Back
दो भाईयों में समझाइश से हुआ बंटवारा, जानें कैसे!
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 05, 2025 07:32:37
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-सागवाडा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाडा
हेडलाइन- पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा, अम्बाडा शिविर में आपसी समझाइश से करवाया दो भाईओ में बटवारा
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की अम्बाडा पंचायत में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा के तहत शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में विधायक शंकरलाल डेचा ने भी भाग लिया | इस मौके पर आपसी समझाइश से करवाते हुए दो भाईओ में बटवारा किया गया |
बॉडी- शिविर में ग्राम पंचायत अम्बाडा के खातेदार देवीलाल पुत्र केवलजी पाटीदार एवं वासुदेव पुत्र केवलजी पाटीदार ने अपने खाता संख्या 44 रकबा 4.2211 का बंटवारे के लिए आवेदन किया | इस पर तहसीलदार ओबरी द्वारा मौके पर ही राजस्व टीम के साथ संवेदनशीलता एवं तत्परता दिखाते हुए दोनों भाईओ में आपसी समझाईश की गई | वही विधायक शंकरलाल डेचा ने दोनों भाईओ को बटवारा पत्र का वितरण किया | इधर दोनों भाईयो का बंटवारा आपसी सहमती से होने पर विधिक एवं अन्य कार्यवाही में लगने वाले समय एवं धन की भी बचत हुई |
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 19, 2025 15:02:45Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के तालापारा में रहने वाले मौलाना कारी बशीर की गर्भवती पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला समेत पूरा परिवार अचानक गायब हो गया और कुछ ही घंटों में खबर आई कि यूपी में महिला का कफन-दफन कर दिया गया। मोहल्लेवासियों ने मौलाना पर हत्या का संदेह जताते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस की चुप्पी से नाराज लोगों ने अब एसएसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है। तालापारा के रहवासियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि मौलाना कारी बशीर का इलाके में संचालित मदरसे की महिला संचालिका से अवैध संबंध था। इसे लेकर पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था। घटना वाले दिन भी झगड़े और महिला की चीख-पुकार सुनाई दी। रात में मौलाना पत्नी को अस्पताल ले जाने की बात कहकर ऑटो में निकला, लेकिन फिर उनका कोई अता-पता नहीं चला। मोहल्लेवालों ने जब परिजनों से संपर्क किया तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ कि महिला की मौत हो चुकी है और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फराबाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के दो दिन गुजरने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मोहल्लेवासी अब एसएसपी रजनेश सिंह से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। एसएसपी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है.....
बाइट–नसीफ खान
(वार्डवासी)
बाइट–निमितेश सिंह
सीएसपी सिविल लाइन
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 19, 2025 15:02:39Jalore, Rajasthan:
जालौर कथावाचक अभय दास महाराज ने अनशन किया खत्म, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के साथ अभय दास महाराज ने बायोसा माता मंदिर के किए दर्शन, मंत्री जोराराम कुमावत के साथ बायोसा माता मंदिर में की पूजा अर्चना,
जालोर
जालौर कथावाचक अभय दास महाराज का अनशन खत्म हुआ उनके अनशन को लेकर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने उनसे वार्ता और समझाइए की गई साथी जिला कलेक्टर डॉक्टर प्रदीप के गावंडे और एसपी ज्ञानचंद यादव से वार्ता के बाद उन्होंने अनशन खत्म किया कैबिनेट मंत्री और प्रशासन के साथ उनके बायोसा माता दर्शन जाने की मांग को लेकर प्रशासन की मौजूदगी में अनशन खत्म करने के बाद किले पर स्थित बायोसा माता मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंत्री जोराराम कुमावत के साथ बायोसा माता मंदिर के दर्शन किए और पूजा अर्चना की गई। वहीं सुरक्षा के लिहाज से इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा।
byte__01 अभय दास महाराज,
byte__02 जोराराम कुमावत मंत्री राजस्थान सरकार
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 19, 2025 15:02:22Ujjain, Madhya Pradesh:
29 जुलाई को नागपंचमी पर 24 घंटे खुलेंगे नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, तैयारियों में जुटा प्रशासन
बाइट -कलेक्टर रौशन कुमार सिंह
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 19, 2025 15:01:55Nagaur, Rajasthan:
रियाबडी,नागौर
तालाब की मछलियां तैर रही है सड़कों पर, वीडियो वायरल
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से तालाब हुए ओवरफ्लो
रियाबड़ी के लाम्पोलाई तालाब के ओवरफ्लो होने से मछलियां आई तालाब से बाहर
सड़क पर तैरती मछलियों को देखने ग्रामीणों की लगने लगी भीड़
ग्रामीणों ने कहा ऐसी बारिश पहले कभी नहीं देखी
एंकर
नागौर जिले के रियाँबड़ी उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम लाम्पोलाई में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से नाड़ी और तालाब ओवरफ्लो हो रहे हैं। ग्रामीणों बताया कि लाम्पोलाई तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां पाई जाती है तेज बारिश के चलते अब तालाब के ओवरफ्लो होने से तालाब की मछलियां पानी के साथ बहकर सड़कों पर आ गई है । वहीं सड़कों पर तैरती हुई मछलियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटने लगी है। वही इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी मछलियो को सुरक्षित तालाब मे छोडा गया।
ग्रामीणों ने कहा कि आज से पहले कभी ऐसा देखने को नहीं मिला की तालाब की मछलियां सड़कों पर तैर रही है इस बार क्षेत्र में बहुत ही अच्छी बारिश हुई है। वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरे खेतों में पानी भरने के चलते मायूस हो गए हैं किसानों का कहना है कि इस बार अतिवृष्टि के चलते उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई है।
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 19, 2025 15:01:48Satna, Madhya Pradesh:
Anchor
सतना जिले के सांसद गणेश सिंह ने आज अपने गृह ग्राम में खेतों में ट्रैक्टर से जोताई करने के बाद खेतों में भरे करीब ढाई फिर पानी एवं मिट्टी में घुसकर रोपा लगाया, सांसद का यह अंदाज अब लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
Vo -
आज भाजपा सांसद गणेश सिंह आज चित परिचित अंदाज में देखने को मिला, आज जिले के सांसद गणेश सिंह अपने गृह ग्राम पहुंचे और उन्होंने अपने खेत में रोपा लगा रहे ग्रामीणों किसानों से उनका हाल जाना, और उनका हौसला आफजाई करने के लिए सांसद गणेश सिंह खुद खेतों में उतर गए, और फिर क्या था खेते में मौजूद रोपा लगाने वाले किसान अचंभित रह की आखिर जिले के सांसद खेत में ट्रैक्टर चलाए और उन्ही के साथ मिलकर खेतों में रोपा लगाने लगे, सांसद के हाथों में आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि धान का रोपा लिए हुए हैं और वह खुद रोपा लगा रहे हैं, वही मौजूद उनके स्टाफ ने उनकी यह तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर ली, जो उनका यह तरीका लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
2
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 19, 2025 15:01:41Giridih, Jharkhand:
एभीबी : तिसरी थाना क्षेत्र के गुमगी में घरेलू विवाद में शनिवार को पति - पत्नी ने कीटनाशक खा ली। घटना के बाद दोनों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर डॉ ज्ञानेंद्र ने जांच कर पति को मृत घोषित कर दिया वहीं पत्नी इलाजरत है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी 60 वर्षीय बाबूलाल राय और 50 वर्षीय उनकी पत्नी रधिया देवी घरेलू विवाद में कीटनाशक खा लिया। जिससे दोनों की स्थिति खराब गंभीर हो गया। तिसरी अस्पताल में जांच के बाद बाबूलाल राय को मृत घोषित कर दिया। बड़ी बहु सोनम कुमारी ने बताई कि खेत में काम कर घर वापस आई तो देखा कि सास ससुर अचेत अवस्था में पड़े हैं। जिसके बाद अस्पताल में लाकर भर्ती कराई। घटना कैसे हुआ है इसकी जानकारी नहीं है।
बाईट : परिजन
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 19, 2025 15:01:33Sheikhpura, Bihar:
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने अपनी मांग के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला ।शेखपुरा के तीन मोहनी मोड़ से चांदनी चौक तक शिक्षकों ने हाथ में जलता मशाल लिए अपनी मांग के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर नारे वाली की। मशाल जुलूस तीन मोहाली से निकाल कचहरी रोड होते हुए चांदनी चौक के पास समाप्त हुई । इस दौरान शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर जमकर नारेबाजी किया शिक्षकों ने कहा कि सरकार विशेष सेवा, वेतन संरक्षण का लाभ सहित अन्य मांग को पूरा करने को लेकर नियमावली बनाई। लेकिन अभी तक उसका लाभ शिक्षकों को नहीं मिला है जिसके कारण शिक्षक काफी परेशानी है ।जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार को शिक्षक जवाब देने का काम करेगी ।
वाईट - राजेंद्र यादव - जिलाध्यक्ष बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ
0
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 19, 2025 15:01:24Purnia, Bihar:
पूर्णिया में पुलिस का बोर्ड लगे तेज रफ्तार वैन ने अलग - अलग स्थानों पर 5 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें बाइक पर सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई,जबकि 4 लोग घायल हो गए। वहीं टक्कर के बाद भाग रहे वैन को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक के साथ हुआ हादसा शहर के सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग ओवरब्रिज की है। मृतक की पहचान शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के महबूब खान टोला का है।इधर युवक की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए पहुंची है। मामले की जानकारी मिलते ही निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के प्रतिनिधि आदिल आरजू अस्पताल पहुंचे, शव का पोस्टमार्टम कराने और निःशुल्क एम्बुलेंस उपलब्ध कराने में परिजनों की मदद की। घटना की जानकारी देते हुए मृत युवक के जीजा मो शहजाद और दोस्त बिट्टू ने बताया कि बीती रात वैन ने टैक्सी स्टैंड रोड में एक बाइक सवार को टक्कर मारी। पकड़े जाने के डर से वैन ने आगे जाकर खुश्कीबाग ओवरब्रिज पर पहले टोटो और फिर
बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी।भाई किसी जरूरी काम से महबूब खान टोला के बस स्टैंड वार्ड 13 स्थित घर से बाइक लेकर निकला था। बैठक पर भाई के साथ उसका दोस्त अजमल भी सवार था। दोनों गुलाबबाग से लौट रहे थे कि तभी
खुश्कीबाग ओवरब्रिज पर पुलिस का बोर्ड लगे तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी। हादसे के फौरन बाद स्थानीय मौके पर जुटे और फिर घायलों को पूर्णिया GMCH में एडमिट कराया गया। इलाज के क्रम में आज सुबह घायल मो शहबाज की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त अजमल की हालत नाजुक है। इधर युवक की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया
जीएमसीएच भेज दिया है।
बाईट-परिजन
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 19, 2025 15:00:59Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज
छतरपुर,
नौगांव पुलिस की बर्बरता आई सामने,
चोरी के शक में आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से की मारपीट ,गुप्तांग में मिर्चा भरने का भी लगाया आरोप,
पांच आदिवासी युवकों के साथ हुई मारपीट,
भीम आर्मी के साथ पीड़ित आदिवासी परिवार एसपी ऑफिस के बाहर बैठे धरने पर,
पुलिस पर थाने में ले जाकर पूछताछ कर मारपीट करने का लगाया आरोप,
मारपीट करने वाली पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के लिए बैठे धरने पर,
एसपी ऑफिस के बाहर से निकल रहे डीआईजी ललित शाक्यवार ने सुनी पीड़ितों की समस्या,
वही इस मामले में एसपी अगम जैन ने जांच के आदेश दिए हैं, नौगांव एसडीओपी अमित मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया है कि नौगांव थाने में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था उनके साथ कुछ अभद्रता का व्यवहार किया गया है ऐसी जानकारी मिली है सीसीटीवी फुटेज भी कुछ ऐसे सामने आए हैं जांच की जाएगी जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट-प्रताप आदिवासी, पीड़ित
बाइट-आकाश- भीमआर्मी प्रदेश अध्यक्ष
बाइट अमित मेश्राम -एसडीओपी नौगांव
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 19, 2025 15:00:43Satna, Madhya Pradesh:
Anchor
सतना के रीवा रोड स्थित दिवित हार्ट एवं मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत, मृतिका के परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने कराया मामले को शांत, और परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से गई जान, पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Vo - 1
सतना शहर के जाने माने दिवित हार्ट एवं मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का बड़ा मामला सामने आया, जहां पर एक महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, मौत का बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया, महिला का नाम राजकुमारी सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी कोटर बताया गया, जिनको उनके बेटे ने बीते 14 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया था, भर्ती करने के बाद उनका इलाज अस्पताल में शुरू किया गया और इलाज के दौरान डॉक्टर ने यह बताया कि इनके हार्ट में ब्लॉकेज हैं, जिसकी वजह से इनके हार्ट में स्टंट डालना पड़ेगा, उसके बाद परिजनों ने डॉक्टर से कहा कि इलाज करिए, लेकिन स्टंट डालने के बाद शुक्रवार की देर शाम राजकुमारी सिंह मौत हो गई, मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया, वहीं मामले की जानकारी पुलिस को लगी और जानकारी मिलते ही तत्काल कोलगवा थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, पुलिस द्वारा हंगामा को शांत कराया गया, और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पहले मर्ग कायम किया, और फिर परिजनों से मृतिका का शव पीएम के लिए भेज दिया। वही इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
Byte --1
केशव प्रताप सिंह
मृतिका का बेटा।
Byte --2
सुदीप सोनी
टीआई कोलगवा थाना सतना।
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 19, 2025 15:00:34Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA CITY
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - मेड़ता पहुंचे जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित
आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठ
मेड़ता में अधिक वर्षा को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क और तैयार रहने के दिए आदेश
पानी भराव क्षेत्र में वैकल्पिक व्यवस्थाओं के साथ कार्य करने को कहा
BODY - मेड़ता क्षेत्र में गत तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात के चलते उत्पन्न हुई जल भराव की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित आज मेड़ता पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि गत दो दिनों में अब तक मेड़ता क्षेत्र में 288mm और 44 mm बरसात हो चुकी है जो अनुमान से अधिक है। मेड़ता के कई इलाकों में पानी भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे निपटने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा। बरसात के मौसम में पानी, सड़क, बिजली सहित अन्य विभागाध्यक्षों को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, पीएचडी, इलेक्ट्रिक और पीडब्ल्यूडी विभाग के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
बाइट - अरुण कुमार पुरोहित जिला कलेक्टर नागौर
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 19, 2025 15:00:25Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज संविधान खतरे में हैं. बीजेपी के कारण देश के जिस तरीके से हालत चल रहे हैं. यह चुनाव, लोकतंत्र ,संविधान, समानता अखंडता को खत्म करना चाहते हैं. यह सत्ता के लालची हैं. इन्हें देश से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने यह बात आज अलवर में कांग्रेस द्वारा आयोजित संविधान बचाओ रैली के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में देश के सामने भारतीय जनता पार्टी ने बड़े-बड़े वादे किए थे. 11 साल हो गए, नरेंद्र मोदी तीन बार प्रधानमंत्री बन गए. काला धन लाने की बात की गई भ्रष्टाचार खत्म करने की बात की गई. किसानों की आदमी दुगना करने की बात की गई. पाक को आंख दिखाने की बात की गई. आतंकवाद को खत्म करने की बात की गई. युवाओं को रोजगार देने की बात की गई. लेकिन सब इन पर कुछ नहीं हुआ. सब झूठ आडंबर था. एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. प्रधानमंत्री 80 देश में अब तक भ्रमण कर चुके हैं .ऑपरेशन सिंदूर के मामले में किसी भी देश ने भारत का पक्ष नहीं लिया.
उन्होंने कहा कि सरकार का कोई भी मिशन जब चलता है. तो उसका मकसद होता है. और मकसद में कामयाब होने के बाद ही वह खत्म होता है. फिर क्यों सीज फायर किया गया. उन्होंने कहा कि एक भी आतंकवादी नहीं पकड़ा गया. 26 पर्यटक मारे गए. उसमें शामिल एक भी आतंकवादी नहीं पकड़ा गया. अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी को अब तक भारत नहीं लाया जा सका. अमेरिका के राष्ट्रपति कह रहे हैं कि सीज फायर मैने कराया है. व्यापार की बातें हो रही हैं.उन्होंने प्रधानमंत्री पर आक्षेप लगाए की व्यापार के लिए प्रधानमंत्री नहीं बनाए गए हैं. देश के लिए प्रधानमंत्री बनाए गए हैं. देश में अदानी और अंबानी जो चाह रहे हैं वही हो रहा है. देश की जनता पूरी तरह त्रस्त है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर भी उन्होंने सीधा हमला बोलते हुए कहा की जब भी चुनाव होते हैं. वहां के नेता का एक विजन होता है. इनका कोई विजन नहीं है.राजस्थान की जनता के साथ धोखा किया .अगर पहले पता होता कि भजनलाल मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे तो राजस्थान की जनता उनसे पूछता कि उनका विजन क्या है.सीधे वोटिंग कराई जनता को विजन का पता नहीं चला पर्ची दिल्ली से आई. पर्ची से वह मुख्यमंत्री बने,वह पर्ची वैसी ही है. कोई काम नहीं हो रहा. अपने विवेक से कोई कार्य नहीं करते हैं ना कोई निर्णय लेते हैं.दिल्ली से पर्ची आ जाती है तो काम कर लेते हैं.प्रधानमंत्री ज्यादातर समय विदेश में रहते हैं.केंद्रीय गृहमंत्री और कामों में लगे रहते हैं .यहां कोई पर्ची नहीं आ रही. इसलिए राजस्थान में कोई काम नहीं हो रहा. 3500 करोड रुपए सड़कों के ठेकेदारों के बकाया चल रहे हैं.उनका भुगतान नहीं हो रहा.उन्होंने आईएएस अधिकारी और वित्त सचिव रहे अखिल अरोड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि अखिल अरोड़ा को वहां से हटा दिया गया. वह अधिकारी जुगाड़ कर कर इधर से उधर किसी के भुगतान को नहीं रुकने देता था. अब हालत खराब हो गए हैं. लगातार शिकायतें मिल रही हैं. कोई विधायक पुलिस अधिकारी का पैर पकड़ रहा है. कोई विधायक इंस्पेक्टर की कुर्सी पर बैठ रहा है.सीएमओ में धक्का मुक्की हो रही है. यह सब क्या है.
राजस्थान में हालत खराब हुए पड़े हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर्ची से काम होते हैं. सड़के टूटी पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि सीकर से मुझे आने में 7 घंटे लगे, जबकि 3 घंटे लगे चाहिए थे.सड़के खराब हैं.
अतिवृष्टि के कारण राजस्थान की जनता परेशान है. मुख्यमंत्री का कोई ट्वीट नहीं आ रहा.बड़े अधिकारी सिर्फ रिसिप्ट डिस्पैच के बाबू बने हुए हैं.उन्होंने कहा कि संविधान में साफ लिखा है कि समय पर विधानसभा पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव होंगे. एक देश एक चुनाव की बातें करते हैं. कभी उसे पर विचार नहीं हुआ ना कभी बहस हुई. संविधान का उल्लंघन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री को इस मामले में सोचना चाहिए. कि लोकतंत्र में ताकत दी है आजादी दी है उसे यह खत्म करना चाहते हैं.देश खतरे में हैं.
संविधान निर्माण के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आरएसएस हमेशा बाबा साहब का पुतला जलती थी.संविधान के प्रति जलाती थी. समानता और अखंडता को खत्म करना चाहती है. संविधान बाबा साहब ने ही बनाया है. और कांग्रेस ने संविधान को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असफल कर दिया. क्योंकि पूरी तरह सत्ता में नहीं आने के कारण उनके मंसूबे धरे रह गए. उन्होंने कहा कि अब जनता समझ चुकी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में यात्राएं की गई संगठनों के बारे में चर्चाएं की जा रही है. अब मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.
सरिस्का की क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट सी टी एच को लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव पर तंज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बिना पर्ची के कोई काम नहीं करते. भूपेंद्र यादव की बाउंड्री खिसकाने की पर्ची आ जाती है. या कोई केंद्रीय नेताओं की पर्ची आ जाती है. उसके अनुसार काम करते हैं.उन्होंने कहा कि जनता भगवान होती है. जो जनता सर आंखों पर बैठाती है वह सड़क पर भी लाने पर देर नहीं करती.
बाइट__गोविन्द सिंह डोटासरा
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में बेकाबू ट्रैक्टर चालक ने हरिद्वार डाक कांवड़ लेने बाइक सवार कांवड़ियों को रौंद दिया , तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने एक कांवड़िए की मौके पर हो गई जबकि 3 कांवड़िए गंभीर तौर पर घायल हो गए ।
मृतक युवक और तीनों घायल कांवड़िए संभल के लाडम सराय के रहने वाले है ,जो कि 2 बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने जा रहे थे ।
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आए कांवड़ियों के एक अन्य साथी कांवड़िए युवक का आरोप है कि पुलिस और सरकारी एंबुलेंस हादसे की सूचना के काफी देर बाद दुर्घटना स्थल पर पहुंची जिसकी वजह से घायल कांवड़ियों को इलाज मिलने में देरी हुई ।
1
Share
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowJul 19, 2025 14:36:51Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOT- गढ़वा जिले मे इनदिनों सर्पदंश की घटना बढ़ने से लोगो मे डर का माहौल ग्रामीण क्षेत्रो मे बना हुआ है। जिले के धुरकी थाना क्षेत्र सर्पदंश की घटना से दो बच्चो की मौत हो जाने से पुरे इलाके मे सनसनी फैल गई। जिले मे अबतक दो माह मे 80 मामले सामने आए है।
गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के गनीयारी कला उर्फ पाटपानी कोरहटी टोला में नरेश भुईयां का 8 वर्षय पुत्र कृष्ण कुमार का मृत्यु सर्फ दंश से एवं दुसरा ग्राम टाटीदीरी निवाशी बिनु कुमारी पिता अखिलेश भुईया उम्र 12 वर्ष की मृत्यु घर के जमीन पर सोने से सर्प को डसने से हो गया है।
जिला में सांप काटने के मामले में बेतहाशा वृद्धि देखने की मिल रही है। हर दिन अलग-अलग प्रखंडो से सदर अस्पताल में दो माह में 76 मरीज की संख्या में सर्पदंश के मरीज सदर अस्पताल से इलाज कराकर स्वास्थ होकर घर चले गए। सदर अस्पताल में बढ़ते मरीज की संख्या के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। सिविल सर्जन ने सभी प्रभारियों को अलर्ट कराया है। कहा है कि सांप काटने के इलाज़ को लेकर अलर्ट रहें। अपने-अपने क्षेत्र में खासकर जलजमाव वाले इलाके को लोगों को सतर्क करें। अगर सर्पदंश के केस उनके क्षेत्र में आते हैं तो फौरन प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल में भेजें। प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सी एच सी में होना अनिवार्य है। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। गम्भीर मामलों में तो किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। सदर अस्पताल में अभी सर्पदंश के 4 मरीज भर्ती हैं। लगातार बारिश और जलजमाव के कारण सर्पदंश का मामला बढ़ता जा रहा है। इससे लोग काफी भयभीत हो चुके है। बताया जा रहा है कि अब तक जिला के कई गांव मेराल, रमना, डंडा, भवनाथपुर, केतार, धुरकी, बंशीधर नगर, मझिआंव, भंडरिया, बरगड के गांव से सर्पदंश के सैकड़ो से ऊपर केस सदर अस्पताल पहुंचे हैं। जबकि अब तक इस वर्ष में 2 मरीजो की मौत अस्पताल पहुँचने के दौरान रास्ते मे हो गयी है। इधर, सदर अस्पताल की चिक्तसाकर्मी बताया कि सर्पदंश के मामले में बीते 2 महीने के भीतर काफी केस आये हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया है।
Byte - सरिता,मृतक की बहन /लक्ष्मण यादव,विधायक प्रतिनिधि
10
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 19, 2025 14:36:36Aligarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अगर आपके घर में भी मासूम बच्चे हैं तो अलीगढ़ से आई ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है
CLOSE PTC- घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है...ऐसे में जी मीडिया पर आपसे अपील करता है कि घर में छोटे बच्चों की हरकतों पर जरूर नजर रखिए...
3
Share
Report