Back
श्योपुर में आखिरी सफर पर भी नसीब नहीं रास्ता,घुटनों घुटनों पानी में महिला अंतिम यात्रा निकली
Vijaypur, Madhya Pradesh
श्योपुर जिले के सहसराम ग्राम पंचायत से एक तस्वीर सामने आई है, जो विकास के खोखले दावों की हकीकत बयां कर रही है। बीते दिन ग्राम सहसराम के निवासी उमाकांत अवस्थी की माताजी का निधन हो गया। अंतिम संस्कार के लिए जब गांव के लोग शवयात्रा लेकर निकले तो उन्हें घुटनों तक पानी और कीचड़ से भरे रास्ते से गुजरना पड़ा। ग्राम सहसराम में सड़क और नाली निर्माण जैसे बुनियादी काम केवल कागजों में पूरे होते दिखते हैं।हालात यह हैं कि बारिश के दिनों में पूरा रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है,
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास 3 दिन से खड़ी एक कंटेनर ट्रक से ट्रक के ड्राइवर का शव मिला है। सड़क किनारे एक खड़ी एक कंटेनर ट्रक में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले सोमपाल राम के रूप में हुई है। वह सुखलाल राम का पुत्र था। सूचना पर सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंची तथा छानबीन शुरू की है। मृतक के पास से कुछ दवाइयां भी मिली है। जिससे प्रतीक होता है कि वह बीमार था, बता दे कि गुजरात से पेट्रोल केमिकल लोड कर गुजरात से कोलकाता की ओर जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम की सदर अस्पताल भेजा है।
बाइट -- दिलीप कुमार (एसडीपीओ)
0
Share
Report
Ambala, Haryana:
एंकर -- अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़ हुआ है। कुरुक्षेत्र की टीम ने दबिश देकर कैंट अस्पताल में दो दलालों को सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया ! कुरुक्षेत्र की टीम को सपोट करने के लिए अंबाला की टीम के भी तीन अधिकारी मौके पर अंबाला कैंट नागरिक हस्पताल पहुंचे ! इस मौके पर जिन दो दलालों ने गर्भवती महिला से लिंग जांच के लिए पैसे लिए थे उनको मौके पर पकड़ा और आगे को जांच जारी है !
वि ओ -- लिंग जांच करना कानूनी अपराध है और इसके लिए सरकार सख्त कदम भी उठा रही है लेकिन बावजूद उसके कुछ दलाल पैसों के चक्कर में लिंग जांच का काम करते है ! ताजा मामला अंबाला कैंट के नागरिक हस्पताल से सामने आया जहां पर लिंग जांच का गोरख धंधा चल रहा है ! अंबाला के नोडल अधिकारी विक्रम भंडारी ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि हमे सुबह सूचना मिली थी कि कुरुक्षेत्र की टीम किसी डिकोय गर्भवती महिला को जिसको की किसी एजेंट ने लिंग जांच के लिए अंबाला बुलाया था उनको फॉलो करते करते सिविल अस्पताल पहुंचे ! उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही कुरुक्षेत्र की टीम को सपोट करने के लिए अंबाला जिले की टीम जिसने तीन अधिकारी मौजूद थे वो मौके पर पहुंचे और मौके से दो दलाल जिन्होंने ने गर्भवती महिला से लिंग जांच के लिए पैसे लिए थे उनको मौके से पकड़ा है और उनसे रिकवरी हुई है और आगे की जांच जारी है !
बाइट -- डॉ विक्रम भंडारी, नोडल अधिकारी अंबाला जिला सीएमओ ऑफिस टीम !
0
Share
Report
Sahibganj, Jharkhand:
झामूमो के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हूल दिवस के मौके पर शहीद सिदो -कान्हू जन्मस्थली बरहेट के भोगनाडीह में हुई घटना भाजपा की सोची समझी एक साजिश थी।
0
Share
Report
Chirimiri, Chhattisgarh:
एमसीबी जिले में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. यह आयोजन स्वामी आत्मानंद में किया गया. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत कर शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाया गया. साथ ही छात्रा आकृति के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने न्यौता भोज किया. मंत्री ने भोजन करते समय आकृति से पूछा कि पढ़ लिख कर बड़े होकर क्या बनोगे आकृति ने कहा में पायलट बनना चाहती हूं. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ,जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थि रहे।
0
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर।ब्रेक
महज 8 घंटे में पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा। सुबह बोलेरो में युवक का संदिग्ध अवस्था में मिला था शव। आपत्तिजनक चैट के चलते की गई युवक की गई थी हत्या। पुलिस ने महिला सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने की गिरफ्तारी। नगर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता। एसपी ने पुलिस टीम को दिया 20 हजार रूपये का इनाम।
0
Share
Report
Sohagpur, Madhya Pradesh:
कलेक्टर सोनिया मीना ने आज गुरुवार सोहागपुर की ग्राम पंचायत जमुनिया पहुंचकर शासकीय शाला और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी की कलेक्टर ने बच्चों से आत्मीय संवाद कर उनका हालचाल जाना और उन्हें टॉफियां भी वितरित कीं। बच्चों ने एक स्वर में “मैडम थैंक्यू” बोलकर कलेक्टर का अभिवादन किया। इसके अलावा कलेक्टर ने ग्राम जमनिया के पंचायत भवन में ग्रामीणों से एवं ग्राम के सरपंच सचिव से चर्चा की इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायका, आशा कार्यकर्ता, पीएचई विभा
0
Share
Report
Sehore, Madhya Pradesh:
*LIVE MURDER*
MP के नरसिंहपुर से दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने
नरसिंहपुर जिला अस्पताल में घुसकर दिनदहाड़े नर्सिंग छात्रा का गला काटा नरसिंहपुर जिला अस्पताल में छात्र का गला काटने का वीडियो आया सामने छात्रा को *कोई बचाने नहीं आया* , *लोग वीडियो बनाते रहे आरोपी गला काटता रहा*
0
Share
Report
Khandwa, Madhya Pradesh:
मोहर्रम से पहले खंडवा पुलिस हाईटेक हो गई है खंडवा पुलिस ने मोहर्रम के जुलूस की तैयारी के लिए एक हाईटेक ड्रोन कैमरा बुलवाया है जिससे भीड़ भाड़ वाले इलाके में भी बेहतर तरीके से निगरानी की जा सकेगी।
0
Share
Report
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0307ZBJ_RAM_DURGHATNA_R
एंकर --वीओ --पिकअप वैन और बाइक में आमने-सामने से भिड़ंत बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत
रामगढ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत आरा कांटा पंचायत सचिवालय के समीप एक पिकअप वैन और बाइक में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई जिसे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई I बाइक सवार का नाम गेन्दलाल यादो ग्राम दनिया बस्ती का रहने वाला था
गेन्दलाल यादव बंस्करील ले कर कुजू बाजार बेचने जा रहा थे उसी दरमियान आरा कांटा पंचायत सचिवालय से कुछ ही दूर के आगे कुजू की और से आ रही एक पिकअप वैन से आमने-सामने मे भिड़ंत हो गई जिसे गेन्दलाल यादव मौके पर ही दम तोड़ दिये I वहीँ कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रहा गेन्दलाल यादव का पुत्र अशोक यादव अपने पिता को सडक मे मिर्त्य देख फूट फूट कर रोने लगा मौके पर कुजू पुलिस घटनास्थल पहुंचकर गेन्दलाल यादव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - कोरबा में एक छात्रा की करंट लगने से मौत,
कक्षा 6 वीं की छात्रा थी मृतिका भूमि निषाद,
स्कूल जाने की तैयारी के दौरान इलेक्ट्रिक स्वीच को छूने से लगी छात्रा को करंट,
छात्रा को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गये परिजन,
डॉक्टर ने छात्रा को कर दिया मृत घोषित,
सर्वमंगला चौकी अंतर्गत सर्वमंगला नगर का मामला....
0
Share
Report