Back
गिरिडीह में दिनदहाड़े कोयला चोरों का आतंक, क्या है सुरक्षा का हाल?
Giridih, Jharkhand
एभीबीबीबी : गिरिडीह क्षेत्र में कोयला चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले चोरी की घटनाएं रात के अंधेरे में होती थीं, लेकिन अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे दिनदहाड़े साइडिंग के भीतर घुसकर कोयला लूटने से भी नहीं हिचक रहे। ताजा मामला सीसीएल गिरिडीह एरिया स्थित सीपी साइडिंग का है, जहां रविवार को दिन के उजाले में दर्जनों की संख्या में चोर घुस आए और कोयला चोरी करने लगे। जब CCL कर्मियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। वहीं, महिला होमगार्ड से बदसलूकी की गई। घटना के संबंध में CCL के लोडिंग इंस्पेक्टर अमित कुमार यादव, टेक्निकल इंस्पेक्टर मनीष कुमार, मनोज कुमार, वेब ब्रिज पर तैनात तस्लीम अख्तर और सुरक्षा में लगी महिला होमगार्ड शकुंतला व प्रीति सहित अन्य कर्मियों ने बताया कि जब उन्होंने चोरों को साइडिंग से बाहर जाने को कहा, तो चोर एकजुट होकर उन पर हमला बोल दिए। कर्मियों के साथ मारपीट की गई, तस्लीम अख्तर को जमीन पर पटक कर पीटा गया, जबकि महिला गार्डों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। टेक्निकल इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि साइडिंग के भीतर कोयला के पास खड़े एक युवक को जब हटने को कहा गया, तो वह खुद को स्पेशल ब्रांच का स्टाफ बताने लगा और फोन कर अपने साथियों और कुछ ग्रामीणों को बुला लिया। इसके बाद अचानक मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना तत्काल CCL के जीएम और पीओ को दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने अवर निरीक्षक संजय कुमार को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों के बयान लिए और हमलावरों के हुलिए की जानकारी जुटाई। सभी पीड़ितों को लिखित आवेदन देने को कहा गया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया है। पुलिस की टीम विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि जो भी इस घटना में शामिल हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सीसीएल के साइडिंग में दिनदहाड़े चोरों का घुसना और कर्मियों के साथ मारपीट होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। लगातार हो रही कोयला चोरी की घटनाओं के बावजूद न तो पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात हैं और न ही चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है।
बाईट : घायल जवान
बाईट : सुरक्षा जवान
बाईट : टेक्निकल इंस्पेक्टर
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement