Back
खरगोन में किसानों की खाद के लिए रात भर लाइन, क्या होगी समस्या का समाधान?
Khargone, Madhya Pradesh
एंकर - खरगोन में खाद के लिए किसान परेशान।
दो बजे रात्रि से लाइन लगाकर किसान खाद लेने के लिए पहुंचे।
सोसायटियों से नहीं मिल रहा खाद।
खरगोन वेयर हाउस लाल मिट्टी क्षेत्र में 300 से 400 किसानों की लाइन।
यूरिया खास कर किसानों को आवश्यकता।
खाद की आवश्यकता फसल खराब होने लगेगी।
किसानों ने यहां अपने आधार कार्ड एवं सोसायटी के कागजात को पत्थर रखकर लाइन लगाकर नंबर आने का इंतजार किया जा रहा है।खास बात यह किसान परिवार सहित लाइनों में लगा है ।घर की महिलाए स्कूल ,कॉलेज पढ़ने वाले बच्चे भी लाइन में लगे है। कारण है किसानों को अपनी डिमांड अनुसार खाद नहीं मिलने से वह परिवार के अन्य लोगों को कतार में लगाकर खड़ा है। कई लोग दो से तीन दिनों से खाद के लिए खड़े। किसानों का कहना है कि खरगोन वेयर हाउस से सिर्फ एक किसान को तीन बोरी खाद मिल रहा है। किसानों को भूमि अधिक होने से खाद की आवश्यकता की डिमांड है। किसी को सात किसी को 10 किसी को 15 बोरी खाद चाहिए और उसे तीन बोरी मिल रहा । ओर दिक्कत जब बढ़ जाती है रात्रि दो बजे से नंबर लगाकर खड़े लोगों की संख्या 300 से 400 है और दो सौ किसानों को ही खाद वितरण के बाद खाद खत्म हो जाता है। इसलिए दूसरे दिन का इंतजार करना होता है। खाद की परेशानियां तीन से चार दिनों से बड़ी है । खेतों में मक्का सोयाबीन कपास मिर्च की फसलों को अभी खाद देने का समय नहीं तो फसल प्रभावित हो जाएगी।
किसानों से wt भी सलग्न
VISUAL -1
WT - किसानों के साथ
BYTE -1 - इंदर सिंह , दामखेड़ा ,युवा रात्रि दो बजे से लाइन में
BYTE -सुभद्रा बाई, टाड़ा बरूड, महिला - दो दिनों से लाइन
BYTE - घाटिया, आदिवासी किसान - चार दिन से परेशान 50 किमी दूर से आया 20 बोरी चाहिए
BYYE - आशा मंडलोई , कॉलेज युवती - परिवार सहित लाइन में
rakesh jaiswal
khargone mp
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement