Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

मुड़िया पूर्णिमा मेले में भक्तों ने की व्यवस्थाओं की सराहना!

KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 08, 2025 00:30:09
Mathura, Uttar Pradesh
मुड़िया पूर्णिमा मेला: डीएम और एसएसपी ने परिक्रमार्थियों से जाना हाल, व्यवस्थाओं की भक्तों ने की सराहना मथुरा, – विश्व प्रसिद्ध राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं से सीधे संवाद स्थापित किया और मेले की व्यवस्थाओं पर उनका रिव्यू जाना। भक्तों ने बताई मेले की व्यवस्थाएं अद्भुत" जिलाधिकारी और एसएसपी ने श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए मेला क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। भक्तों ने खुले दिल से प्रशासन और पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। परिक्रमार्थियों ने विशेष रूप से रोशनी से जगमगाते गिर्राज महाराज की नगरी को "अद्भुत" बताया। कई श्रद्धालुओं ने कहा कि इस बार उन्हें साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं में काफी सुधार देखने को मिला है, जिससे उनकी परिक्रमा और भी सुखद हो गई है। स्वास्थ्य शिविरों का अवलोकन और साफ-सफाई का जायजा निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने परिक्रमा मार्ग पर साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि भक्तों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। इसी के साथ, उन्होंने परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह स्थापित किए गए स्वास्थ्य शिविरों का भी अवलोकन किया। इन शिविरों में श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत कर सुविधाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता की जानकारी ली। सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं पर दिए निर्देश जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने मेले की सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं की भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण, सुगम आवागमन और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और इमरजेंसी सेवाओं की तैयारियों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। प्रशासन और पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि लाखों की संख्या में आ रहे श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम तरीके से अपनी परिक्रमा पूरी कर सकें। डीएम और एसएसपी ने स्वयं भक्तों को प्रशासन और पुलिस द्वारा किए गए विभिन्न प्रबंधों की जानकारी भी दी, जिससे श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधा मिल सके। इस निरीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन मुड़िया पूर्णिमा मेले को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top