Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821102

करर गांव में नल जल योजना ठप, ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर!

NJNarendra Jaiswal
Jul 12, 2025 10:39:47
Kaimur, Bihar
मुकुल जायसवाल स्लग - मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत लगी नल जल योजना से करर गांव के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी कुआं का गंदा पानी पीने को है मजबूर। वीओ - कैमूर जिले के अधौरा पहाड़ी पर करर गांव में नल जल योजना ठप पड़ गई है। यह इलाका बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान का क्षेत्र है। लगभग 20 से 25 लाख रुपए की लागत से सौर ऊर्जा से ग्रामीणों को स्वच्छ पानी देने के लिए 5 साल पहले योजना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत लगाया गया था। लेकिन 5 माह से यह योजना बंद पड़ा है ना तो क्षेत्र के मंत्री जमा खान ही शुद्ध ले रहे हैं और ना ही विभाग के पदाधिकारी इस पर ध्यान दे रहे हैं। इस बारिश के मौसम में करर गांव के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। जी मीडिया से खास बातचीत में करार गांव की महिला मीना देवी ने कहा पांच साल से यह टंकी लगा है लेकिन पांच माह से बंद पड़ा है। घर का खाना बनाने और पीने के लिए नदी के पानी का उपयोग करते हैं। साफ पानी नहीं मिलता है। हमलोग चाहते हैं कि साफ पानी हमलोग को मिले, 50 घर से ऊपर यहां लोग रहते हैं। एवं ग्रामीण बचाउ यादव बताते हैं यह अधौरा प्रखंड का करर गांव है 5 साल से नल जल योजना के तहत पानी की टंकी लगी है लेकिन चार महीने से बंद पड़ा हुआ है। नदी से गंदा पानी लाकर खाना बनता है और वही हम लोग पीते भी हैं। बंद होने के बाद कोई भी अधिकारी इसे देखने के लिए नहीं आए। लगभग 50 से अधिक घरों को पानी देने के लिए लगा था। हम लोग को पानी चाहिए इसके खराब हो जाने से बहुत परेशानी हो गई है। यहां पर दो चापाकल लगा था दोनों बिगड़ गया है उसको भी नहीं बनाया गया है। पीएचईडी एग्जीक्यूटिव रवि प्रकाश बताते हैं यह योजना जो नल जल की लगी है उसमें कुछ तकनीकी खराबी के कारण बंद है। पहले योजना चल रही थी फिलहाल किस कारण से बंद है सोलर स्कीम है दीखवा कर चालू करा लिया जाएगा। इस योजना से 25 से 30 घरों को पानी दिया जाता है। इस गांव में दूसरी योजना चल रही है वहां से लोग पानी ले सकते हैं। इसे भी बहुत नल जल चालू कराया जाएगा जो लगभग 20 से 25 लाख रुपए की लागत से इस योजना को लगाया गया था। अगर जरूरत पड़ा तो टैंकर से भी पानी दी जाएगी। अभी जरूरत नहीं पड़ी है । बाइट - रवि प्रकाश - पीएचईडी एग्जीक्यूटिव - बचाउ यादव - ग्रामीण करर - मीना देवी - ग्रामीण महिला ..... वॉक थ्रू......
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top