Back
पन्ना में नकली घी का आतंक, स्वास्थ्य पर खतरा!
Panna, Madhya Pradesh
1--पन्ना जिले में नकली घी बेचने वालों का आतंक
2-- किराना की दुकानों में ऐसा घी बेचा जा रहा है जो मनुष्यों के खाने योग्य ही नहीं है । खाद्य विभाग की सैंपलिंग कार्यवाही के बावजूद भी नहीं मान रहे व्यापारी
3-- नकली घी खाने से दर्जन भर से अधिक लोग बीमार अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है इलाज
एंकर -- पन्ना जिले में किराना की दुकानों में मिलावटी और नकली सामान बेचें जाने का सिलसिला लगातार जारी है ।और खाद्य विभाग के द्वारा कठोर कानूनी कार्रवाई न होने के चलते मिलावट खोर व्यापारियों के हौसले बुलंद है ।
ऐसा घी बेचा जा रहा है जिसके डब्बे में साफ साफ लिखा है कि यह मनुष्यों के खाने योग्य नहीं है
=====================================
ताजा मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील का है जहां मिजाजी किराना स्टोर से ऐसा घी बेचा गया जो मनुष्यों के खाने योग्य ही नहीं है । इस घी को खरीद कर सिन्हाई गांव के ग्रामीण अजयपाल किले में पूजा अर्चना के लिए गए थे और इसी घी में प्रसाद बनाकर खाया ।यह ज़हरीला घी खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह आनन-फानन में किले से उतरकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ पहुंचे जहां पर चिकित्सकों के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। ग्रामीण ने बताया कि उन्होंने यह घी मिजाजी किराना स्टोर से खरीदा था और उसको खाने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ना शुरू हो गई ।
बाइट ग्रामीण महिला
वॉइस ओवर-- तबियत खराब होने के बाद ग्रामीणों के अस्पताल पहुंचने के बाद तहरीर थाना अजयगढ़ भेजी गई । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जिला खाद्य अधिकारी को बुलाया और दुकान से सारा घी बरामद करके जांच की जा रही है
बाइट राजेश राय जिला खाद्य अधिकारी पन्ना
वॉइस ओवर --- इस मामले में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि इस दुकान में एक बार पहले भी सैंपलिंग की गई थी , और मिलावटी सामान की शिकायत पाई गई थी। अब इसी दुकान में मिलावटी घी मिला हुआ है यह घी मनुष्यों के खाने योग्य नहीं है। ऐसा इस घी के डिब्बे पर भी छपा हुआ है। चुकी यह सब अंग्रेजी भाषा में लिखा हुआ है जिससे ग्रामीण लोग नहीं पढ़ पाते हैं ।सीएमएचओ का कहना है कि सैंपलिंग की गई है और इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बाइट डॉ राजेश प्रसाद तिवारी cmho पन्ना
वॉइस ओवर --- वहीं जिले के पुलिस कप्तान साइ कृष्ण थोटा का कहना है कि नकली घी से संबंधित शिकायत मिली है । जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी और नकली घी को दुकान से बरामद किया गया है। अभी क्योंकि बरामद घी के डिब्बों की गिनती पूरी नहीं हो पाई है इसलिए संख्या बता पाना मुमकिन नहीं है। लेकिन कार्रवाई की जाएगी
बाइट -- साइ कृष्ण थोटा एसपी पन्ना
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement