Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

एस. टी. हसन का बयान: कावड़ियों की इज्जत पर सवाल नहीं उठाना चाहिए!

Akash Sharma
Jul 02, 2025 11:04:07
Fazalpur, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग..... *उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के कावड़ रूट और नेम प्लेट लगाने के आदेश पर एस. टी. हसन का बड़ा बयान,* हम मुसलमान किसी कों धोका देकर कारोबार करते है तो वो हमारे किए गुनाह है, हमें आइडेंटिटी छुपाई नहीं चाहिए, हिन्दू भाई मुसलमानो के यहाँ से खाते पीते है और मुसलमान भाई हिन्दू भाइयो के यहाँ से, सिर्फ कावड़ ही नहीं ये सब आम जिंदगी मे भी है, इन आदेश से अंदेशा है की सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ेगा और लोगो मे दूरिया और पैदा हो जाएंगी, जहाँ तक सवाल इंडेंटिटी लगाने का है तो लगानी चाहिए मुझे इससे एतराज नहीं, सही है लगवाइए लेकिन हिन्दू भाई फिर भी वहीँ आएंगे और खाएंगे। *तो वही मुजफ्फरनगर मे हिन्दू संगठनों के दुकानदारों की पेंट उतारने पर अपने आतंकवादीयों से तुलना वाले बयान पर बोले एस. टी. हसन,* सरकार के आदेश का पालन कराना प्रशासन का काम, ये नहीं है की 8 से 10 आदमी खडे होकर धमकाने लगे, अगर धमकाने पर किसी ने हिन्दू नाम बता दिया तो क्या पेंट उतरवाकर देखेंगे, तो ये भी तो टेरराइस करना है, पहलगांव मे भी तो यही हुआ था की जिसने मुसलमान नाम बता दिया उसकी पेंट उतरवाकर देखि गई, अगर मेने ये कह दिया तो इसमें बुराई क्या है, इन लोगो पर कार्यवाही होनी चाहिए की ये देश के सांप्रदायिक सौहार्द और माहौल बिगाड़ रहे है, *वहीँ पूर्व सपा सांसद के बयान पर बीजेपी नेताओं के वीडियो ना होने के हवाला देते हुए हमलावर होने पर एस. टी. हसन ने दी सफाई,* बोले हमें तो मीडिया से ही पता चला है, पहलगांव का भी हमें मीडिया से पता चला था की उन्होंने पेंटे उतरवाई, यहाँ का भी हमें मीडिया और अखबारों से पता चला, या तो वो ये कह दे की जो वो कर रहे है वक सही कर रहे है..... ये कहने मे क्यों शर्म आ रही है। प्रशासन का काम लोकल लोग करते रहें तो तो कोई कहीं भी घुस जायेगा बबाल करेगा ही। *वहीँ एस. टी. हसन के इस बयान कों बीजेपी द्वारा कावड़ियों कों आतंकवादी कहने पर बोले एस. टी. हसन,* इसका कावड़ियों से क्या मतलब है....... कावड़ियों की तो सब इज्जत करते है, क्या मुसलमान कावड़ियों के की सेवा नहीं करते अपने कैंप नहीं लगाते, क्या मुसलमान फूल नहीं बरसाते, वो अपने पैदा करने वाले की इबादत कर रहे है तो हमें क्या मतलब...... सब उनका सम्मान करते है। *कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के कावड़ियों पर हुड़दंग काटने के आरोप पर बोले एस. टी. हसन,* अगर एक दो जगह कोई ये काम कर रहा होगा तो उसके लिए उन्होंने कहा होगा, उनकी बात का जवाब आप उनसे पूछे क्योंकि हर जगह अच्छे बुरे लोग होते है, बहुत से ऐसे होते है हुड़दंग करते है गाड़ियों कों नहीं निकलने देते, बहुत से ऐसे भी होते है जब गाड़ी आती है तो रास्ता बनाते है की आप आगे निकले, लोग हर तरह के होते है उसमे क्या बात है। Byte :- एस. टी. हसन, पूर्व सपा सांसद, मुरादाबाद।।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement