Back
सिंहस्थ निर्माण में तकनीकी नवाचार: पीएमआइएस से होगी 24 घंटे निगरानी!
Ujjain, Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश के उज्जैन में अब सिंहस्थ निर्माण कार्यों में लापरवाही नहीं हो पाएगी। वजह अब निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पीएमआइएस (प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग इन्फॉर्मेशन सिस्टम ) पर नजर आएगी, जिससे संबंधित अधिकारी 24 घंटे मोबाइल पर कार्य देख सकेंगे। यही नहीं अब प्रतिदिन निर्माण स्थल से जियो टैग भी किया अनिवार्य करने से भी निर्माण कार्य तेजी से होंगे। सर्वविदित है कि सिंहस्थ-2028 के लिए कई जगह निर्माण कार्य चल रहे। प्रतिदिन हर स्थान पर जाकर कार्य की मॉनिटरिंग संभव नहीं है। इसी को देखते हुए कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने मानीटरिंग कार्य आसान करने के लिए विशेष साफ्ट वेयर तैयार करवाया है। सॉफ्टवेयर पर सिंहस्थ के प्रचलित ओर प्रस्तावित समस्त विभागीय कार्यों की प्रतिदिन जानकारी अपडेट की जाएगी। जिससे प्रगति रिपोर्ट, खर्च विवरण,विलंब के कारणों का पूर्वानुमान दिखता रहेगा। इसकी निगरानी राज्य एवं जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी कर सकेंगे। इसके लिए प्रशिक्षण कार्य शुरू कर दिया है।
अब निर्माण कार्य की स्थिति क्या है कितने लोग काम कर रहे है इसका फोटो प्रतिदिन जियो टैग करना होगा। वहीं सॉफ्टवेयर से निर्माण कार्य में हो रहे खर्च का भी पता चलता रहेगा। इससे सभी स्तर पर कार्यों की निगरानी होगी और सिंहस्थ के कार्यों को समय-सीमा एवं गुणवत्ता अनुरूप पूरे हो सकेंगे। इस बार सिंहस्थ में तकनीकी नवाचारों का अभूतपूर्व उपयोग होगा। मोबाइल एप, ई-पास, वर्चुअल दर्शन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सूचना सेवा, फेस रिकग्निशन मशीनें और ड्रोन से निगरानी जैसे अत्याधुनिक संसाधन मैदान में उतरेंगे।
भीड़ प्रबंधन से लेकर प्रचार-प्रसार और सुरक्षा तक में तकनीक की निर्णायक भूमिका होगी। शहर में आधुनिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनेगा, जो सभी व्यवस्थाओं की मानिटरिंग करेगा।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बताया कि सिंहस्थ के निर्माण कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने को पीएमआइएस साफ्टवेयर बनाया है। इसके द्वारा सिंहस्थ कार्यों की राज्य एवं जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी मॉनिटरिंग कर सकेंगे। साफ्टवेयर पर सभी निर्माण परियोजनाओं का रियल टाइम प्रोजेक्ट डेश बोर्ड, लाइव स्टेटस, प्रगति रिपोर्ट, खर्च विवरण एवं विलंब के कारणों का पूर्वानुमान प्रदर्शित होगा।
बाइट,रोशन कुमार सिंह,कलेक्टर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement