Back
वायरल वेज: उगते फल-सब्ज़ियाँ बन जाती हैं अजीब शक्लें
SVSANJAY VISHWAKARMA
Sept 09, 2025 19:15:11
Noida, Uttar Pradesh
FORSOCIAL MEDIA
Moulds that shape fruit and veg as they grow
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SJSantosh Jaiswal
FollowSept 10, 2025 02:48:50Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग :- चंदौली...
- चोरी की समान सहित एक शातीर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- एक कुंतल से ज्यादा केबल (कॉपर) व तार बरामद
- कार की डिग्गी में छीपाकर तांबा का तार बेचने के लिए जा रहा था आरोपी
- शातिर चोर ने बताया राकेश यादव से तार खरीद कर ले जा रहा था बेचने
- मुगलसराय थाना क्षेत्र के काली महल आनंद नगर निवासी है चोर अजीत यादव
- अलीनगर थाना क्षेत्र के धमीना गांव के समीप रिंग रोड रेलवे फ्लाईओवर से पुलिस को मिली सफलता.
विजुअल + कटवेज
1
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowSept 10, 2025 02:48:32Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -नारायणपुर जिलेवासी इन दिनों बदहाल सड़क से परेशान है चाहे वो नारायणपुर से कोंडागांव , नारायणपुर से ओरछा हो या फिर नारायणपुर से अंतागढ़ तीनों मार्ग की बदहाली के चलते यात्री बसों के पहिए आज 6 दिनों से थमे हुए है । वहीं जिला मुख्यालय की सड़के भी इस जुदा नहीं है यहां की सड़को में भी बड़े बड़े गड्ढे है जिनसे होकर रोजाना लोग गुजरे है साथ ही जिला अधिकारी ओर नेता भी लेकिन सड़क की बदहाली इनकी आंखों में नजर नहीं आती है । जिसको लेकर वार्डवासियों ने काफी रोष है वार्ड वासियों का कहना है कि सड़क में इतने बड़े गड्ढे है कि गड्ढे में आदमी समा जाए आए दिन दुर्घटना होती रहती है लेकिन जिला प्रशासन, नेता और विधायक आँखें बंद करके बैठ गए है आम लोगों की परेशानी से उनको कोई मतलब नहीं चाहे वार्ड का पार्षद हो या नगर पालिका अध्यक्ष सभी मौन है ये बड़ी ही दयनीय स्थिति है । सभी लोगों ने विकास होगा करके छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार , नगर पालिका में भाजपा को लाया था लेकिन विकास का नाम नहीं है बल्कि आम लोग परेशान है आज नारायणपुर सड़क के मामले में टापू बन गया है नारायणपुर से बाहर जाने के लिए यात्री बसों के बंद होने से साधन ही नहीं है कौन हमारी समस्या सुनेगा ये एक बड़ा सवाल है ।
पीटीसी नगर पालिका वार्डवासी के साथ
0
Report
SKSumit Kumar
FollowSept 10, 2025 02:48:12Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में पुलिस का बड़ा एक्शन
अर्जुनपुर हत्याकांड में कार्रवाई
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
देर रात गुस्साए लोगों ने लगाया था जाम
चंदपा कोतवाली का किया था घेराव
पुलिस ने जल्द और सख्त कार्रवाई का दिया था आश्वासन
हाथरस के चंदपा इलाके में पशु चिकित्सक की हत्या कर दी गयी... जिससे नाराज परिजन और ग्रामीणों ने चंदपा कोतवाली के बाहर अलीगढ़ आगरा रोड को जाम कर दिया... और चंदपा कोतवाली का घेराव किया था... जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस फोर्स समेत एसपी, एएसपी, SDM समेत जिले के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे... लोगों को कड़ी मशक्कत से समझा कर शांत कराया... साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जल्द और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया... जिसके बाद एसपी ने पुलिस टीमों का गठन किया... पुलिस टीम ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया... साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है...
बाइट- चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसपी
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowSept 10, 2025 02:47:46Danapur, Bihar:
खबर दानापुर से है, जहां गंगा का जलस्तर एक बार फिर से खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है। इस बार दानापुर दियारा में बाढ़ का कहर और ज्यादा गहराता जा रहा है। लगातार पानी बढ़ने से दियारा के दर्जनों गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो रही हैं और घरों में पानी घुसने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
सरकार की ओर से दियारा के लोगों के लिए आने-जाने की सुविधा के तौर पर स्टीमर की व्यवस्था की गई है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि इमरजेंसी की स्थिति में यह स्टीमर मददगार साबित नहीं हो पाता। ऐसे में लोग अभी भी नाव की सवारी करने को मजबूर हैं। कई जगहों पर छोटी-छोटी नावों पर खतरनाक तरीके से ओवरलोडिंग कर लोग नदी पार कर रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि दियारा क्षेत्र में हर साल बाढ़ आती है, लेकिन राहत और बचाव की व्यवस्था हमेशा नाकाफी रहती है। इस बार भी राहत सामग्री और सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचने में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के कई लोग अपने मवेशियों को लेकर ऊंचे स्थानों पर शरण लेने पर मजबूर हैं, वहीं कई परिवार सड़क किनारे या अस्थायी टेंट लगाकर गुजारा कर रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों की स्थिति सबसे ज्यादा नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि दियारा क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य तेज किया जाए, नावों की संख्या बढ़ाई जाए और खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि लोग सुरक्षित रह सकें।
0
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowSept 10, 2025 02:47:38Darbhanga, Bihar:
दरभंगा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां को गाली देने के मामले में नामजद आरोपी मोहम्मद नौशाद की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
जेल जाने के डर से फरार चल रहे नौशाद ने दरभंगा की अदालत में मंगलवार को अग्रिम जमानत के लिए अपील की थी। लेकिन अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और अब मामले की अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी।
सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक अमरेंद्र नारायण झा ने आरोपी के वकील के याजिका पर बहस किया और जमानत का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह मामला राष्ट्रविरोधी तत्वों से जुड़ा हुआ है और अतिसंवेदनशील है।अब तक केश डायरी और आरोपी के अपराधी इतिहास मांगने का सुरोध किया ।इसी आधार पर अदालत ने जमानत पर रोक लगाने का फैसला लिया।
वहीं, एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने जिले के सभी थानों को निर्देश दिया है कि आरोपी नौशाद का आपराधिक इतिहास खंगाला जाए।
आपको बता दें कि 27 तारीख को वोट अधिकार यात्रा के दौरान सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली में नौशाद ने मंच बनाकर सभा की थी।इसी दौरान प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोले गए थे।
इस मामले में एक आरोपी मोहम्मद रिजवी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि नौशाद अब भी फरार है।
बाइट
1,अमरेंद्र नारायण झा,लोक अभियोजक
0
Report
AAAkshay Anand
FollowSept 10, 2025 02:47:18Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
LDA की बड़ी कार्यवाही 09 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोज़र
गोसाईगंज व काकोरी में गरजा LDA का बुलडोज़र
50 बीघा क्षेत्रफल पर हो रही अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त
SDM विपिन कुमार शिवहरे की मौजूदगी में चला बुलडोज़र
काकोरी में 12 बीघा में चल रही अवैध प्लाटिंग करी ध्वस्त
गोसाईगंज में 35 बीघा में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोज़र
बिना ले-आउट के विकसित की जा रही थी अवैध कालोनी
LDA वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर हुई कार्यवाही
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 10, 2025 02:47:09Sikar, Rajasthan:@ omendra79851
जिला सीकर
विधानसभा दातारामगढ़
लोकेशन दातारामगढ़
ओमेंद्र सिंह skr02
9829898385
दुषकर्म का आरोपी गिरफ्तार
दातारामगढ़ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने का है आरोप
गिरफ्तार आरोपी है बड़ का चारणवास निवासी श्रीराम खोखर
दातारामगढ़ थाना पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ
एंकर
सीकर की दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने घर में घुसकर युवती के साथ बलात्कार करने व अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 1 साल से फरार 5000 रूपये के इनामी आरोपी श्रीराम खोखर निवासी बड़ का चारणवास को गिरफ्तार किया है। जीण माता पुलिस के मुताबिक 14 अक्टूबर 2024 को जीण माता पुलिस थाने में पीड़िता ने मामला दर्ज कराया था कि श्रीराम खोखर उसके घर में घुसकर नहाते समय उसकी अश्लील फोटो खींच ली और इसके बाद अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर डरा धमका कर उसका बलात्कार किया। फिर आरोपी ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर रिश्तेदारों को युवती के अश्लील फोटो भेज कर वायरल कर दिए। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 10, 2025 02:47:00Damoh, Madhya Pradesh:
पितृ पक्ष में तर्पण क्रिया के लिए घाटों पर जमा हो रहे लोग..
एंकर/ इन दिनों पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष चल रहे हैं और इस पक्ष में लोग अपने पित्रो के तर्पण के लिए तरह तरह से अनुष्ठान के रहे हैं। दमोह में श्राद्ध पक्ष के दौरान नदी और तालाब के घाटों ने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, इन घाटों में प्रकांड विद्वानों द्वारा लोगों को उनके बुजुर्गों के तर्पण की किया कराई जा रही हैं। वैदिक मान्यताओं के मुताबिक इन पंद्रह दिनों में दुनिया से विदा ले चुके परिजन माता पिता और बुजुर्ग विशेष रूप से वायुमंडल में विद्धमान रहते हैं और जो लोग अपने बुजुर्गों के तर्पण की किया करते हैं उन्हें विशेष आशीर्वाद मिलता हैं। दमोह में तर्पण क्रिया करा रहे पंडित राहुल पाठक के मुताबिक पितृ मोक्ष अमावस्या तक ये क्रम जारी रहेगा और अमावस्या के दिन विशेष रूप से सामूहिक पितृ तर्पण का आयोजन किया जाएगा।
बाइट/ पंडित राहुल पाठक ( पुजारी दमोह)
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 10, 2025 02:46:50Ratlam, Madhya Pradesh:
ratlam
रतलाम में लगातार हो रही बारिश अब थम गई है और लोगों को बड़ी राहत मिली है। आसमान साफ़ होते ही मौसम ने भी अपना नया रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह की हल्की ठंडक और चारों ओर छाया कोहरा लोगों को सुकून और ताज़गी का अहसास करा रहा है। नमी भरी हवा और कोहरे की चादर ने शहर के नज़ारों को और भी खुशनुमा बना दिया है। बदलते मौसम की यह तस्वीर लोगो के लिए बहूत खूबसूरत सुबह दिखी है। बरसात की थकान के बाद अब रतलाम में ठंडक भरी खुशनुमा सुबह की शुरुआत हो चुकी है।
रतलाम
0
Report
AAAkshay Anand
FollowSept 10, 2025 02:46:36Noida, Uttar Pradesh:
ON ELEC
Ranchi (Jharkhand): Rajesh Thakur (Congress) On Nda Vice Presidential Candidat
राधाकृष्ण्ण जी को जीत के बधाई देता हूं.. बीजेपी ने कहा था क्रॉस वोटींग हो रही है....मैं ये कह सकता हूं जो हमलोग वोट चोरी की बात कह रहें हैं ... वोट चोरी तो हो रही है... चुनाव आयोग ने महिलाओ के वोट देते हुए फोटो और वीडियो दिखाया... अब चुनाव आयोग क्या कहेगा
0
Report
ASAVNISH SINGH
FollowSept 10, 2025 02:45:59Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur
तेज रफ्तार स्कूल बस ने लोडर में मारी टक्टर
हादसे में लोडर सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत
गनीमत रही बस में नहीं थे ज्यादा स्कूली बच्चे, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा
बस में सवार दो स्कूली बच्चों को भी आई मामूली चोट
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कृष्णा इण्टर कालेज फरीदपुर की बताई जा रही स्कूली बस
बच्चों को लेकर जा रही थी बस
ड्राईवर बस लेकर मौके से फरार,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
जाफरगंज थाना क्षेत्र के मांझेपुर गांव के पास की घटना
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowSept 10, 2025 02:45:48Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --सपा विधायक को कोर्ट ने भेजा जेल
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट नंबर एक शांतनु त्यागी ने जानलेवा हमले के मामले में आरोपित नगीना विधानसभा के सपा विधायक मनोज पारस की जमानत याचिका निरस्त कर दी है। मनोज पारस के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट चल रहे थे। इस पर उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।
वीओ --छतर सिंह ने आरोपित पूर्व विधायक एवं प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान, उनके बेटे अमित चौहान, कपिल गुर्जर, राशिद, रफी सैफी और नगीना से सपा विधायक मनोज के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया था। आरोप था कि 29 सितंबर 2020 की शाम वह स्कूटी से रिश्तेदारी में जा रहा था। स्कूटी के पीछे परिचित लवी बैठा था। रास्ते में पीछे से ओवरटेक कर कार आगे आकर रुकी। कार में उक्त आरोपित सवार थे। आरोपितों ने मुकदमे की पैरवी करने पर धमकी दी।
आरोप है कि वादी छतर सिंह को आरोपित विधायक मनोज पारस और रफी सैफी ने पकड़ लिया और अमित चौहान ने जान से मारने की नीयत से छतर सिंह के सीने में चाकू से वार किया। उसकी लाठी-डंडे से पिटाई की। स्वजन गंभीर हालत में वादी को थाने लेकर आए। छतर सिंह को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में उक्त आरोपितों को कोर्ट ने तलब किया था। नगीना विधानसभा के सपा विधायक मनोज पारस के कोर्ट में पेश न होने के कारण गैर जमानती वारंट चल रहे थे। मंगलवार को विधायक मनोज पारस ने कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 10, 2025 02:45:41Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
LDA की बड़ी कार्यवाही 09 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोज़र
गोसाईगंज व काकोरी में गरजा LDA का बुलडोज़र
50 बीघा क्षेत्रफल पर हो रही अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त
SDM विपिन कुमार शिवहरे की मौजूदगी में चला बुलडोज़र
काकोरी में 12 बीघा में चल रही अवैध प्लाटिंग करी ध्वस्त
गोसाईगंज में 35 बीघा में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोज़र
बिना ले-आउट के विकसित की जा रही थी अवैध कालोनी
LDA वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर हुई कार्यवाही
0
Report
MSManish Sharma
FollowSept 10, 2025 02:33:49Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
रिश्तेदार के घर आये परिवार का बच्चा हुआ चोरी,
बच्चे को गोद में उठाकर ले जाते हुए चोर CCTV में हुआ कैद,
परिजनों ने CCTV के साथ पुलिस से की शिकायत,
शिकायत के बाद इलाका पुलिस हुई सक्रिय,
बन्नादेवी थाना इलाके के सराय हकीम की घटना।
3
Report
SKSATISH KUMAR
FollowSept 10, 2025 02:33:40Jaspur, Uttarakhand:
स्लग रामनगर में साइबर ठगी और धोखाधड़ी के दो मामलों में 4 लाख से अधिक की ठगी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
शहर रामनगर
रिपोर्टर सतीश कुमार
एंकर.-उत्तराखंड के रामनगर में साइबर ठगी और धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,रामनगर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग पीड़ितों की तहरीर पर दो मामले दर्ज किए हैं जिनमें कुल मिलाकर 4 लाख से अधिक रुपये की ठगी की गई है.
पहले मामले में हरजिन्दर पाल पुत्र सरजीत निवासी बेरिया पोस्ट आरटीसी हेमपुर ने तहरीर दी कि उसे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी विशाल पुंडीर निवासी शिमलाना सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा 3,25,000 की धोखाधड़ी की गई,पुलिस ने इस पर एफआईआर नंबर 329/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं दूसरे मामले में श्रद्धा सिंघल पुत्र अरविन्द कुमार सिंघल निवासी जसपुरिया लाईन रामनगर ने बताया कि साइबर ठगी के माध्यम से उसके क्रेडिट कार्ड से ₹79,481 और डेबिट कार्ड से ₹1,00,067.60 की धोखाधड़ी की गई. इस मामले पर थाना रामनगर में एफआईआर नंबर 331/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से साइबर ठगी की जानकारी प्राप्त हुई थी, मामले की जांच करने पर पता चला कि पीड़ितों के साथ धोखाधड़ी व साइबर ठगी की घटनाएं सत्य हैं,उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.
कोतवाल ने कहा कि पहले मामले में लगभग 3.5 लाख और दूसरे मामले में लगभग डेढ़ लाख रुपये की ठगी हुई है. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों की पहचान करने के साथ-साथ उनके नेटवर्क और ठगी के तरीकों की भी तहकीकात कर रही है, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध ऑनलाइन ऑफर या नौकरी दिलाने के झांसे में न आएं और ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
इस पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है.
बाइट अरुण कुमार सैनी,कोतवाल रामनगर
1
Report