Back
सिरोही में तांत्रिक को मिली आजीवन कारावास की सजा, जानें पूरा मामला!
STSharad Tak
FollowJul 11, 2025 17:00:49
Sirohi, Rajasthan
एंकर : सिरोही जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है — जहाँ पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग बालिका से शादी रचाकर दुष्कर्म करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर तांत्रिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यही नहीं, उसके सहयोगी को भी दस साल के कठोर कारावास से दंडित किया गया है।
vo: मामला सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र का है, जहां तांत्रिक रामलाल उर्फ रामाराम हरिजन ने पहले तो अंधविश्वास के नाम पर एक नाबालिग को अपने जाल में फंसाया, फिर जंगल में ले जाकर शादी रचा डाली।
इतना ही नहीं, पंचायत में भी इस शादी को मंदिर विवाह बताकर फर्जी दस्तावेज तैयार करवा दिए गए। आरोपी ने नाबालिग के आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलकर उसे बालिग साबित करने की कोशिश भी की — लेकिन पुलिस जांच में स्कूल रिकॉर्ड और मूल दस्तावेजों से पूरा फर्जीवाड़ा उजागर हो गया।
vo: विशेष पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश अनूप कुमार पाठक ने यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया। कोर्ट ने तांत्रिक को आजीवन कारावास के साथ एक लाख रुपये का आर्थिक दंड भी सुनाया है। वहीं उसके सहयोगी को दस साल के कठोर कारावास और बीस हजार रुपये के आर्थिक दंड से दंडित किया गया है। कोर्ट ने स्पष्ट टिप्पणी की कि विकलांगता अपराध करने का अधिकार नहीं दे सकती।
vo: पीड़ित परिवार ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद अनादरा थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अनादरा थानाधिकारी हिंगलाज दान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गुजरात के डीसा के चाणौद से गिरफ्तार किया। मामले की विस्तृत जांच थानाधिकारी सरिता विश्नोई ने की और अप्रैल में चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई। लोक अभियोजक मोहन सिंह और प्रो बोनो एडवोकेट भैरूलाल सिंह ने इस केस की पैरवी की और कोर्ट में 34 गवाह और 190 से ज्यादा दस्तावेजी साक्ष्य पेश किए गए।
बाइट - भैरूपाल सिंह, प्रो बोनो एडवोकेट
बाइट - अनिल बेनीवाल, एसपी, सिरोही
vo: कोर्ट ने अपने फैसले में सख्त संदेश दिया है कि नाबालिगों के साथ अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस फैसले से पीड़ित परिवार को न्याय मिला है और समाज को एक बड़ा संदेश भी।
शरद टाक
जी राजस्थान, सिरोही
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement