Back
बांदा में किशोर की मौत: परिवार ने किया हंगामा, ठेकेदार पर आरोप!
Banda, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा में अंडर ब्रिज के नीचे से गुजर रहे किशोर की मौत के मामले में परिजनों ने महाराणा प्रताप चौक पर शव रखकर किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस घंटो समझाने बुझाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए परिजन, निर्माणाधीन अंडर ब्रिज में बिना सेफ्टी हो रहा था काम ठेकेदार व विभाग पर लापरवाही का आरोप कार्यवाही की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
बाइट -राजीव प्रताप सिंह (CO बांदा)
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
राजनांदगांव में आज आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब भगवान जगन्नाथ जी, 9 दिनों तक अपनी मौसी के घर विश्राम करने के बाद, आज पुनः अपने निवास स्थल लौटे। प्रभात नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में परंपरा और विधिविधान के साथ भगवान को पूजा अर्पित की गई और फिर उन्हें रथ पर विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
ढोल-नगाड़ों की गूंज, शंखनाद और भक्ति में डूबी भीड़ के बीच भगवान की शोभायात्रा ने पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय कर दिया।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस अवसर पर शामिल हुए, महिलाओं ने कलश लेकर स्वागत किया, तो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने भगवान की रथ को खींचकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
श्रद्धालुओं का मानना है कि रथ खींचने मात्र से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और ईश्वर की कृपा बनी रहती है।"
रथ यात्रा के समापन पर भगवान को विधिवत पुनः मंदिर में विराजित किया गया और आरती, भोग, प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ।
भगवान जगन्नाथ की यह यात्रा केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि आस्था का प्रतीक है, जो जन-जन को जोड़ती है, समर्पण सिखाती है और एकता का संदेश देती है।
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ट्रांसफर होने पर पंचायत का ऑडिट मे सहयोग नहीं करने पर पंचायत सचिव ने जहर खाकर आत्महत्या की,
VO1_ हरदा की टिमरनी तहसील की ग्राम पंचायत गाड़ामोड़ के सचिव बेनीप्रसाद वर्मा (58) ने सल्फॉस खा ली। सचिव की मौत हो गई। पहले हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल और निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हाल ही में गाड़ामोड़ से हंडिया तहसील की ग्राम पंचायत साल्याखेड़ी में स्थानांतरित हुए थे। बताया जा रहा है कि वे कार्यस्थल पर मानसिक दबाव और अधिकारियों के सहयोग न मिलने से परेशान थे।
परिजनों के अनुसार शनिवार जहां से कीटनाशक खरीदने के बाद रास्ते में एक खेत में 20 ग्राम सल्फॉस पानी के साथ पी लिया। घर लौटकर उन्होंने खुद ही परिजनों को जहर पीने की बात बताईइलाज के दौरान वर्मा ने अपने पुराने और वर्तमान सहायक सचिवों पर ऑडिट में सहयोग न करने और धमकाने के आरोप लगाए। भोपाल रेफर किए जाने से पहले उन्हें हरदा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।
बाइट 01बेनीप्रसाद वर्मा ,म्रतक सचिव
0
Share
Report
Ratlam, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में करणी सेवा परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर पर गंभीर धाराओं में दर्ज हुई fir को गलत शिकायत पर दर्ज हुआ मामला बताते हुए करणी सेवा परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया गया है पुलिस ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजार मत किए हैं,,
क्या था मामला
दरअसल करणी सेवा परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सहित 7 लोगों पर भावगढ़ थाने में 26 जून के एक घटनाक्रम के आरोपों के आधार पर एक एफआईआर दर्ज हुई है इस fir में शराब ठेके से ₹100000 प्रतिमाहै मांगने ,एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है इसी मामले को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है,,
गौरतलब है की जीवन सिंह शेरपुर पर मंदसौर नीमच रतलाम के विभिन्न स्थानों में भी कई मामले दर्ज हैं,, जीवन सिंह शेरपुर की ओर से आरोप है कि राजनीतिक द्वेष के चलते उनके खिलाफ गलत मामले दर्ज किए गए हैं भावगढ़ के बिहपुर के घटनाक्रम के मामले में जीवन सिंह शेरपुर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया गया है
उधर इस प्रदर्शन के दौरान एक मीडियाकर्मी से भी प्रदर्शनकारियों ने झुमा झटकी की ,,
उधर प्रदर्शन के बाद आखिरकार जीवनसिंह शेरपुर ने खुद को पुलिस के हवाले किया पुराने दर्ज मामले के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि अभी शेरपुर को दर्ज मामले।के तहत गिरफ्तार किया है लेकिन इस मामले।की जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके तहत कार्यवाही की जाएगी ,,
बाइट जीवन सिंह शेरपुर प्रदर्शन कारी
बाइट अभिषेक आनंद sp
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर --जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम मादक द्रव्यों एवं अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ लगातार काम कर रही है एक दिन में अलग-अलग चल रहे तीन अभियानों ऑपरेशन कॉकटेल में सुरेश पुत्र रूपाराम निवासी कुड़ी पचपदरा, ऑपरेशन सीर्तोमिला में लक्ष्मणराम पुत्र बाबुराम, निवासी करीरों की ढाणी, जैसला, पुलिस थाना भोजासर जिला फलोदी और ऑपरेशन पयोमुखं में आरोपी सुभाष पुत्र बचनाराम निवासी नोखड़ा भाटीयान, पुलिस थाना भोजासर जिला फलोदी को दबोच लिया। पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जोधपुर रेंज की साईक्लोनर टीम के शानदार स्विंग के सामने नशे के सौदागरों के तीन विकेट एक साथ उखाड़ दिये हैं। तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर 60 हजार रूपये का ईनाम घोषित था तथा लम्बे समय से तीनों फरार रहकर अपना धन्धा चला रहे थे।
तीन राज्यों में चला ऑपरेशन कॉकटेल
ऑपरेशन कॉकटेल में गिरफ्तार आरोपी सुरेश की गिरफ्तारी के लिए करीब एक सप्ताह से टीम छत्तीसगढ़ में डेरा डाले थी। साईक्लोनर की सूचना के अनुसार सुरेश छत्तीसगढ़ में अपने रिश्तेदार की होटल में छुप कर फरारी काट रहा था। टीम को उसका ठिकाना पता चल चुका था, पर टीम सुरेश को हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार करने के फेर में फंदा बिछाये बेठी रही। योजना के अनुसार हथियारों की खेप प्राप्त करने के लिए सुरेश छत्तीसगढ़ से रवाना होकर मध्य प्रदेश के रतलाम पंहुंचा। टीम साये की तरह उसके पीछे लगी रही, दो दिन तक चुहे बिल्ली का खेल चलता रहा। ऐन वक्त पर हथियारों के आपुर्तिकर्ता के ठिकाने पर स्थानीय पुलिस की दबिश पड़ने से सुरेश को हथियार नहीं मिल पाये और वह वापिस छत्तीसगढ़ लौटने लगा। सुरेश को हथियार नही मिले, पर साईक्लोनर टीम को सुरेश मिल गया। रतलाम से अपनी कार में वापिस लौटते सुरेश के पीछे टीम साये की तरह लगी साईक्लोनर टीम मौके की ताक में लगी रही पर तेजी से कार चलाता सुरेश कहीं रूकने को ही तैयार नहीं था। > आखिर भोपाल के पास हाईवे पर कार रोक कर सुरेश खुले में शौच करने गया और यही अवसर पर्याप्त था साईक्लोनर टीम के लिए उस पर हाथ डालने का।
नशा और हथियार का घातक कॉकटेल
सुरेश मादक द्रव्यों और हथियारों की तस्करी के घातक कॉकटेल का बड़ा सरगना था। आरोपी सुरेश आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी के कुल 04 प्रकरणों, अवैध मादक द्रव्यों की तस्करी के कुल 8 प्रकरणों तथा मारपीट सहित अन्य अपराध के कुल 04 प्रकरणों में मतलूब रह चुका है। आरोपी सुरेश पर कुल 14 प्रकरण दर्ज है। बालोतरा जिला पुलिस की विशेष टीम द्वारा अवैध हथियारों के सप्लाई करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल दो अलग-अलग प्रकरणों में कुल 10 अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किये थे। उक्त प्रकरणों का मुख्य सरगना सुरेश अपनी गिरफ्तारी से फरार चल रहा था।
भेड़ की खाल में भेड़िया (ऑपरेशन सीतोर्मिला)
उधर दो वर्षों से बांसवाड़ा जिले से फरार मादक द्रव्यों का कुख्यात तस्कर फलोदी जिले के भोजसर थाना क्षेत्र के जैसला गांव में भोला-भाला गरीब किसान का स्वांग धरे मजे में फरारी काट रहा था। जब खेती चलती तब तो गांव में कुदाली लेकर खेती करता लक्ष्मणराम शेष समय में महाराष्ट्र, गुजरात की सैर करता लक्ष्मणराम। किसी को विश्वास ही नहीं था खेतों में दिन रात पसीना बहा रहा लक्ष्मणराम नशे की दुनिया का कुख्यात सरगना और ईनामी तस्कर भी हो सकता है। अपने आप को बचाये रखने के लिए लक्ष्मणराम ने कभी भी मारवाड़ में नशे का धन्धा नहीं चलाया तथा हमेशां बांसवाड़ा और गुजरात सीमा पर कारोबार चलाता रहा। मुम्बई के कुख्यात सम्पर्क सूत्र के सम्पर्क में लगातार रहने से लक्ष्मणराम की पोल खुली तो साईक्लोनर टीम जा धमकी गिरफ्तार करने को। साईक्लोनर टीम को आते देख अपने उपर के कमरे से लगे पाईप के सहारे से उतरता हुआ कूद कर भागने का प्रयास किया। साईक्लोनर की आंखों में धूल नहीं झोंक पाया लक्ष्मणराम और पहुंच गया अपनी मंजिल जेल की सलाखों के पीछे।
चुल्हा मरम्मत से चरित्र मरम्मत तक (ऑपरेशन पयोमुख) -
वंही गिरफ्तारी का नसीब वापिस घर ले आया कुख्यात आरोपी सुभाष को अपने छुपाव ठिकाने से शेर की मांद में। बांसवाड़ा जिले में मादक द्रव्यों की तस्करी का कुख्यात बदमाश सुभाष मुम्बई में गैस चुल्हे की मरम्मत का कार्य मजे से चलाता हुआ लम्बे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहा था। एक सामाजिक समारोह में भाग लेने चुपके से अपने गांव पंहूचे सुभाष की गर्दन पर चुपके से हाथ डाल दिया साईक्लोनर टीम ने। बारात में दुल्हे का ड्राईवर बन कर स्टेरिंग पकड़े बैठा था सुभाष तभी उसकी गर्दन पकड़ली साईक्लोनर टीम ने। दरअसल मुम्बई के एक ही सम्पर्क सूत्र के करीबी थे लक्ष्मण व सुभाष। वह सम्पर्क सूत्र सुभाष के गांव आने पर दोनों को मिलवाने की योजना बना रहा था। साईक्लोनर को भनक लग गई तो साईक्लोनर ने ही दोनों के मिलने का रास्ता निकाल दिया, अब जेल के सलाखों के पीछे खूब मुलाकातें होगी दोनों की।
ऑपरेशन कॉकटेल का नाम-
नशे व हथियार का मिश्रित व्यापार करने यानी कॉकटेल बनाने में प्रवीण था सुरेश, इसी कारण उसे पकड़ने के लिए चलाये गये ऑपरेशन का नाम कॉकटेल रखा गया।
ऑपरेशन सीतोर्मिला का नाम-
लक्ष्मणराम के नाम में राम और लक्ष्मण का नाम होने से दोनों की पत्नियों सीता और उर्मिला नाम मिलाकर ऑपरेशन का नाम सीतोर्मिला रखा गया क्यों कि उसकी पत्नी उसके फरारी के दौरान कभी साथ रहती थी तो कभी गांव में अकेले रह कर उसका इन्तजार करती रहती थी।
ऑपरेशन पयोमुखं का नाम-
सुभाष मुम्बई में अपने गैस के कारोबार में अपने मीठे व सुमधुर व्यवहार के कारण काफी विख्यात था तथा उसी के दम पर बहुत कम समय में अपना व्यापार तेजी से बढ़ा चुका था। किसी को यह नहीं मालुम था कि इतना मीठा बोलने वाला सुभाष जहरीले मादक पदार्थों का इतना बड़ा तस्कर होगा-विषकुम्भं पयोमुख की तर्ज पर।
बाइट विकास कुमार आई जी जोधपुर रेंज
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- रतनगढ
लोकेशन--रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण गैंग का गुर्गा गिरफ्तार,
अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ रतनगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
दो पिस्टल व 28 जिंदा कारतूस किये बरामद,
लधासर निवासी 38 वर्षीय महिपाल सिंह को किया गिरफ्तार,
दो अवैध पिस्टल 32 बौर मय मैगजीन व 28 जिंदा कारतूस बरामद,
चूरू। रतनगढ़ पुलिस ने रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण गैंग के सक्रिय सदस्य को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया चूरू एसपी जय यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए यूवक के पास से दो पिस्टल व 28 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार व्यक्ति को आज न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। दिलीप सिंह ने बताया कि लधासर निवासी 38 वर्षीय महिपालसिंह पुत्र बद्रीसिंह से तलाशी के दौरान दो अवैध पिस्टल 32 बौर मय मैगजीन व 28 जिंदा कारतूस बरामद हुए। हथियार के संबंध में जब लाइसेंस की जानकारी ली, तो वह नहीं होना बताया, जिस पर पुलिस ने महिपालसिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथियार जब्त कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर हथियार लाने के स्त्रोत के बारे में जांच शुरू कर दी है। आरोपी रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण का सक्रिय सदस्य हैं, आरोपी का मुख्य काम जमीनों पर कब्जा करना है , जो गैंग का भय दिखाकर अवैध जमीनों का धंधा करता है,आरोपी से पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच एएसआई जयप्रकाश कर रहे हैं।
बाईट--दिलीप सिंह, थानाधिकारी रतनगढ़।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Share
Report
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के पीपल चौराहे के समीप पीडब्ल्यूडी की जर्जर बिल्डिंग में शासकीय प्राथमिक स्कूल क्रमांक 1 संचालित किया जा रहा है। इस स्कूल में अभी 31 बच्चें अध्यनरत है। शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण स्कूल परिसर के मेन रास्ते में निकासी नहीं होने के कारण बारिश का पानी भर गया है। जिसके कारण बच्चों को पानी के बीच से ही स्कूल आना जाना पड़ रहा है। जिसके कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामलें में जी मिडिया की टीम ने स्कूल का जायजा लिया तो वहां हालत और खराब नजर आए। स्कूल परिसर में आए दिन आसमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने के कारण आए दिन चोरी की वारदातें होती रहती है। चोर स्कूल में लगे पंखे, पानी की टंकी तक चुराकर ले गए। जिसके कारण बच्चों को पीने के पानी के लिए भी बाहर होटलों पर जाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पंखे नहीं होने के कारण बच्चें गर्मी में ही बैठने का मजबूर है।
स्कूल की दीवारों से टपक रहा पानी
बारिश के कारण स्कूल की दीवारों से पानी टपक रहा है। जिसके कारण क्लास में बैठने में भी छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
WT
गोविंद सोनी, जी न्यूज रिपोर्टर
बाइट
स्कूल की शिक्षिका
बाइट
स्कूल के बच्चें
0
Share
Report
Jagdalpur, Chhattisgarh:
बस्तर पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दरअसल पीड़ित कौसल पाण्डे का 30 मई को जगदलपुर शहर से लगे आसना के पास मोबाइल फोन गुम हो गया था, आरोपियों ने पीड़ित के फोन का उपयोग करते हुए तकरीबन डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए, पीड़ित द्वारा बस्तर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई पुलिस ने इस मामले में आरोपी थबीर कुमार उर्फ संजू नाग, राजेश कश्यप उर्फ कालू निवासी बस्तर, लींगराज मिरगान एवं ललित कुमार मिरगान निवासी नवरंगपुर उड़ीसा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित के मोबाइल से फोनपे ऐप के जरिए पैसे ट्रांसफर किए थे।
0
Share
Report
Jhajha, Bihar:
झाझा प्रखंड के बलियाडीह गांव में चार माह पूर्व दो समुदायों के बीच हुए तनाव को देखते हुए मुहर्रम पर्व को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। विधि व्यवस्था का जायजा लेने डीएम श्री नवीन और एसपी विश्वजीत दयाल ने गांव का दौरा किया। उन्होंने दोनों समुदायों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की और स्पष्ट निर्देश दिए कि डीजे बजाना व भड़काऊ नारे लगाना पूरी तरह वर्जित रहेगा। ताजिया जुलूस पूर्व निर्धारित रूट से ही निकलेगा, किसी तरह का रूट परिवर्तन संभव नहीं है। जुलूस के दौरान पूरी निगरानी में पुलिस बल मौजूद रहेगा। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
Share
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई की सवायजपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सी डी ओ छाबड़ा की अध्यक्षता में हुआ यहां कुल 118 शिकायत दर्ज की गई इसमें चार शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया जा सका। सीडीओ ने देर से पहुंचने वाले अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तण्ड प्रताप सिंह ,एसडीएम संजय अग्रहरि, क्षेत्राधिकारी हरपालपुर शिल्पा कुमारी सहित तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
0
Share
Report
Raipur, Chhattisgarh:
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डीआरआई की शिकायत पर भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए सोना तस्करी करने वाले सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई की। मास्टरमाइंड विजय बैद उर्फ विक्की के निर्देश पर सचिन केदार ने रायपुर, दुर्ग, नागपुर और मुंबई में सोना बेचा। रायपुर के साहेली, नवकार, सुमीत, सागर ज्वैलर्स और धीरज बैद को सोना सप्लाई किया गया। 260.97 करोड़ की अवैध संपत्ति में से 64.14 करोड़ की संपत्ति जब्त, जिसमें 3.76 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई।
0
Share
Report