Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hazaribagh825301

हजारीबाग में किशोर की हत्या: मां का आरोप, शव पेड़ से लटका मिला!

Yadvendra Munnu
Jul 06, 2025 04:33:51
Hazaribagh, Jharkhand
हजारीबाग के टाटीझरिया प्रखंड और आंगो थाना क्षेत्र के पलमा जंगल से 3 जुलाई की रात किशोर नारायण कुमार महतो (17 वर्ष) पिता दुलारचंद महतो का शव पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड से लटका हुआ बरामद किया था। नारायण की मां ने थाने में आवेदन देकर उसके बेटे की हत्या कर शव को पेड पर लटका देने का आरोप लगाया। पलमा के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाता, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा कि मांग पर अडे हुए हैं। टाटीझरिया सीओ नीलू टुडू भी पलमा पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि प्रशासन की कार्यवाही प्रक्रिया में है इस मामले में जरूर न्याय मिलेगा। उन्होंने घटनास्थल पर भी पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पलमा के ग्रामीण मृतक के घर के सामने हाथों में नारायण के हत्यारों को फांसी दो, हमें तुरंत न्याय चाहिए, न्याय नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा, पुलिस प्रशासन हाय हाय आदि की तख्तियां लिए बैठे। नारायण की मां धानेश्वरी देवी ने कहा कि पूनम कुमारी, प्रितम महतो, सिकंदर महतो, जालेश्वर महतो, एतवरिया देवी ने उसके बेटे की हत्या कर शव को जंगल में फांसी से लटका दिया। मेरा बुढापे का सहारा चला गया। आरोपियों को सजा मिले। नरेश कुमार पिता धरमचंद महतो ने बताया कि नारायण उसका दोस्त था। गत 3 जुलाई की रात 8 बजे नारायण के नंबर से गांव की ही पूनम कुमारी ने उसके पास फोन किया और बताया कि नारायण जंगल में फांसी लगा लिया है। जल्दी आव नहीं तो हम भी फांसी लगा लेंगे। नरेश उस समय अपने कुछ दोस्तों के साथ सिमरा गांव में था। वह सभी आनन-फानन में आए और पूनम के बताए गए जगह पर नारायण को जंगल में ढूंढने लगे। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद स्वयं पूनम शव टंगे पेड के पास लेकर गई। Byte मृतक की मां मृतक का चाचा स्थानीय Byte मृतक की मां मृतक का चाचा स्थानीय
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement