Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

दो भाईयों में समझाइश से हुआ बंटवारा, जानें कैसे!

Akhilesh Sharma
Jul 05, 2025 07:32:37
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा-सागवाडा अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाडा हेडलाइन- पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा, अम्बाडा शिविर में आपसी समझाइश से करवाया दो भाईओ में बटवारा एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की अम्बाडा पंचायत में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा के तहत शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में विधायक शंकरलाल डेचा ने भी भाग लिया | इस मौके पर आपसी समझाइश से करवाते हुए दो भाईओ में बटवारा किया गया | बॉडी- शिविर में ग्राम पंचायत अम्बाडा के खातेदार देवीलाल पुत्र केवलजी पाटीदार एवं वासुदेव पुत्र केवलजी पाटीदार ने अपने खाता संख्या 44 रकबा 4.2211 का बंटवारे के लिए आवेदन किया | इस पर तहसीलदार ओबरी द्वारा मौके पर ही राजस्व टीम के साथ संवेदनशीलता एवं तत्परता दिखाते हुए दोनों भाईओ में आपसी समझाईश की गई | वही विधायक शंकरलाल डेचा ने दोनों भाईओ को बटवारा पत्र का वितरण किया | इधर दोनों भाईयो का बंटवारा आपसी सहमती से होने पर विधिक एवं अन्य कार्यवाही में लगने वाले समय एवं धन की भी बचत हुई | अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement