Back
डंपर की हाई टेंशन लाइन से टकराने से चालक झुलसा!
Karauli, Rajasthan
हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया डंपर,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - टोडाभीम के लालाराम पुरा गांव में एक हादसे में डंपर 11 केवी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। हादसे में चालक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया। निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही से काम करने के कारण घटना का आरोप है।
ग्रामीणों का आरोप है कि टोडाभीम के बालघाट थाना क्षेत्र के लालाराम पुरा गांव में सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बजरी खाली करने आए डंपर की बॉडी प्रेशर डाउन नहीं करने की लापरवाही चालक को भारी पड़ गई। डंपर ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे पूरे वाहन में करंट दौड़ गया और वह जलकर खाक हो गया।
डंपर चला रहे रामजीत मीणा निवासी शंकरपुर, गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए विद्युत ग्रिड स्टेशन से बिजली कटवाई और चालक को बाहर निकाल कर हिंडौन सिटी के अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार चालक के हाथ का पंजा बुरी तरह झुलस गया है और सिर पर भी करंट के गहरे निशान हैं। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक डंपर पूरी तरह जल चुका था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक ने बजरी खाली करते समय डंपर का डाला हाइड्रोलिक प्रेशर से ऊपर उठाया हुआ था और खाली करने के बाद भी उसे नीचे नहीं किया। जैसे ही वो डंपर आगे बढ़ाने लगा, ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से डंफर का संपर्क हो गया, जिससे यह हादसा हुआ।
विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पुरानी हाई टेंशन लाइन के खंभों की ऊंचाई करीब 8 मीटर होती है, जिसमें एक मीटर जमीन में होता है। ऐसे में तारों की ऊंचाई लगभग 20 फीट रह जाती है, जो डंपर के संपर्क में आने के लिए काफी है, यदि प्रेशर डाउन न किया गया हो।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement