Back
खूँटी में पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, खतरनाक हथियार बरामद!
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - जरिया गढ़ थाना क्षेत्र से पीएलएफआई के तीन लोग गिरफ्तार ।
एंकर - खूँटी जिले के जरियागढ़ थाना अन्तर्गत बकसपुर झण्डा टोंगरी जंगल में छापामारी कर तीन (03) प्रतिबंधित पी०एल०एफ०आई० उग्रवादी संगठन के सदस्यों को हथियार, गोली एवं पी०एल०एफ०आई० पर्चा के साथ गिरफ्तार किया गया। बकसपुर झण्डा टोंगरी जंगल में प्रतिबंधित पी०एल०एफ०आई० उग्रवादी संगठन के सदस्यों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। तत्पश्चात् प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा नेतृत्व में एक छापमारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जरियागढ़ थाना अन्तर्गत जिसके संदर्भ में जरियागढ़ थाना कांड को अंजाम देने के लिए इकट्ठे हुए तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक देशी कट्टा , 02 जिन्दा कारतूस, पी०एल०एफ०आई० का 13 पर्चा बरामद किया गया है। इसमें गिरफ्तार गेन्द्र बारला उर्फ लादेन उम्र 28 वर्ष पिता स्व० बेकारी बारला, ग्राम बकसपुर स्टेशन टोली का रहनेवाला है। जबकि असीम तोपनो उम्र 20 वर्ष और अजीत तोपनो उर्फ डुडा उम्र 26 वर्ष पिता सुशील तोपनो, ग्राम-रामतोलया महुआ टोली, थाना-कामडारा, जिला-गुमला का रहनेवाला है।
एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि बकसपुर झण्डा टोंगरी जंगल में प्रतिबंधित पी०एल०एफ०आई० उग्रवादी संगठन के सदस्यों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। तत्पश्चात् प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा नेतृत्व में एक छापमारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जरियागढ़ थाना अन्तर्गत जिसके संदर्भ में जरियागढ़ थाना कांड सं0-19/25, दिनांक-04.07.25, धारा-111/61(2)/3(5) BNS-2023 एवं 25 (1-B)a/25(6)/26/35 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी०एल० ए०एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार गेन्द्र बारला उर्फ लादेन उम्र 28 वर्ष पिता स्व० बेकारी बारला, ग्राम बकसपुर स्टेशन टोली का रहनेवाला है। जबकि असीम तोपनो उम्र 20 वर्ष और अजीत तोपनो उर्फ डुडा उम्र 26 वर्ष पिता सुशील तोपनो, ग्राम-रामतोलया महुआ टोली, थाना-कामडारा, जिला-गुमला का रहनेवाला है। जिनके पास से एक देशी कट्टा , 02 जिन्दा कारतूस, पी०एल०एफ०आई० का 13 पर्चा बरामद किया गया है।
जिसमें गेन्द्र बारला उर्फ लादेन पर कर्रा थाना में कांड सं0-58/20 पर 22.07.20, पूर्व से ही आपराधिक मामला दर्ज रहा है। पकड़े गये सभी तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस छापामारी दल मे एएसपी ख्रिस्तोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जरिया गढ़ थाना प्रभारी पु०अ०नि० राजू कुमार, पु०अ०नि० विकास कुमार जयसवाल, कर्रा थाना प्रभारी पु०अ०नि० मनीष कुमार, पु०अ०नि० कुलदीप रौशन बारी, पु०अ०नि० मनीष कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।
बाईट - मनीष टोप्पो एसपी खूँटी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement