Back
कटनी में घर घुसा चोर, कमरे में बंद कर दी गई पुलिस को सूचना
NCNITIN CHAWRE
Sept 09, 2025 18:45:55
Katni, Madhya Pradesh
एंकर - कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र में चोरी की नीयत से एक युवक घर में घुस गया। जिसकी जानकारी लगते ही मकान मालिक से युवक को कमरे में ही बंद कर पुलिस को सूचना दे दी। कमरे बंद किए गए युवक की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई ओर देखते ही देखते लोगों का हुजूम लग गया।
Vo 01- कटनी के एन के जे थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि तिलक राष्ट्रीय कॉलेज के पास स्थित एक घर में एक युवक चोरी की नियत से घुसा था जिसे देख घर के लोगो ने चोर को कमरे बंद कर पुलिस को सूचना दी थी और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को कमरे से बाहर निकाल युवक को 112 से एन के जे थाना लेकर पहुंचे और अरेस्ट हुए युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम आदी बर्मन निवासी भट्टा मोहल्ला निवासी बताया है। एन के जे थाना पुलिस ने मकान मालिक के कहे अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर अरेस्ट हुए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
बाइट - अनिल यादव एन के जे थाना क्षेत्र
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MDMahendra Dubey
FollowSept 10, 2025 02:47:00Damoh, Madhya Pradesh:
पितृ पक्ष में तर्पण क्रिया के लिए घाटों पर जमा हो रहे लोग..
एंकर/ इन दिनों पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष चल रहे हैं और इस पक्ष में लोग अपने पित्रो के तर्पण के लिए तरह तरह से अनुष्ठान के रहे हैं। दमोह में श्राद्ध पक्ष के दौरान नदी और तालाब के घाटों ने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, इन घाटों में प्रकांड विद्वानों द्वारा लोगों को उनके बुजुर्गों के तर्पण की किया कराई जा रही हैं। वैदिक मान्यताओं के मुताबिक इन पंद्रह दिनों में दुनिया से विदा ले चुके परिजन माता पिता और बुजुर्ग विशेष रूप से वायुमंडल में विद्धमान रहते हैं और जो लोग अपने बुजुर्गों के तर्पण की किया करते हैं उन्हें विशेष आशीर्वाद मिलता हैं। दमोह में तर्पण क्रिया करा रहे पंडित राहुल पाठक के मुताबिक पितृ मोक्ष अमावस्या तक ये क्रम जारी रहेगा और अमावस्या के दिन विशेष रूप से सामूहिक पितृ तर्पण का आयोजन किया जाएगा।
बाइट/ पंडित राहुल पाठक ( पुजारी दमोह)
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 10, 2025 02:46:50Ratlam, Madhya Pradesh:
ratlam
रतलाम में लगातार हो रही बारिश अब थम गई है और लोगों को बड़ी राहत मिली है। आसमान साफ़ होते ही मौसम ने भी अपना नया रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह की हल्की ठंडक और चारों ओर छाया कोहरा लोगों को सुकून और ताज़गी का अहसास करा रहा है। नमी भरी हवा और कोहरे की चादर ने शहर के नज़ारों को और भी खुशनुमा बना दिया है। बदलते मौसम की यह तस्वीर लोगो के लिए बहूत खूबसूरत सुबह दिखी है। बरसात की थकान के बाद अब रतलाम में ठंडक भरी खुशनुमा सुबह की शुरुआत हो चुकी है।
रतलाम
0
Report
AAAkshay Anand
FollowSept 10, 2025 02:46:36Noida, Uttar Pradesh:
ON ELEC
Ranchi (Jharkhand): Rajesh Thakur (Congress) On Nda Vice Presidential Candidat
राधाकृष्ण्ण जी को जीत के बधाई देता हूं.. बीजेपी ने कहा था क्रॉस वोटींग हो रही है....मैं ये कह सकता हूं जो हमलोग वोट चोरी की बात कह रहें हैं ... वोट चोरी तो हो रही है... चुनाव आयोग ने महिलाओ के वोट देते हुए फोटो और वीडियो दिखाया... अब चुनाव आयोग क्या कहेगा
0
Report
ASAVNISH SINGH
FollowSept 10, 2025 02:45:59Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur
तेज रफ्तार स्कूल बस ने लोडर में मारी टक्टर
हादसे में लोडर सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत
गनीमत रही बस में नहीं थे ज्यादा स्कूली बच्चे, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा
बस में सवार दो स्कूली बच्चों को भी आई मामूली चोट
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कृष्णा इण्टर कालेज फरीदपुर की बताई जा रही स्कूली बस
बच्चों को लेकर जा रही थी बस
ड्राईवर बस लेकर मौके से फरार,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
जाफरगंज थाना क्षेत्र के मांझेपुर गांव के पास की घटना
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowSept 10, 2025 02:45:48Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --सपा विधायक को कोर्ट ने भेजा जेल
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट नंबर एक शांतनु त्यागी ने जानलेवा हमले के मामले में आरोपित नगीना विधानसभा के सपा विधायक मनोज पारस की जमानत याचिका निरस्त कर दी है। मनोज पारस के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट चल रहे थे। इस पर उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।
वीओ --छतर सिंह ने आरोपित पूर्व विधायक एवं प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान, उनके बेटे अमित चौहान, कपिल गुर्जर, राशिद, रफी सैफी और नगीना से सपा विधायक मनोज के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया था। आरोप था कि 29 सितंबर 2020 की शाम वह स्कूटी से रिश्तेदारी में जा रहा था। स्कूटी के पीछे परिचित लवी बैठा था। रास्ते में पीछे से ओवरटेक कर कार आगे आकर रुकी। कार में उक्त आरोपित सवार थे। आरोपितों ने मुकदमे की पैरवी करने पर धमकी दी।
आरोप है कि वादी छतर सिंह को आरोपित विधायक मनोज पारस और रफी सैफी ने पकड़ लिया और अमित चौहान ने जान से मारने की नीयत से छतर सिंह के सीने में चाकू से वार किया। उसकी लाठी-डंडे से पिटाई की। स्वजन गंभीर हालत में वादी को थाने लेकर आए। छतर सिंह को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में उक्त आरोपितों को कोर्ट ने तलब किया था। नगीना विधानसभा के सपा विधायक मनोज पारस के कोर्ट में पेश न होने के कारण गैर जमानती वारंट चल रहे थे। मंगलवार को विधायक मनोज पारस ने कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 10, 2025 02:45:41Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
LDA की बड़ी कार्यवाही 09 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोज़र
गोसाईगंज व काकोरी में गरजा LDA का बुलडोज़र
50 बीघा क्षेत्रफल पर हो रही अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त
SDM विपिन कुमार शिवहरे की मौजूदगी में चला बुलडोज़र
काकोरी में 12 बीघा में चल रही अवैध प्लाटिंग करी ध्वस्त
गोसाईगंज में 35 बीघा में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोज़र
बिना ले-आउट के विकसित की जा रही थी अवैध कालोनी
LDA वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर हुई कार्यवाही
0
Report
MSManish Sharma
FollowSept 10, 2025 02:33:49Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
रिश्तेदार के घर आये परिवार का बच्चा हुआ चोरी,
बच्चे को गोद में उठाकर ले जाते हुए चोर CCTV में हुआ कैद,
परिजनों ने CCTV के साथ पुलिस से की शिकायत,
शिकायत के बाद इलाका पुलिस हुई सक्रिय,
बन्नादेवी थाना इलाके के सराय हकीम की घटना।
3
Report
SKSATISH KUMAR
FollowSept 10, 2025 02:33:40Jaspur, Uttarakhand:
स्लग रामनगर में साइबर ठगी और धोखाधड़ी के दो मामलों में 4 लाख से अधिक की ठगी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
शहर रामनगर
रिपोर्टर सतीश कुमार
एंकर.-उत्तराखंड के रामनगर में साइबर ठगी और धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,रामनगर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग पीड़ितों की तहरीर पर दो मामले दर्ज किए हैं जिनमें कुल मिलाकर 4 लाख से अधिक रुपये की ठगी की गई है.
पहले मामले में हरजिन्दर पाल पुत्र सरजीत निवासी बेरिया पोस्ट आरटीसी हेमपुर ने तहरीर दी कि उसे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी विशाल पुंडीर निवासी शिमलाना सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा 3,25,000 की धोखाधड़ी की गई,पुलिस ने इस पर एफआईआर नंबर 329/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं दूसरे मामले में श्रद्धा सिंघल पुत्र अरविन्द कुमार सिंघल निवासी जसपुरिया लाईन रामनगर ने बताया कि साइबर ठगी के माध्यम से उसके क्रेडिट कार्ड से ₹79,481 और डेबिट कार्ड से ₹1,00,067.60 की धोखाधड़ी की गई. इस मामले पर थाना रामनगर में एफआईआर नंबर 331/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से साइबर ठगी की जानकारी प्राप्त हुई थी, मामले की जांच करने पर पता चला कि पीड़ितों के साथ धोखाधड़ी व साइबर ठगी की घटनाएं सत्य हैं,उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.
कोतवाल ने कहा कि पहले मामले में लगभग 3.5 लाख और दूसरे मामले में लगभग डेढ़ लाख रुपये की ठगी हुई है. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों की पहचान करने के साथ-साथ उनके नेटवर्क और ठगी के तरीकों की भी तहकीकात कर रही है, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध ऑनलाइन ऑफर या नौकरी दिलाने के झांसे में न आएं और ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
इस पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है.
बाइट अरुण कुमार सैनी,कोतवाल रामनगर
1
Report
SKSATISH KUMAR
FollowSept 10, 2025 02:33:28Jaspur, Uttarakhand:
स्लग डेढ़ लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत हुई कार्रवाई
शहर रामनगर
रिपोर्टर सतीश कुमार
एंकर.-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा उत्तराखंड राज्य में Drug Free Devbhoomi कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को स्मैक सहित गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 3.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान राजा अली पुत्र अख्तर अली उम्र 22 वर्ष, निवासी प्रभु विहार कालोनी काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर को रामनगर के बसई अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया,कोतवाल ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 3.45 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है, इस दौरान पुलिस ने उसकी तलाशी ली और अवैध नशे की सामग्री को कब्जे में लिया.
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि फिलहाल हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आरोपी ने यह स्मैक कहां से प्राप्त किया था और वह इसे कहां ले जा रहा था,इसके साथ ही उसकी पूरी आपूर्ति श्रृंखला की जांच की जा रही है ताकि नशे के कारोबार के बड़े गिरोह तक पहुंचा जा सके,उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 332/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है.
अपराध के इस गंभीर मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार की दिशा में नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. कोतवाल ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत इस तरह की सक्रिय कार्यवाही का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाना और समाज को सुरक्षित बनाना है.उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास नशे की तस्करी या नशा विक्रय से जुड़ी सूचना हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करें.
अभियुक्त राजा अली को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
बाइट अरुण कुमार सैनी,कोतवाल रामनगर
1
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 10, 2025 02:33:140
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 10, 2025 02:33:060
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 10, 2025 02:32:550
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 10, 2025 02:32:000
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 10, 2025 02:31:43Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - सागवाड़ा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मना रथोत्सव पर्व
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में जैन समाज का रथोत्सव पर्व पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिसके तहत सागवाड़ा, भिलुड़ा, ओबरी, सरोदा और गलियाकोट में जैन श्रद्धालुओं ने पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रभु की पूजा-अर्चना कर रथोत्सव की शोभा बढ़ाई।परंपरागत मान्यता अनुसार रथ को तालाबों तक ले जाया गया। श्रद्धालु गाजे-बाजे, बैंड और ध्वजाओं के साथ उत्साहपूर्वक रथ के साथ तालाबों तक पहुंचे। तालाब किनारे फूल-मालाओं से प्रभु की आराधना कर परंपरा का निर्वहन किया गया।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 10, 2025 02:31:34Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - पीठ में रथोत्सव मेले का आगाज, मेले में झूले, मौत का कुंआ सहित मनोरंजन के साधन आकर्षण के केंद्र
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा उपखंड क्षेत्र के पीठ में 4 दिवसीय रथोत्सव मेले का आगाज हुआ। मेले में बड़े बड़े झूले, मौत का कुंआ, जादूगर शो, नाव झूला सहित कई अन्य मनोरंजन के साधन आकर्षण का केंद्र बने हुए है।मेले में हजारों की संख्या में मेलार्थी पहुंचकर मेले का लुत्फ उठा रहे है। वही मेले में सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए है।
0
Report