Back
गांव में जहरीला पानी: हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड का बड़ा संकट!
Raebareli, Uttar Pradesh
एंकर - मलाजखंड क्षेत्र के बोरखेड़ा और छिन्दीटोला गांव के ग्रामीणों की पीड़ा अब असहनीय हो चुकी है। हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की मलाजखंड से निकलने वाला केमिकल युक्त गंदा पानी इन गांवों के ग्रामीणों के लिए जहर बन चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन अब तक न कंपनी प्रबंधन ने कोई ध्यान दिया और न ही प्रशासन ने ठोस कदम उठाया।
वॉयसओवर 1- ग्रामीणों के मुताबिक, एचसीएल से निकलने वाला यह केमिकल युक्त पानी नालों के जरिए खेतों तक पहुंच जाता है, जिससे फसलें पूरी तरह से नष्ट हो जाती हैं। सैकड़ों किसान हर साल इस जहरीले पानी के चलते भारी नुकसान झेलते हैं। न केवल खेती प्रभावित हो रही है, बल्कि यही पानी जब मवेशी पीते हैं तो उन्हें गंभीर बीमारियां हो जाती हैं और कई मवेशियों की मौत भी हो चुकी है। ऐसा ग्रामीणों का कहना था।
वॉयसओवर 2- केवल फसल और मवेशी ही नहीं, गांव के लोग भी इस पानी और हवा में उड़ रहे डस्ट से बीमार पड़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस दूषित पानी के सेवन से पेट दर्द, उल्टी, दस्त, त्वचा रोग जैसे लक्षण आम हो चुके हैं। बच्चों और बुजुर्गों की स्थिति और भी दयनीय है। वहीं, खदान से उड़ने वाली वेस्ट डस्ट और जहरीले कण गांव तक पहुंचते हैं, जिससे आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और एलर्जी की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। टी
वॉयसओवर 3 - ग्रामीणों को माने तो इस समस्या को लेकर बार-बार शिकायत करने के बावजूद न एचसीएल ने ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए पानी को शुद्ध करने की कोई बेहतर व्यवस्था की नहीं की है। केवल छोटा का टैंक बनाकर उसमें पानी को स्टोर किया जा रहा है बावजूद उसके केमिकल उक्त दूषित पानी किसानों के खेतों में जाने से नहीं रुक पा रहा है। ग्रामीण बताने है कि जनप्रतिनिधि और प्रशासन से भी कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल आश्वासन ही मिला।
वॉयसओवर 4 - अपनी समस्याओं को लेकर बोरखेड़ा, छिन्दीटोला, सूजी के ग्रामीणों ने सांसद भारती पारधी से मुलाकात कर उनकी समस्या का निराकरण करने की मांग की है। सांसद का कहना है कि बड़ी संख्या में ग्रामीण उनसे मिलने पहुंचे थे उन्होंने अपनी समस्या बताई कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के टेलिंग डेम से जहरीला पानी इनके गांव में खेतों तक पहुंच रहा है जिसके उनकी फसले बर्बाद हो जाती है पीने के पानी की समस्या हो जाती है। साथ ही टेलिंग डेम की डस्ट उड़ने से उनके सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। सांसद ने एचसीएल प्रबंधन से बात करने की बात कही है।
बाइट - धीरज सिंह मरकाम (गले में गमछा)
बाइट - सुमन सिंह धुर्वे ग्रामीण (सफ़ेद शर्ट)
बाइट - अमर सिंह धुर्वे (कथाई टी शर्ट)
बाइट - भारती पारधी सांसद बालाघाट।
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement