Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katihar854109

कटिहार में धार्मिक जुलूस पर पथराव, क्या शांति बनाए रख पाएंगे?

RANJAN KUMAR
Jul 06, 2025 14:33:13
Katihar, Bihar
कटिहार: असामाजिक तत्वों ने धार्मिक जुलूस पर किया पथराव, शांति बनाए रखने की अपील कटिहार नगर क्षेत्र के नया टोला में ताजिया के जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक पथराव की घटना सामने आई है। यह घटना उस समय घटी जब सड़क किनारे खड़े लोग जुलूस को देख रहे थे। हमले में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं, हालांकि स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, सदर विधायक सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल तथा कई सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, > "यह पूरी तरह से घोर निंदनीय कृत्य है। नीतीश सरकार ऐसे असामाजिक तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सख्ती से निपटा जाएगा। हमने सभी पक्षों से बात कर स्थिति को शांत किया है। सभी नागरिकों से अपील है कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखें।" कटिहार के डीएम मनेश कुमार मीणा ने बताया, > "नगर क्षेत्र में एक जगह यह घटना हुई है, शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। हम स्थानीय लोगों से आग्रह करते हैं कि शांति बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। घटना के बाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और पूरे क्षेत्र में शांति बनी हुई है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। बाइट -- तार किशोर प्रसाद, सदर विधायक सह पूर्व उपमुख्यमंत्री बाइट -- मनेश कुमार मीणा , जिला पदाधिकारी, कटिहार -- घटना का वायरल विडियो, व अन्य विजुअल
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement