Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Samastipur848101

समस्तीपुर में नल जल योजना ठप, लोग पानी के लिए तरस रहे हैं!

MKMANTUN KUMAR ROY
Jul 13, 2025 06:34:05
Bihar
समस्तीपुर में नल जल योजना ठप, चापाकल सूखे, पानी को तरस रहे लोग ,बीपीआरओ बोले- जल्द होगी शुरुआत ,उच्चाधिकारियों को दी जाएगी जानकारी एंकर :बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। लेकिन समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत रहटौली पंचायत के भतही गांव वार्ड 7 में बीते तीन से चार वर्षों से हर घर नल का जल योजना पूरी तरह से ठप पड़ी है। जल जीवन हरियाली जैसे महत्वाकांक्षी अभियान के बावजूद इस वार्ड में पानी की एक बूंद भी नल से नहीं टपकी है। लगभग एक हजार से अधिक की आबादी वाले इस वार्ड में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जहां गर्मी आते ही पहले से ही सूखने लगने वाले चापाकल अब पूरी तरह बंद हो गए हैं ।भतही वार्ड-7 में पानी की विकराल समस्या सरकार की "हर घर नल जल" योजना की जमीनी हकीकत को उजागर करती है। जहाँ एक ओर लाखों खर्च कर पाइपलाइन और टंकी बनाए गए, वहीं दूसरी ओर जनता बूंद-बूंद पानी को तरस रही है। सवाल यह भी उठता है कि आखिर जवाबदेही तय कौन करेगा । भतही वार्ड-7 निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीन-चार वर्षों से नल जल बंद है। अब तो एक महीना से अधिक हो गया, चापाकल भी सूख गया है। हमें प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द नल जल चालू किया जाए। शांति देवी ने बताया कि गांव में दो-तीन समरसेबल हैं, जिससे पूरा वार्ड किसी तरह पानी ले रहा है। नल जल पूरी तरह बंद है, अब तो जानवरों को भी पानी देना मुश्किल हो गया है। ललित कुमार सिंह ने कहा कि भतही में पानी को लेकर बड़ी समस्या है। खेतों में लगे बोरिंग या समरसेबल से लोग पीने-नहाने का काम कर रहे हैं। 80% से ज्यादा चापाकल सूख चुके हैं, प्रशासन की कोई नजर नहीं। शंभू कुमार सिंह ने बताया कि मैं अभी आधा किलोमीटर दूर से नहा कर निजी बोरिंग से लौटा हूं। गांव के सभी चापाकल सूख चुके हैं। पानी के लिए तरस रहे हैं और नल जल भी बंद पड़ा है। प्रमिला देवी ने महिलाओं की परेशानी पर रोशनी डालते हुए कहा कि गांव में पानी के लिए बहुत संकट है। बच्चों को नहाने और पीने के लिए समय पर पानी नहीं मिल रहा है। पशुओं को भी पानी पिलाना एक जंग जैसा हो गया है। ललित कुमार ने बताया कि पिछले चार-पांच साल से नल जल बंद है। इस बारे में कई बार विभागीय जेई को फोन से जानकारी दी, लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई। सुबह 5 बजे से लोग लाइन में लगकर समरसेबल से पानी भरते हैं, जो दिन भर की जरूरत के लिए काफी नहीं होता। परमेश्वर सिंह ने आक्रोश जताते हुए कहा कि तीन-चार साल से नल जल बंद है। एक महीने से चापाकल भी नहीं चल रहा। पानी नहीं मिलने से हालात बदतर हो गए हैं। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो हमें आंदोलन करना पड़ेगा। लोग कह रहे हैं कि अगर पानी नहीं मिला तो रोड पर गाड़ी के नीचे आकर जान देंगे। पंचायत समिति पति सह समाजसेवी उमेश यादव ने बताया कि भतही वार्ड-7 में जल संकट चरम पर है। कई बार प्रखंड व विभागीय अधिकारियों को आवेदन दिया गया, पर कोई सुनवाई नहीं हुई ।अगर जल्द नल जल चालू नहीं हुआ तो हम मुख्यमंत्री तक गुहार लगाएंगे।इस संबंध में शिवाजीनगर बीपीआरओ राजू कुमार ने बताया कि पीएचईडी के जेई से बात की गई है। जेई ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वरीय अधिकारियों को भी सूचना दी जाएगी। वाइट : सुरेंद्र कुमार सिंह, ग्रामीण वाइट: उमेश यादव, पंसस पति वाइट : ललित कुमार,ग्रामीण वाइट :शांति देवी ,ग्रामीण महिला वाइट : राजू कुमार ,बीपीआरओ
6
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top