Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gumla835207

गुमला में युवक की संदिग्ध मौत: हत्या की आशंका बढ़ी!

Randhir Nidhi
Jul 07, 2025 17:02:57
Gumla, Jharkhand
*गुमला में युवक की संदिग्ध मौत, कुएं से बरामद हुआ शव – मारपीट के बाद हत्या की आशंका* गुमला – सदर प्रखंड के कोटाम घांसी टोली स्थित घांसी डाढ़ी कुएं से सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान अमर कुमार नायक, पिता जगदीश नायक (निवासी कोटाम टोली) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही टोटो थाना प्रभारी उदेश्वर पाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया कुएं में डूबने से मौत प्रतीत हो रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजन विमल नायक ने बताया कि अमर रविवार शाम लगभग छह बजे घर से निकला था और गांव के ही एक युवक तामिल के साथ शराब पीते देखा गया था। दोनों के चप्पल घर के पास मैदान में पड़े मिले और जमीन पर संघर्ष के निशान भी दिखे हैं। इसके अलावा शव पर भी मारपीट के निशान प्रतीत हो रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि किसी विवाद के बाद अमर की हत्या कर उसे कुएं में फेंक दिया गया।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top