैदर के साथ निकाह करने का दबाव बना रहे हैं।पुलिस ने आरोपी रीना और हैदर के खिलाफ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला दर्ज किया है।पुलिस ने पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है साथ ही रीना बानो को गिरफ्तार कर लिया है और हैदर की तलाश में जुटी है।
बाइट -- अनुज मिश्रा सीओ शाहाबाद हरदोई
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 12, 2025 16:07:130
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 12, 2025 16:07:06Mirzapur, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र मीरजापुर
विजयपुर पहाड़ी पर निकला दस फिट का अजगर
स्थानीय राहगीरों को दिखा 10 फिट लंबा अजगर
राहगीरों ने वन विभाग को दी सूचना
वन विभाग ने मसक्कत से अजगर को पकड़ा
वन विभाग की टीम ने अजगर को जंगल मे छोड़ा
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 12, 2025 16:06:58Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE - 12.07.225
कावड़ सेवा शिविर के आयोजकों को नोटिस यूपी सरकार के मंत्री भी अधिकारियों से हुए नाराज
ANCHOR = उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा के दौरान उस समय एक नया मामला सुर्खियों में आ गया जब जिला प्रशासन की तरफ से दशकों से कावड़ सेवा शिविर लगा रहे आयोजकों को एक नोटिस जारी कर दिया गया... नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए इस नोटिस के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया जिस पर यूपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इस नोटिस को गैरजिम्मेदाराना बता रहे हैं । कावड़ सेवा सिविल लगाने वाले आयोजन भी मांग कर रहे हैं जिन अधिकारियों के द्वारा हमें नोटिस भेजा गया है उन पर कार्रवाई की जाए ।
VO= मुजफ्फरनगर में नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा कावड़ सेवा शिविर आयोजको को जारी किए गए इस नोटिस में लिखा गया है कि ये लोग कावड़ यात्रा के दौरान शांति भंग कर सकते हैं साथ ही साथ जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है प्रशासन की तरफ से नोटिस में लिखा गया है की कावड़ यात्रा के दौरान यह कावड़ सेवा शिविर लगाने वाले आयोजक कावड़ यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।जिसके बाद बखेड़ा खड़ा हो गया हालांकि बाद में जब भाजपा के नेता और मंत्री द्वारा इस पूरे मामले को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई तो जिला प्रशासन के द्वारा इस नोटिस को वापस लिए जाने की बात भी कहीं जा रही है मगर सवाल इस बात का है कि जो कावड़ सेवा शिविर लगाने वाले आयोजक कई दशकों से शिविर लग रहे हैं जो की भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी है उनके खिलाफ इस तरह की आशंका जाहिर करते हुए नोटिस जारी किया जाना कितना सही है अब इस नोटिस के बाद व्यापारी नेताओं, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं और शिविर आयोजको में इस बात को लेकर बेहद रोष है और वह नोटिस जारी करने के पीछे की मनसा की जांच करने की बात कहते हुए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
नोटिस नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौड़ द्वारा अजय कुमार सिंघल, जनार्दन विश्वकर्मा, शलभ गुप्ता और संजय अरोड़ा को जारी किया गया है। बरहाल इस नोटिस के विवादों पड़ जाने के बाद अब कोई भी अधिकारी इस मामले बोलने को तैयार नही है।
बाइट - कपिल देव अग्रवाल ( स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री - उत्तर प्रदेश सरकार )
बाइट - शलभ गुप्ता ( जिन्हें नोटिस मिला है )
बाइट - संजय अरोड़ा ( जिन्हें नोटिस मिला है )
0
Share
Report
SMSHARAD MAURYA
FollowJul 12, 2025 16:06:51Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर—भदोही में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जहां गुरुवार देर शाम एक पेट्रोल पंप पर स्विफ्ट कार सवार दो युवकों ने चालाकी दिखाते हुए 12,774 रुपये का गैलन में डीजल भरवाया और बिना पैसे दिए मौके से कार लेकर फरार हो गए पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के तलाश में जुट गई।
वीओ1—पूरा मामला कोइरौना थाना क्षेत्र के मा विंध्यवासिनी फ्यूल मार्ट पेट्रोल पंप का है जहां एक स्विफ्ट कार पेट्रोल पंप पर पहुंची। उसमें दो युवक सवार थे। उनमें से एक युवक कार से नीचे उतरकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से बोला कि 13 हजार रुपये का डीजल गैलनों में भरना है। जब कर्मचारी ने पहले पैसे जमा करने को कहा, तो युवक ने कहा कि भरवाने के बाद ही पैसे देगा कर्मचारी ने दो गैलनों में 12,774 रुपये का डीजल भर दिया। इसके बाद युवक ने एक गैलन को कार में रखने की बात कही और जैसे ही कर्मचारी गैलन लेकर कार की ओर गया, तभी दूसरा युवक कार स्टार्ट कर फरार हो गया। कर्मचारी कुछ समझ पाता, इससे पहले ही दोनों युवक रफू चक्कर हो गए घटना की पूरी फुटेज पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पंप मालिक जितेंद्र कुमार मिश्रा ने कोइरौना थाने में इस घटना की लिखित शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।
बाइट—रमेश पाण्डेय, पेट्रोल पंप के मालिक
0
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 12, 2025 16:06:38Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
धर्मांतरण कर हुआ निकाह, लड्डू बांटने पर हुई चर्चा, मामले ने पकड़ा तूल
एंकर :-- फर्रुखाबाद जनपद में एक समुदाय विशेष के द्वारा मस्जिद में धर्मांतरण कराकर युवती का निकाह करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जब निकाह करने वाले युवक के फूफा द्वारा गांव में लड्डू बांटे गए। गांव के युवकों द्वारा घटना की सूचना डायल 112 के साथ साथ कोतवाली पुलिस को दी गई। घटना के बाद से गांव के युवकों ने युवती को लव जिहाद से बचाने के लिए विभिन्न संगठनों से संपर्क साधा।
वीओ - कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव जहानपुर में एक लव जिहाद से जुड़े मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया। जब गांव के ही शमशेर द्वारा गांव में लड्डू बांटे गए। गांव में चर्चा है कि शमशेर के साले के पुत्र सलमान निवासी ग्वालटोली एक अन्य समुदाय की युवती को लेकर आया था और मस्जिद के मौलवी द्वारा उसका धर्मांतरण कर सलमान के साथ निकाह कराया गया है। जिसकी खुशी में लड्डू बांटे गए। लव जिहाद की जानकारी होने पर कुछ युवकों ने सूचना डायल 112 को दी। उसके बाद सूचना हल्का इंचार्ज दरोगा को भी दी। युवक उदित चौहान ने देर रात कोतवाली पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत की और वहां की वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड की। उदित ने बताया कि पहले भी कुछ मामले हुए हैं। लेकिन वह जानकारी में नहीं आ सके। लेकिन इस युवती को बचाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। जब घटना की जानकारी ग्रामीणों से की तो उन्होंने बताया कि निकाह दोपहर में कराया गया है। उसके बाद देर शाम को लड्डू बांटे गए। मामला चर्चा में आने के बाद युवती और सलमान को कहीं भेज दिया गया है।
वाइट :-- उदित सिंह चौहान, हिंदूवादी युवक
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 12, 2025 16:06:28Prayagraj, Uttar Pradesh:
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा सिर्फ पाकिस्तान का समर्थन करने की पोस्ट डालना देश के विरूद्ध अपराध नहीं,
जेल में बंद सम्भल निवासी रियाज़ की हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत मंजूर की।
एंकर --
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पाकिस्तान का समर्थन करने की सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक की जमानत मंजूर कर ली है और कहा कि यदि कोई व्यक्ति भारत या किसी विशिष्ट घटना का उल्लेख किए बिना केवल पाकिस्तान का समर्थन करता है, तो प्रथम दृष्टया यह भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत अपराध नहीं बनता है। यह धारा उन कृत्यों को दंडित करती है जो भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालते हैं। जस्टिस अरुण कुमार सिंह देशवाल ने यह टिप्पणी मई 2025 से जेल में बंद 18 वर्षीय रियाज़ को ज़मानत देते हुए की। याची पर आरोप है कि उसने इंस्ट्राग्राम पर लिखा, "चाहे जो हो जाय सपोर्ट तो बस..... पाकिस्तान का करेंगे। कोर्ट ने कहा पुलिस चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लेने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में वह जमानत पाने का हकदार हैं।
याची के वकील की तरफ से दलील दी गई कि इस पोस्ट से देश की गरिमा या संप्रभुता को कोई ठेस नहीं पहुंची है, क्योंकि इसमें न तो भारतीय ध्वज, न ही देश का नाम या कोई ऐसी तस्वीर थी, जिससे भारत का अनादर होता हो। कहा कि केवल किसी देश का समर्थन करने से, भले ही वह भारत का शत्रु ही क्यों न हो, बीएनएस की धारा 152 के प्रावधानों के अंतर्गत अपराध नहीं माना जा सकता। राज्य सरकार की ओर से विरोध करते हुए कहा गया कि इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से याची द्वारा की गई ऐसी पोस्ट अलगाववाद को बढ़ावा देती हैं।हाईकोर्ट ने इमरान प्रतापगढ़ी बनाम गुजरात राज्य में सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का भी हवाला दिया और कहा कि वाक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारे संविधान के मूलभूत आदर्शों में से एक है। हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि धारा 152 में कठोर दंड का प्रावधान है, इस लिए इसे सावधानी से लागू किया जाना चाहिए। पीठ ने कहा, धारा 152 को लागू करने से पहले उचित सावधानी और उचित मानकों को अपनाया जाना चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर बोले गए शब्द या पोस्ट भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत आते हैं, जिसकी संकीर्ण व्याख्या नहीं की जानी चाहिए, जब तक कि वह ऐसी प्रकृति का न हो जो किसी देश की संप्रभुता और अखंडता को प्रभावित करता हो या अलगाववाद को बढ़ावा देता हो।"
कोर्ट ने कहा इस प्रावधान को लागू करने के लिए मौखिक या लिखित शब्दों, संकेतों, दृश्य चित्रणों, इलेक्ट्रॉनिक संचार के माध्यम से अलगाववाद, सशस्त्र विद्रोह, विध्वंसक गतिविधियों को बढ़ावा देना या अलगाववादी गतिविधियों की भावनाओं को बढ़ावा देना या भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालना आवश्यक है। कोर्ट ने यह भी कहा कि भले ही कथित पोस्ट संभावित रूप से धारा 196 (शत्रुता को बढ़ावा देना) के दायरे में आ सकती हो, लेकिन उस अपराध के लिए भी एफआईआर दर्ज करने से पहले बीएनएस एस की धारा 173(3) के तहत प्रारंभिक जांच आवश्यक है, जो इस मामले में नहीं की गई थी। रियाज़ की आयु, आपराधिक इतिहास न होना और आरोप पत्र दाखिल होने के तथ्य को ध्यान में रखते हुए अदालत ने उसे सशर्त ज़मानत दे दी। हालांकि, रियाज़ को सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी सामग्री पोस्ट न करने का निर्देश दिया गया जिससे भारत के नागरिकों के बीच वैमनस्य पैदा हो।
बाइट -- एस ए नसीम, हाईकोर्ट के वकील
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 12, 2025 16:06:10Gorakhpur, Uttar Pradesh:
पीटीसी वॉल्क थ्रू: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी.
Date: 12- 07-2025
स्लग: अब ढाबा संचालक कांवड़ रूट पर एक साथ मांसाहारी-शाकाहारी भोजन नही बेच सकेंगे।
एंकर: गोरखपुर में कांवड़ियों के मार्ग पर वेज और नॉनवेज भोजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने अब नए नियम लागू कर दिए हैं।नई नियम के अनुसार अब ढाबों और रेस्टोरेंट को बोर्ड पर जानकारी देनी होगी कि वे क्या बेच रहे हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम लगातार भोजन की गुणवत्ता की जांच करेगी।संचालकों को ढाबे, रेस्टोरेंट या होटल के सामने बड़े बोर्ड पर इसकी सूचना दर्ज करानी होगी, ताकि कांवड़ियों को दूर से ही खाने पीने की चीजों की पूरी जानकारी मिल जाए। गोरखपुर की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम भोजन की गुणवत्ता की भी लगातार जांच करेगी। तत्काल रिपोर्ट के लिए वैन भी टीम के साथ रहेगी। विभाग ने पूरे जिले में अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू करा दी है।
Bio- शुक्रवार को गोरखपुर लखनऊ NH 28 पर स्थित चल यार ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम पहुंची। टीम के सदस्यों ने वेज और नानवेज भोजन के लिए बनाए गए नियम की जानकारी संचालक को दी। बताया कि वेज और नानवेज बनाकर बेचने की व्यवस्था सावन महीने में नहीं चलेगी। सावन महीने में कावड़ियों के लिए बिना लहसुन प्याज के शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाने की व्यवस्था गोरखपुर के दर्जनों ढाबों पर की गई है। ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालक भी सरकार की गाइडलाइन का अक्षर सा पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बाईट: गोरखपुर/लखनऊ बाई पास रोड NH28 पर स्थित चल यार फैमिली ढाबा के संचालक आनन्द शुक्ला ने जी मीडिया से बात करते हुए बताया कि कांवरियों के लिए विशेष रूप से शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाने के लिए एक स्पेशल भंडारी की भी व्यवस्था की गई है और हर हाल में कांवरियों की खाने पीने की चीजों को लहसुन प्याज से भी दूर रखा जा रहा है। उन्हें जिस प्रकार की भोजन चाहिए हमारे यहां उसे प्रकार की भोजन उन्हें बनाकर दी जा रही है।
बाईट: गोरखपुर से लखनऊ NH 28 बाई पास रोड पर स्थित विष्णु ढाबा के संचालक राजू निषाद ने बताया कि कांवड़ियों के लिए बिना लहसुन प्याज के शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाया जा रहा है ताकि उन्हें खाने-पीने की किसी तरह की कोई असुविधा न हो हम लोग सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं।
बाईट: सुधीर सिंह, (DO) खाद्य सुरक्षा अधिकारी,गोरखपुर।
0
Share
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowJul 12, 2025 16:05:46Delhi, Delhi:
Anchor : राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम हुई झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया तो वहीं सड़कों पर जल भराव की स्थिति भी देखी गई जो तस्वीर आप देख रहे हैं या तस्वीर है ओखला औद्योगिक क्षेत्र की जहां झमाझम बारिश हो रही है और सड़क पर लबालब पानी भरा हुआ है आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.
वॉक थ्रू
1
Share
Report