Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna801503

शाहपुर में 20 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या से गांव में मचा हड़कंप!

IKIsateyak Khan
Jul 17, 2025 04:32:51
Danapur, Bihar
हेडलाइन: शाहपुर, दानापुर से दिल दहला देने वाली वारदात: 20 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, शव गांव के दरवाजे पर फेंका गया, जांच में जुटी पुलिस Anchor पटना ज़िले के दानापुर अनुमंडल अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र के हथियाकन्द गांव में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का खून से लथपथ शव गांव के घर के सामने दरवाजे के पास पड़ा मिला। मृतक की पहचान राकेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ बंटी के रूप में की गई है। उसकी धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी। शव को देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक की गर्दन और चेहरे पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवम बुधवार की शाम दानापुर के चित्रकूट नगर से अपने दादा के घर हथियाकन्द आया था। रात के करीब 8 बजे वह अपने मोबाइल को चार्ज में लगाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने सोचा कि वह किसी परिचित के घर चला गया होगा, लेकिन गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने गांव के एक दरवाजे पर खून से लथपथ उसका शव देखा तो सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शाहपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या किस वजह से की गई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद किया जाएगा। घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सकें। शिवम की उम्र कम होने और वह पढ़ाई के लिए दानापुर के चित्रकूट नगर में पिता के साथ रहता था, कल शाम को ही अपने दादा सुरेंदर सिंह के घर आया था. हत्या की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां और बहनें बेसुध हैं, जबकि पिता राकेश सिंह का कहना है कि उनका बेटा किसी के साथ किसी भी प्रकार के विवाद में शामिल नहीं था। उन्होंने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। बाइट सुरेन्द्र सिंह,मृतक का दादा बाइट मृतक का चाचा शाहपुर थाना प्रभारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, “हम इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गांव के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और शिवम के मोबाइल की लोकेशन डिटेल्स भी जांची जा रही है।” बाइट मनीष कुमार, थानाध्यक्ष शाहपुर यह हत्याकांड पूरे हथियाकन्द गांव और शाहपुर क्षेत्र को दहला देने वाला है। एक होनहार युवक की इस तरह निर्मम हत्या न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि समाज में बढ़ती आपराधिक मानसिकता की ओर भी इशारा करती है। अब सबकी नजरें पुलिस जांच पर टिकी हैं कि आखिर शिवम उर्फ बंटी का क़ातिल कौन है और उसने इतनी बेरहमी से क्यों जान ली?
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top