Back
जैसलमेर में हाईटेंशन लाइन टूटने से बच्चों में मची भगदड़!
Jaisalmer, Rajasthan
जिला - जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-लाठी
रिपोर्टर -शंकर दान
मोबाइल -9799069952
हाईटेंशन लाइन टूटने से मची भगदड़, तार के पास खेले रहे बच्चों ने भागकर बचाई जान,गाय गंभीर रूप से घायल
लाठी, जैसलमेर
जैसलमेर के लाठी क्षेत्र के केरालिया गांव में बिजली के तार टुटने का सिलसिला लागातर जारी है, पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग स्थानों पर तीन बार बिजली कि तारे टुट चुकी है। सोमवार दोपहर को भी केरालिया गांव के पास बिजली कि हाईटेंशन लाइन टुटकर जमीन पर गिर गई।इस दौरान वहां पर खेल रहे बच्चे बाल बाल बच गए,वहीं मंगलवार को लाइन बिजली आपूर्ति सुचारू करने से वहां पर विचरण कर रही एक गाय करंट कि चपेट में आ गई। जिसे वहां से गुजर रहे सरकारी शिक्षक ने अपनी जान को जोखिम में डालकर बचा लिया।
जानकारी के अनुसार केरालिया डिस्काम कार्यालय से नीम्बराय फिडर को जोड़ने के लिए वर्षों पुर्व बिजली विभाग कि और 11 हजार केवी वोल्टेज कि लाईन बिछाई गई है। सोमवार दोपहर हाईटेंशन लाइन में अचानक चिंगारियां निकालती हुई जमीन पर आ गिरी।इस दौरान वहां खेल रहे बच्चों में हड़कंप मच गया तथा बच्चों ने दूर भागकर अपनी जान बचाई।साथ ही ग्रामीणों ने फिडर में फाल्ट आने एवं तार टुटने कि सुचना केरालिया डिस्काम को दी। लेकिन कोई भी कर्मचारी मोके पर नहीं पहुंचा।वहीं डिस्काम ने सोमवार सुबह उसी लाईन में पुनःबिजली आपूर्ति सुचारू कर दी।इस दौरान यहां पर खड़ी एक गाय करंट कि चपेट में आकर तार के ऊपर गिर गई।इस दौरान यहां से गुज़र सरकारी शिक्षक चन्द्र प्रकाश विश्नोई ने अपनी जान को जोखिम में डालकर लकड़ी कि सहायता से गाय को दूरकर उसकी जान बचाई। सुचना मिलने पर बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण मोके पर पहुंचे। उन्होंने इस घटनाक्रम कि सुचना केरालिया डिस्काम को लेकर बिजली आपूर्ति बंद करवाई।जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
बाइट -बीरबल खां, ग्रामीण
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement