Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Madhepura852113

मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों का आतंक, क्या पुलिस कर पाएगी कुछ?

SKShankar Kumar
Jul 18, 2025 07:30:49
Madhepura, Bihar
मधेपुरा मे अपराधियों का है बोलबाला पुलिसिंग व्यवस्था पर उठ रहा है बड़ा सवाल? बेखौफ अपराधी लगातार जिले मे हत्या लूट जैसे वारदात को दे रहे हैं अंजाम। दरअसल मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलकाहा में गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने एक बाइक पर सवार युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। वहीं आनन फानन मे गम्हरिया पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को JNKT मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे भर्ती करवाया लेकिन अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया। वहीं परिजनों ने तत्काल मधेपुरा के वर्षा किलिनिक मे भर्ती करवाया जहाँ गंभीर रूप से घायल युवक का मधेपुरा के वर्षा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक घायल युवक का पहचान सुपौल जिले के सुखपुर वार्ड संख्या 12 निवासी 32 वर्षीय अनमोल कुमार के रूप मे हुई है। बता दें सुपौल जिले के सुखपुर निवासी अनमोल कुमार गुरुवार को सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बिरेली अपने रिश्तेदार के यहां आए हुए थे। देर शाम वापस लौटने के दौरान गम्हरिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा में अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक कर बाइक छीनने का प्रयास किया। लेकिन जब बदमाश बाइक छीनने में असफल रहे तो उनके कमर में गोली मार कर घायल कर दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी गम्हरिया थाने की पुलिस को दी। उसे पुलिस ने जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने शहर के वर्षा अस्पताल ले गए जहां रात करीब एक बजे ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाल दिया।वहीं डॉ. रंजना कुमारी ने बताया कि ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाल दिया गया है। पेशेंट की हालत में सुधार हो रहा है युवक खतरे से बाहर है । वहीं इस मामले को लेकर गम्हरिया थाना अध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि बाइक छीनने के दौरान बदमाशों ने एक युवक को गोली मारी है तत्काल युवक का इलाज चल रहा है। थाना में अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है वैसे अपराधियों की धर पकड़ हेतु छापेमारी की जा रही है। बाइट :अनुज कुमार, घायल युवक के परिजन। बाइट : डॉ, रंजना कुमारी, वर्षा हॉस्पिटल मधेपुरा।
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top