Back
तेज ट्रेन से लटककर खतरनाक स्टंट, फिर जो हुआ जानिए!
SVSANJAY VISHWAKARMA
Sept 09, 2025 19:00:30
Noida, Uttar Pradesh
FORSOCIAL MEDIA
रील बनाने के लिए तेज रफ्तार ट्रेन से लटककर खतरनाक स्टंट कर रहा था युवक, इसके बाद जो किया, सबक मिलना चाहिए
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAVNISH SINGH
FollowSept 10, 2025 02:45:59Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur
तेज रफ्तार स्कूल बस ने लोडर में मारी टक्टर
हादसे में लोडर सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत
गनीमत रही बस में नहीं थे ज्यादा स्कूली बच्चे, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा
बस में सवार दो स्कूली बच्चों को भी आई मामूली चोट
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कृष्णा इण्टर कालेज फरीदपुर की बताई जा रही स्कूली बस
बच्चों को लेकर जा रही थी बस
ड्राईवर बस लेकर मौके से फरार,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
जाफरगंज थाना क्षेत्र के मांझेपुर गांव के पास की घटना
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowSept 10, 2025 02:45:48Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --सपा विधायक को कोर्ट ने भेजा जेल
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट नंबर एक शांतनु त्यागी ने जानलेवा हमले के मामले में आरोपित नगीना विधानसभा के सपा विधायक मनोज पारस की जमानत याचिका निरस्त कर दी है। मनोज पारस के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट चल रहे थे। इस पर उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।
वीओ --छतर सिंह ने आरोपित पूर्व विधायक एवं प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान, उनके बेटे अमित चौहान, कपिल गुर्जर, राशिद, रफी सैफी और नगीना से सपा विधायक मनोज के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया था। आरोप था कि 29 सितंबर 2020 की शाम वह स्कूटी से रिश्तेदारी में जा रहा था। स्कूटी के पीछे परिचित लवी बैठा था। रास्ते में पीछे से ओवरटेक कर कार आगे आकर रुकी। कार में उक्त आरोपित सवार थे। आरोपितों ने मुकदमे की पैरवी करने पर धमकी दी।
आरोप है कि वादी छतर सिंह को आरोपित विधायक मनोज पारस और रफी सैफी ने पकड़ लिया और अमित चौहान ने जान से मारने की नीयत से छतर सिंह के सीने में चाकू से वार किया। उसकी लाठी-डंडे से पिटाई की। स्वजन गंभीर हालत में वादी को थाने लेकर आए। छतर सिंह को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में उक्त आरोपितों को कोर्ट ने तलब किया था। नगीना विधानसभा के सपा विधायक मनोज पारस के कोर्ट में पेश न होने के कारण गैर जमानती वारंट चल रहे थे। मंगलवार को विधायक मनोज पारस ने कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 10, 2025 02:45:41Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
LDA की बड़ी कार्यवाही 09 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोज़र
गोसाईगंज व काकोरी में गरजा LDA का बुलडोज़र
50 बीघा क्षेत्रफल पर हो रही अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त
SDM विपिन कुमार शिवहरे की मौजूदगी में चला बुलडोज़र
काकोरी में 12 बीघा में चल रही अवैध प्लाटिंग करी ध्वस्त
गोसाईगंज में 35 बीघा में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोज़र
बिना ले-आउट के विकसित की जा रही थी अवैध कालोनी
LDA वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर हुई कार्यवाही
0
Report
MSManish Sharma
FollowSept 10, 2025 02:33:49Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
रिश्तेदार के घर आये परिवार का बच्चा हुआ चोरी,
बच्चे को गोद में उठाकर ले जाते हुए चोर CCTV में हुआ कैद,
परिजनों ने CCTV के साथ पुलिस से की शिकायत,
शिकायत के बाद इलाका पुलिस हुई सक्रिय,
बन्नादेवी थाना इलाके के सराय हकीम की घटना।
3
Report
SKSATISH KUMAR
FollowSept 10, 2025 02:33:40Jaspur, Uttarakhand:
स्लग रामनगर में साइबर ठगी और धोखाधड़ी के दो मामलों में 4 लाख से अधिक की ठगी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
शहर रामनगर
रिपोर्टर सतीश कुमार
एंकर.-उत्तराखंड के रामनगर में साइबर ठगी और धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,रामनगर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग पीड़ितों की तहरीर पर दो मामले दर्ज किए हैं जिनमें कुल मिलाकर 4 लाख से अधिक रुपये की ठगी की गई है.
पहले मामले में हरजिन्दर पाल पुत्र सरजीत निवासी बेरिया पोस्ट आरटीसी हेमपुर ने तहरीर दी कि उसे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी विशाल पुंडीर निवासी शिमलाना सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा 3,25,000 की धोखाधड़ी की गई,पुलिस ने इस पर एफआईआर नंबर 329/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं दूसरे मामले में श्रद्धा सिंघल पुत्र अरविन्द कुमार सिंघल निवासी जसपुरिया लाईन रामनगर ने बताया कि साइबर ठगी के माध्यम से उसके क्रेडिट कार्ड से ₹79,481 और डेबिट कार्ड से ₹1,00,067.60 की धोखाधड़ी की गई. इस मामले पर थाना रामनगर में एफआईआर नंबर 331/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से साइबर ठगी की जानकारी प्राप्त हुई थी, मामले की जांच करने पर पता चला कि पीड़ितों के साथ धोखाधड़ी व साइबर ठगी की घटनाएं सत्य हैं,उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.
कोतवाल ने कहा कि पहले मामले में लगभग 3.5 लाख और दूसरे मामले में लगभग डेढ़ लाख रुपये की ठगी हुई है. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों की पहचान करने के साथ-साथ उनके नेटवर्क और ठगी के तरीकों की भी तहकीकात कर रही है, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध ऑनलाइन ऑफर या नौकरी दिलाने के झांसे में न आएं और ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
इस पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है.
बाइट अरुण कुमार सैनी,कोतवाल रामनगर
1
Report
SKSATISH KUMAR
FollowSept 10, 2025 02:33:28Jaspur, Uttarakhand:
स्लग डेढ़ लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत हुई कार्रवाई
शहर रामनगर
रिपोर्टर सतीश कुमार
एंकर.-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा उत्तराखंड राज्य में Drug Free Devbhoomi कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को स्मैक सहित गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 3.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान राजा अली पुत्र अख्तर अली उम्र 22 वर्ष, निवासी प्रभु विहार कालोनी काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर को रामनगर के बसई अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया,कोतवाल ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 3.45 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है, इस दौरान पुलिस ने उसकी तलाशी ली और अवैध नशे की सामग्री को कब्जे में लिया.
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि फिलहाल हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आरोपी ने यह स्मैक कहां से प्राप्त किया था और वह इसे कहां ले जा रहा था,इसके साथ ही उसकी पूरी आपूर्ति श्रृंखला की जांच की जा रही है ताकि नशे के कारोबार के बड़े गिरोह तक पहुंचा जा सके,उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 332/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है.
अपराध के इस गंभीर मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार की दिशा में नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. कोतवाल ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत इस तरह की सक्रिय कार्यवाही का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाना और समाज को सुरक्षित बनाना है.उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास नशे की तस्करी या नशा विक्रय से जुड़ी सूचना हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करें.
अभियुक्त राजा अली को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
बाइट अरुण कुमार सैनी,कोतवाल रामनगर
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 10, 2025 02:33:140
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 10, 2025 02:33:060
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 10, 2025 02:32:550
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 10, 2025 02:32:000
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 10, 2025 02:31:43Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - सागवाड़ा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मना रथोत्सव पर्व
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में जैन समाज का रथोत्सव पर्व पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिसके तहत सागवाड़ा, भिलुड़ा, ओबरी, सरोदा और गलियाकोट में जैन श्रद्धालुओं ने पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रभु की पूजा-अर्चना कर रथोत्सव की शोभा बढ़ाई।परंपरागत मान्यता अनुसार रथ को तालाबों तक ले जाया गया। श्रद्धालु गाजे-बाजे, बैंड और ध्वजाओं के साथ उत्साहपूर्वक रथ के साथ तालाबों तक पहुंचे। तालाब किनारे फूल-मालाओं से प्रभु की आराधना कर परंपरा का निर्वहन किया गया।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 10, 2025 02:31:34Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - पीठ में रथोत्सव मेले का आगाज, मेले में झूले, मौत का कुंआ सहित मनोरंजन के साधन आकर्षण के केंद्र
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा उपखंड क्षेत्र के पीठ में 4 दिवसीय रथोत्सव मेले का आगाज हुआ। मेले में बड़े बड़े झूले, मौत का कुंआ, जादूगर शो, नाव झूला सहित कई अन्य मनोरंजन के साधन आकर्षण का केंद्र बने हुए है।मेले में हजारों की संख्या में मेलार्थी पहुंचकर मेले का लुत्फ उठा रहे है। वही मेले में सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए है।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 10, 2025 02:31:21Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन आसपुर
हेडलाइन - इंद्र मेहरबान, पीएचईडी विभाग रूठा, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिलेभर में इन दिनों भारी बारिश के चलते जल स्त्रोत ओवरफ्लो होने के बाद भी लोगो को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधूरे नल कनेक्शन व विभागीय मॉनिटरिंग के अभाव में लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक भटकना मजबूरी बना हुआ है। कुछ इसी तरह के हाल गड़ा कुम्हारिया, मोवाई, लीलवासा और गोठड़ा गांव के जहा जल जीवन मिशन में काम अधूरा होने से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचा है। जिसके चलते लोगों को पेयजल के लिए मशक्कत करनी पड़ती है।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowSept 10, 2025 02:31:08Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
टहला थाने में दो व्यक्तियों के खिलाफ नामजद पोक्सो का मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस के अनुसार नाबालिग बालिका अपने घर के आगे खेत में मक्का की फसल में गाय भगाने गई थी. तब ही खेत के आगे रोड पर दो व्यक्ति आ रहे थे. उन्होंने नाबालिग को खेत के गेट पर देखते ही गलत शब्द कहने लगे और गलत इशारे करने लगे. जिस पर नाबालिग छात्रा ने विरोध किया. तो दोनों व्यक्तियों ने नाबालिग को पकड लिया और कपड़ो को फाड़ने की कोशिश करी. नाबालिग छात्रा के चिल्लाने पर परिजन मौके पर पहुंचे. तो उक्त दोनों व्यक्तियों ने गाली-गलौच की. कुछ समय बाद ही दोनों व्यक्तियों के परिजन भी आ गये और वो भी गाली-गलौच करने लगे. उनके मना करने पर उक्त दोनों व्यक्तियों सहित परिजनों ने नाबालिग के परिवार वालो के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी. इस पर पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर टहला पुलिस ने पोक्सो में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
0
Report
DPDharmendra Pathak
FollowSept 10, 2025 02:31:00Chatra, Jharkhand:
स्पेशल पैकेज, चतरा।
डिजिटल युग में भी 'गुलामी' की जिंदगी: चतरा के बरहे गांव में 'लकड़ी का पूल, टेंशन फूल'
नेताओं के झूठे आश्वासनों से तिलमिलाए ग्रामीण हर वर्ष गांव के नदी पर बांधते है लकड़ी का पुल
बरसात में नदी तूफान पर होने के बाद कई बच्चों व बुजुर्गों की छीन ली है जिंदगियां, गर्भवती महिलाएं सहित सर्पदंश के बाद कई बच्चों ने भी गवाई है अपना जान
Anchor: आज की दुनिया डिजिटल युग के चरम पर है। अंतरिक्ष एजेंसियां चांद पर जीवन की खोज में लगी हैं, और तकनीकी विकास हर दिन नई ऊंचाइयां छू रहा है। लेकिन उसी धरती पर, झारखंड के चतरा जिले में, कुछ लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए 'गुलामी' की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। हम बात कर रहे हैं प्रतापपुर प्रखंड के योगियारा पंचायत के बरहे गांव की। यह गांव घने जंगलों के बीच बसा है, और सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि प्रखंड मुख्यालय से इसे जोड़ने वाली कोई सड़क नहीं है। बीच में एक नदी पड़ती है, जिस पर पुल न होने से यहां के लोगों को हर साल जान जोखिम में डालकर अपना रास्ता खुद बनाना पड़ता है।
*वी/ओ:* ये तस्वीरें यह बताने के लिए काफी हैं कि बाढ़ और बारिश के मौसम में लोग किन मुश्किलों का सामना करते हैं। एक छोटी सी नदी को पार करने के लिए वे अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं। यह मजबूरी उन्हें नेताओं और सरकारी तंत्र की उदासीनता के कारण मिली है। गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस नदी पर पुल बनाने की मांग की है। सांसद, विधायक और सरकारी अधिकारियों तक को कई ज्ञापन दिए गए, लेकिन नतीजा सिफर रहा। "धूमल कह गए थे, लोहे का स्वाद लोहार से नहीं, उस घोड़े से पूछो जिसके मुंह में लगाम है।" यह बात बरहे गांव के लोगों पर बिल्कुल सटीक बैठती है। लकड़ी के इस अस्थायी पुल की जरूरत को वही ग्रामीण समझते हैं जिन्हें नेताओं ने बार-बार छला है। वे कहते हैं, "बस इस बार वोट दे दो, ऐसा पुल बनवा देंगे कि पूछो मत।" और सच में, पूछने को कुछ बचता ही नहीं, क्योंकि नेता सत्ता मिलते ही अपने वादे और गांव दोनों को भूल जाते हैं। बरहे गांव के लोग इस विश्वासघात से तिलमिला गए हैं। मनोज गंझू, बीरू महतो, मीना देवी और महेंद्र गंझू की अगुवाई में पूरे गांव ने मिलकर पेड़ों की मोटी टहनियों और लट्ठों को बिछाकर इस नदी पर पुल बांधना शुरू किया है।
बाइट 01: महेंद्र गंझू, ग्रामीण
*वी/ओ:* गांव के स्थानीय ग्रामीण महेंद्र गंझू अपनी व्यथा सुनाते हुए बताते हैं, "इस पुल का निर्माण हमारी मजबूरी बन गई है। हम गरीबों की आवाज कभी सरकार तक पहुंच ही नहीं पाई। उन्हें शायद हमारी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।" महेंद्र गंझू बताते हैं कि इस नदी पर पुल न होने से उन्होंने कई मासूम बच्चों को खो दिया है। "बच्चे स्कूल जाते समय गहरे पानी का अंदाज़ नहीं लगा पाते, जिससे कई बच्चों की जान चली गई।" समस्या सिर्फ बच्चों तक सीमित नहीं है। रात-बिरात गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना पड़ता है, लेकिन नदी में जलस्तर बढ़ जाने पर वे लाचार हो जाते हैं। उन्हें मजबूरन नदी के उस पार बाढ़ का पानी कम होने का इंतज़ार करना पड़ता है।
बाइट 02: मीना देवी, ग्रामीण महिला
*वी/ओ:* रीना देवी, एक अन्य ग्रामीण महिला, अपनी दर्द भरी कहानी सुनाती हैं। "इस घने जंगल में हमारा सिर्फ भगवान ही सहारा है। हम उनके भरोसे ही जिंदा हैं।" वह कहती हैं कि उनके बाप-दादाओं का जीवन भी कठिनाइयों में बीता, लेकिन अब उनके बच्चों का भविष्य भी खतरे में है। रीना देवी नेताओं पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहती हैं, "अब हम किसी नेता को वोट नहीं देंगे। वे सिर्फ हमारा कीमती वोट बहला-फुसलाकर लेना जानते हैं और बदले में झूठा आश्वासन दे जाते हैं।
बाइट 03 : अर्जुन महतो, शिक्षक (उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, बरहे)*
*वी/ओ:* उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बरहे के शिक्षक अर्जुन महतो भी इस समस्या से जूझते हैं। वह बताते हैं, "हमें हर दिन स्कूल में पढ़ाने जाना पड़ता है, लेकिन बरसात में बाढ़ आने पर हमें अपनी मोटरसाइकिल नदी के किनारे ही छोड़कर जाना पड़ता है। कभी-कभी तो पानी कम न होने पर रात भर गांव में ही रहना पड़ता है।" वह कहते हैं कि ग्रामीणों ने अपनी परेशानियों को देखते हुए यह लकड़ी का पुल बनाया है, क्योंकि सरकारी तंत्र का इस पर कोई ध्यान नहीं है।
क्या कहती हैं चतरा उपायुक्त
इस पूरे मामले पर चतरा उपायुक्त कृति श्री से सवाल पूछे जाने पर बताया कि हमलोगों को जितनी जानकारी मिलती है उसके हिसाब से एस्टीमेट तैयार कर डेटा रखते हैं उसी के हिसाब से सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा एक्शन ली जाती है।
क्या कहते हैं चतरा विधायक जनार्दन पासवान
चतरा विधायक जर्नादन पासवान ने बरहे गांव की समस्या को स्वीकार किया है लेकिन साथी उन्होंने राज्य सरकार के पूर्व मंत्री साधारण भक्ति पर भी हमला बोला और उन पर विकास की अनदेखी का आरोप लगाया विधायक ने आश्वासन दिया है कि वह जल्दी समस्या को समाधान करवाएंगे हालांकि ग्रामीणों को इन नेताओं के झूठे आश्वासनों पर अब भरोसा नहीं करते
*वी/ओ:* यह कहानी सिर्फ बरहे गांव की नहीं, बल्कि उन लाखों लोगों की है जो आज भी विकास की मुख्यधारा से कटे हुए हैं। जब तक ऐसे गांवों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी, तब तक विकास के सारे दावे खोखले साबित होंगे। अब यह देखना होगा कि क्या जिला प्रशासन और नेता इस बार गंभीरता दिखाएंगे, या फिर बरहे गांव की कहानी ठंडे बस्ते में चली जाएगी।
बाइट 04: चतरा उपायुक्त,कृतिश्री जी।
बाइट 05: चतरा विधायक, जनार्दन पासवान।
0
Report