Back
रतनगढ़ पुलिस ने गैंग के गुर्गे को अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा!
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा- रतनगढ
लोकेशन--रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण गैंग का गुर्गा गिरफ्तार,
अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ रतनगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
दो पिस्टल व 28 जिंदा कारतूस किये बरामद,
लधासर निवासी 38 वर्षीय महिपाल सिंह को किया गिरफ्तार,
दो अवैध पिस्टल 32 बौर मय मैगजीन व 28 जिंदा कारतूस बरामद,
चूरू। रतनगढ़ पुलिस ने रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण गैंग के सक्रिय सदस्य को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया चूरू एसपी जय यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए यूवक के पास से दो पिस्टल व 28 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार व्यक्ति को आज न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। दिलीप सिंह ने बताया कि लधासर निवासी 38 वर्षीय महिपालसिंह पुत्र बद्रीसिंह से तलाशी के दौरान दो अवैध पिस्टल 32 बौर मय मैगजीन व 28 जिंदा कारतूस बरामद हुए। हथियार के संबंध में जब लाइसेंस की जानकारी ली, तो वह नहीं होना बताया, जिस पर पुलिस ने महिपालसिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथियार जब्त कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर हथियार लाने के स्त्रोत के बारे में जांच शुरू कर दी है। आरोपी रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण का सक्रिय सदस्य हैं, आरोपी का मुख्य काम जमीनों पर कब्जा करना है , जो गैंग का भय दिखाकर अवैध जमीनों का धंधा करता है,आरोपी से पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच एएसआई जयप्रकाश कर रहे हैं।
बाईट--दिलीप सिंह, थानाधिकारी रतनगढ़।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement