Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193502
Wular Lake में 7 दिन बाद मजदूर Amir Dar का शव मिला
SHShahzad Hussain Bhat
Sept 12, 2025 06:32:47
Stringer...............Bhat Shahzad Location...............Bandipora 1209ZS_BPR_DEADBODY_R Body of young labourer recovered from Wular Lake after week-long search Anchor:-The body of a young labourer, who had gone missing a week ago, was recovered from Wular Lake in Bandipora on Friday morning. Locals and police said the deceased has been identified as Amir Ahmed Dar, 25, son of Gulzar Ahmad, resident of Baniyari Sharki village of Sonawari. His body was spotted by sand workers at Laharwarpura stretch of Wular Lake, seven days after he had drowned. Reports said Amir had drowned in Nichiyari Nallah at Baniyari while extracting sand. Despite continuous efforts, his body could not be traced until today when it surfaced in the lake. Police have taken cognizance of the matter and completed necessary legal formalities.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 12, 2025 09:38:05
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 12, 2025 09:35:43
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के नागर गांव के पास पार्वती नदी में डूबे दो किशोरों में से दूसरे किशोर अंशू का शव शुक्रवार सुबह नदी के पानी में तैरता हुआ मिला है मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है जहां परिजनों की मौजूदगी में दोनों किशोरों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की गई घटना के बाद परिजनों में कोहरा मचा हुआ है राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के नागर गांव के पास गुरुवार दोपहर पार्वती नदी के किनारे पशु चराते समय अंशू(18) पुत्र प्रमोद और राजन(18) पुत्र मानसिंह नदी में डूब गए थे। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और पुलिस-प्रशासन को सूचित किया। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें एसडीआरएफ की टीम को भी शामिल किया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार शाम किशोर राजन के शव को रेस्क्यू कर लिया वहीं दूसरे किशोर की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाश रोक दी गई। शुक्रवार सुबह पुलिस और ग्रामीणों द्वारा दूसरे किशोर अंशू की तलाश की गई जिसका शव घटनास्थल के पास ही नदी के पानी में तैरता हुआ मिला है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है जहां परिजनों की मौजूदगी में दोनों किशोरों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की गई घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है घटना से नागर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, अंशु के पिता किसान है अंशू चार भाई- बहनों में सबसे बड़ा था उससे छोटा एक भाई और दो बहन है वही राजन के पिता भी किसान हैं और वह चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Sept 12, 2025 09:35:34
Agra, Uttar Pradesh:आगरा में स्पीड कलर लैब तिराहे का नाम अब राणा सांगा के नाम पर रखा जायेगा। दरअसल सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिये गए विवादित बयान के बाद भाजपा पार्षद शरद चौहान ने नगर निगम में इस तिराहे का नाम स्पीड कलर लैब से बदलकर राणा सांगा के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया है।पार्षद शरद चौहान का कहना है कि जब जब सपा सांसद रामजीलाल सुमन यहां से गुजरेँगे तब तब वह राणा सांगा के इतिहास को याद करेंगे। बाईट :- शरद चौहान पार्षद वहीं सपा सांसद रामजीलाल सुमन से हमने इस बारे में बात की और उनसे जानना चाहा तो उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया और कहा कि इस मुद्दे पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। वही जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को इस तिराहा के नाम बदलने की जानकारी हुई। तो वह स्पीड कर लेते रहे पर पहुंच गए और इस तरह का नाम राणा सांगा के नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव को लेकर खुशियां मनाने लगे हिंदूवादी संगठन के लोगों ने राणा सांगा को लेकर नारेबाजी की और राहगीरों को मिठाई वितरित की। बाईट :- मीरा राठौर बाईट :- संजय जाट अब देखने वाली बात होगी कि राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन इस तिराहे का नाम राणा सांगा के नाम पर रखे जाने के बाद क्या कदम उठाते हैं। Wt:- सैय्यद शकील आगरा
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 12, 2025 09:35:25
Raebareli, Uttar Pradesh:reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात दारोगा के साथ मारपीट हुई है। मारपीट करने वाला शख्स ई रिक्शा पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। पुलिस ने मारपीट करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है। मामला मिल एरिया थाना इलाके के सारस चौराहे का है। यहाँ ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक एसआई राम सजीवन रुट डायवर्जन निर्देश का पालन करा रहे थे। उसी दौरान सवारी के तौर पर ई रिक्शा सवार शख्स गाड़ी से कूदा और टीएसआई राम सजीवन पर हमलावर हो गया। शख्स के हमले में टीएसआई सड़क पर गिर गए जिन्हे छोटे भी आई हैं। इसी बीच मारपीट करने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शख्स की पहचान भदोखर थाना इलाके में कुचरिया गांव निवासी धीरेन्द्र सिंह के तौर पर हुई है।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Sept 12, 2025 09:35:13
Hapur, Uttar Pradesh:देश की राजधानी दिल्ली से महज 50 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक ऐसा गांव है, जहां आज तक न कोई झगड़ा हुआ है और न ही कोई किसी तरह की एक भी एफआईआर दर्ज हुई है. गांव के लोग यहां आपस में पूरी तरह से मिल-जुलकर और सौहार्द के साथ रहते हैं. किसी तरह का कोई छोटा-मोटा विवाद होने पर भी मामले को पुलिस के किसी थाने या चौकी की चौखट तक नहीं ले जाया जाता, बल्कि गांव की सीमा के अंदर-अंदर ही सुलझा लिया जाता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में गंगा के किनारे से सटे गांव रतनगढ़ की. बताया जा रहा है कि यहां करीब 50 परिवारों की आबादी है. खादर क्षेत्र में बसे इस गांव को रतनगढ़ के राजपूतों के नाम से भी जाना जाता है. यहां गांव में रहने वाले सभी परिवारों के सदस्य पूरी तरह से साक्षर हैं. इन 50 परिवारों के गांव में कई परिवार खेती-किसानी से संपन्न हैं, तो कई परिवार के लोग प्रतिष्ठित होने के साथ-साथ ऊंचे-ऊंचे पदों पर नौकरियां कर रहे हैं. 50 में से करीब 30 परिवारों के पास हैवी टैªक्टर और बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियां भी हैं. यहां करीब 20 परिवार ऐसे हैं, जिनके पास एक हजार बीघा या उससे अधिक जमीन भी हैं. बताया जाता है कि यह गांव पूरी तरह से नशे से भी मुक्त है. यहां रहने वाले लोग किसी तरह के नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करते हैं. यही वजह है कि गांव में पिछले 30 सालों से आज तक किसी तरह का कोई वाद-विवाद नहीं हुआ है. अगर गांव में छोटी-मोटी कोई बात या नाराजगी होती भी है, तो गांव के बड़े बुजुर्ग इस विवाद को पुलिस के किसी थाने या चौकी की चौखट पर पहुंचने से पहले ही गांव के अंदर-अंदर ही निपटा लेते हैं. इसगांव में सरपंच का औहदा सर्वोपरी माना जाता है. सरपंच के सही निर्णय की वजह से गांव के लोग उनकी हर बात को ज्यादा तवज्जो देते हैं. गांव के ग्रामीण डॉ. भंवर चौहान ने बताया कि उनकी उम्र करीब 56 वर्ष है. यहां सभी शिक्षित और रोजगार वाले परिवार हैं. अधिकांश लोगों ने खेती को ही मुख्य रोजगार बनाया है. उन्हें याद है कि गांव में आज तक किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं हुआ है और न ही गांव में कोई नशा करता है. गढ़मुक्तेश्वर के रतनगढ़ गांव में बीते 30 वर्षों से एक भी विवाद किसी भी थाने या चौकी में न आने के विषय में हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने भी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि न सिर्फ पुलिस के लिए हर्ष का विषय है, बल्कि गांव के ग्रामीणों की भी अच्छी पहल है. उन्होंने कहा है कि ऐसा ही सबक हर गांव के लोगों को लेना चाहिए. जिससे आपसी सौहार्द हर व्यक्ति में बना रहे. उन्होंने बताया कि गांव में विवाद न होने की बड़ी वजह गांव के लोगों का पूरी तरह से साक्षर होना है. साथ ही कहा कि वह यह बात दावे से तो नहीं कह सकते, लेकिन उन्हें इस बात की भी जानकारी है कि राजपूतों का रतनगढ़ गांव पूरी तरह से नशामुक्त भी है. बाइट- डॉ. भंवर चौहान, ग्रामीण बाइट- विनीत भटनागर, एएसपी, हापुड़
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Sept 12, 2025 09:35:04
Unnao, Uttar Pradesh:reporter: gyanendra pratap location: unnao स्लग - चोर, लुटेरों, हिस्ट्री सीटर पर कहर बनकर टूटी बाबा की पुलिस एंकर: बाबा की पुलिस की सख़्ती देखनी हो तो उन्नाव आइये, यहां दीपक भूकर की अगुवाई में बाबा योगी की पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूटी। आलम यह है कि 1 साल में 30 बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इसके साथ-साथ हिस्ट्री सीटर और जिला बदर की कई कार्यवाहियां की गई हैं। विओ : उन्नाव एसपी दीपक भूकर ने ZEE MEDIA से बीते 1 साल के अंदर की गई कार्रवाइयों का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि उन्हें 13 सितंबर 2024 को उन्नाव में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंप गई थी। 13 सितंबर 24 से अब तक गैंगेस्टर के 31 मुकदमे दर्ज किए गए 112 के खिलाफ एक्शन लिया गया 69 अपराधी ज़िलाबदर किए गए 74 की हिस्ट्रीशीट खोली गई। चोरी, लूट, डकैती और महिला अपराधों से जुड़े मामलों में 30 मुठभेड़ हुई, जिसमे 42 को अरेस्ट किया गया, इसके आलावा 61 को जेल भेजा गया। बाइट : दीपक भूकर एसपी उन्नाव
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Sept 12, 2025 09:34:56
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची की गहन पड़ताल, 9.51 लाख डुप्लीकेट नामों पर जांच जारी REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए जिले में मतदाता सूची का बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई एआई-आधारित रिपोर्ट के अनुसार जिले में 9,51,391 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान की गई है। इस सूची का घर-घर जाकर मिलान करने की जिम्मेदारी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सौंपी गई है। जिले की 1734 ग्राम पंचायतों में कुल मतदाता संख्या 36,19,957 है, जिनमें 18,88,535 पुरुष और 17,31,422 महिला मतदाता शामिल हैं। सत्यापन कार्य के लिए 1954 बीएलओ तैनात किए गए हैं। उन्हें निर्देशित किया गया है कि सत्यापन के दौरान यदि मतदाता मौके पर मिलता है तो उसके आधार कार्ड के अंतिम चार अंक अनिवार्य रूप से दर्ज किए जाएं। सर्वाधिक मतदाता शाहगंज ब्लॉक में पाए गए हैं, जहां कुल संख्या 2,67,720 है। इसमें 1,41,320 पुरुष और 1,26,400 महिला मतदाता शामिल हैं। खुटहन ब्लॉक 2,01,151 मतदाताओं के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि मछलीशहर ब्लॉक में 2,00,207 मतदाता दर्ज हैं। अधिकारियों के मुताबिक 19 अगस्त से शुरू हुआ मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण 29 सितंबर तक जारी रहेगा। सत्यापन रिपोर्ट संबंधित एसडीएम द्वारा तैयार कर जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी जाएगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि, “पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची का बारीकी से सत्यापन कराया जा रहा है। हर बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह आधार के अंतिम चार अंक दर्ज किए बिना सत्यापन की प्रक्रिया अधूरी न छोड़े।” बाईट राकेश कुमार सिंहजिला निर्वाचन अधिकारी
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 12, 2025 09:33:33
Ajmer, Rajasthan:ब्यावर विधानसभा दिलीप चौहान 9252160080 ब्यावर। अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा जिला सभा ब्यावर के पदाधिकारियों ने भीलवाडी निवासी कमलेश सुथार हत्याकांड पर आक्रोश जताते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने तथा आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। अपनी उक्त मांग को लेकर जिला सभा पदाधिकारियों ने सीएम के नाम जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया। शुक्रवार को एडीएम मोहनलाल खटनावलिया को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि भीलवाडा निवासी कमलेश पुत्र देवीलाल सुथार की 6 सितबंर को नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक कमलेश परिवार का इकलौता कमाऊ था। कमलेश की मौत क बाद माता-पिता के साथ-साथ पत्नी तथा दो छोटे बच्चें अनाथ हो गए। परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खडा हो गया है। जिला सभा पदाधिकारियों ने सीएम से मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने तथा हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव शर्मा, कमल कुमार सियाग, सुनील कुमार तथा श्रीकिशन जांगिड सहित अन्य समाजबंधु शामिल रहे। बाइट_ जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव शर्मा,
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 12, 2025 09:33:24
Ajmer, Rajasthan:ब्यावर विधानसभा दिलीप चौहान 9252160080 ब्यावर। सिटी थाना पुलिस ने जौलरी की दुकान में एक साल पहले हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ््रफतार किया। थानाधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सिटी टीम द्वारा शहर में ज्वैलरी की दुकान में हुई चारी की वारदात को खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफतार कर कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस ने 37 वर्षीय हारूजाना उर्फ आरव निवासी भगवानपुर पुलिस थाना श्यामपुरा जिला हावडा कोलकाता को गिरफफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर 2024 को पुलिस थाना ब्यावर सिटी पर एक रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें ज्वैलरी की दुकान पर कार्य करने वाले बंगाली कारीगर ने दुकान की दराज का ताला तौडक़र सोने की 60 ग्राम वजनी चेन चुरा ली। दुकान मालिक ने बताया था कि वह 2 सितम्बर 2024 को किसी कार्य से दुकान से बाहर गया। इसी दौरान उसका कारीगर आरव दुकान पर अकेला था। थोड़ी देर बाद बाजार से वापस दुकान आया तो आरव बंगाली दुकान पर नहीं था और फोन भी बंद था। दुकान चैक की तो दराज का ताला टूटा हुआ था, उसमें रखी सोने की चेन गायब थी। सिटी थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस द्वारा बंगाल में आरव के घर पर भी दबिश दी गई पर वह नहीं मिला। आरोपी शातिर प्रवृति का होने से बार-बार ठिकाने बदल रहा था। इस दौरान सूचना मिली कि आरोपी हावड़ा में छुपा हुआ है। पुलिस टीम ने आरोपी को हावड़ा कोलकाता से गिरफ्फतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है। कार्रवाई के दौरान सिटी थानाधिकारी विजय सिंह मीणा, हैड कांस्टेबल महेश कुमार तथा कांस्टेबल हेमा राम शामिल थे।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 12, 2025 09:33:15
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के सेमड गांव में देर रात गवरी मंचन का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान दो बदमाशों ने देवीलाल जैन के सुने मकान को निशाना बनाने का प्रयास किया। लेकिन वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। बताया जा रहा है कि लोहे के औजार की मदद से छत पर बने जंगले को तोड़ बदमाश रस्सी के सहारे नीचे उतरे और मकान में चोरी का प्रयास करने लगे। इस दौरान गांव के चौकीदारी कर रहे चौकीदार को मकान के अंदर से संदिग्ध आवाज सुनाई दी। चौकीदार ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत गांव के लोगों को मौके पर बुलाया। देखते ही देखते करीब 300 से 400 ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और मकान को चारों ओर से घेर लिया। ग्रामीणों ने चोरों के भागने के लिए इस्तेमाल की गई रस्सी को बाहर खींच लिया, जिससे वे मकान के भीतर ही फस गए। सूचना पर सायरा थाना अधिकारी किशोर सिंह सत्तावत मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पड़ोसी के घर से चाबी मंगवाकर ताला खोला तो अंदर दोनों चोर चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी और जब पुलिस ने चोरों को बाहर लाकर दिखाया तो ग्रामीणों ने तुरंत उनकी पहचान कर ली। पकड़े गए दोनों चोर गांव के ही रहने काले कमलेश दास वैष्णव और जगदीश लोहार है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले काफी समय से करीब 30 से 40 चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। इसी तरह की घटनाओं से गांव के लोग दहशत में थे। ग्रामीणों का कहना है कि कमलेश दास वैष्णव का परिवार गांव के एक मंदिर की पूजा-अर्चना भी करता है, जिससे लोग और ज्यादा हैरान हैं। सायरा पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार किया और थाने ले गई जहां उनसे पूछताछ जारी है ।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Sept 12, 2025 09:33:04
Dudu, Rajasthan:Phono - \Bरिपोर्टर दूदू - दिलीप चौधरी\B @jprdilip दूदू (जयपुर) जयपुर के मौजमाबाद में प्रतिनियुक्त का चल रहा है ग़ज़ब खेल, डॉक्टर-नर्स होते हुए भी खाली पड़ा है अस्पताल। अस्पताल में बढ रहे हैं वायरल बुख़ार के मरीज, मरीज़ों का इलाज राम भरोसे। सरकार की ओर से चिकित्सा अधिकारियों को कार्यालय पर रहने के आदेश हो रहे है दिखावा साबित। इसी बीच मौजमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सा विभाग के अधिकारी का प्रतिनियुक्त का सामने आया रोचक मामला। जयपुर के मौजमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा है मामला। मौजमाबाद उपखंड में स्वास्थ्य केंद्रों की नहीं हो पा रही है मॉनिटरिंग, स्वास्थ्य सेवाएँ ठप। मौजमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ यश दशोरा को रास नहीं आया मौजमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। मौजमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉक्टर ने जयपुर अपने घर के नजदीक ही प्रतिनियुक्ति करवा ली। करीब आठ माह से मौजमाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जयपुर के मानसरोवर में शहरी पीएचसी किरण पथ में प्रतिनियुक्ति पर लगा रखा है। वहां पहले से ही दो चिकित्सक कार्यरत हैं। ऐसे में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजमाबाद का पद चल रहा है रिक्त। बाइट - मरीज
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 12, 2025 09:32:24
Pali, Rajasthan:मारवाड़ जंक्शन पाली इनफॉर्मर, सुरेश पवार जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़ @Palisandeep_ @sureshpava81319 पंचायत समिति सभागार पर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई शिक्षा निष्पादन समिति की बैठक जिला कलेक्टर के निर्देश से पंचायत समिति सभागार पर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराज प्रजापत की अध्यक्षता में शिक्षा निष्पादन समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में शैक्षिक कैलेंडर को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए, विद्यालयों की समस्याओं पर मंथन हुआ, विद्यालय विकास, शिक्षा में सुधार,छात्र छात्राओं के शैक्षिक स्तर में सुधार, परीक्षा परिणाम में सुधार, मिड डे मील व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश बैठक में दिए गए, बैठक में मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य ,पीओ अधिकारीओ ने हिस्सा लिया
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top