Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
हॉस्पिटल क्षेत्रों में ट्रैफिक crackdown: गलत पार्किंग पर जोरदार चालान
SBShowket Beigh
Dec 05, 2025 07:19:35
Srinagar,
Traffic Police Srinagar today intensified its crackdown on traffic violators, launching a special enforcement drive across key hospital zones, including SMHS, Soura SKIMS, JVC Bemina, and several parts of Downtown Srinagar. The drive was personally supervised by SSP Traffic City Srinagar, Ajaz Ahmad Bhat, who said that hospital stretches witness frequent congestion due to wrong parking, lane violations, and illegal stopping—causing serious inconvenience to patients and attendants. From early morning, teams deployed cranes, challaning units, and motorcycle squads to ensure smooth movement of ambulances and emergency vehicles. Vehicles parked on footpaths and no-parking zones were lifted, and dozens of violators were issued on-spot challans. Ssp traffic said “drive is focused on hospital areas because these zones must remain absolutely free for emergency movement. We appeal to the public to cooperate and strictly follow traffic rules. Wrong parking, especially near hospitals, puts lives at risk. Our enforcement will continue in the coming days across the city.”
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 05, 2025 08:02:08
Bihar:समस्तीपुर में 280 परिवारों पर चला बुलडोजर, पुलिस ने सभी को बलपूर्वक हटाया, अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर रोड़ेबाजी और आगजनी। पुलिस ने किया बल का प्रयोग, कई लोग जख्मी। समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के मंगलगढ़ स्थित सुन्दरिया नगर में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को अतिक्रमणकारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। अतिक्रमणकारियों ने टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान रोड़ेबाजी और आगजनी भी हुई। वहीं करीब एक दर्जन लोग चोटिल हो गये। प्रशासन की ओर से जेसीबी से लगभग 280 झुग्गी झोपड़ियां, खपरापोश व एस्बेस्टस के घरों को हटाया गया। इस दौरान पत्थरबाजी व आगजनी की घटनाएं भी हुई। इसमें एक महिला हीरा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। प्रशासन ने दमकल मंगवा कर आग पर काबू पाया। इसके बाद अतिक्रमण हटाया गया। मौके पर एसडीएम संदीप कुमार, डीएसपी संजय सिन्हा, सीओ पुष्पलता कुमारी, बीडीओ मनोज कुमार आदि मौजूद थे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी संख्या में पुलिस कर्मियों को बुलाया गया था। मंगलगढ़ कोठी के 13 एकड़ भूमि को वर्ष 1993 में अतिक्रमण कारियों ने कब्जा कर लिया। जिसका नाम सुन्दरैया नगर रखा। यह भूमि मंगलगढ़ गांव के समीप पड़ता है। जो दुधपुरा बाजार से आधे किलोमीटर पर स्थित है। इस संबंध में कोठी के प्रबंधक विपीन कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 1993 में 280 लोगों ने 13 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था जिस पर मुकदमा चला। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस प्रशासन मंगलगढ़ सुन्दरियां नगर में अतिक्रमण हटाने पहुंची। इसी क्रम में सुन्दरियां नगर के झोपड़ियां में आग लग गई। आरोप है की कोठी के ही कर्मियों ने झोपड़ी में आग लगा दी। जिसमें कई घर जलकर राख भी हो गये। आग बुझाने में पुलिस प्रशासन परेशान नजर आ रही थी। आनन-फानन में दमकल मंगवाया गया। फिर दमकल से आग पर काबू पाया गया। लगभग एक दर्जन घर जल गये। जबकि पास ही एक गन्ने के खेत में भी आग लग गई। जिस पर प्रशासनिक पहल से काबू पाया गया।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Dec 05, 2025 08:01:45
Bemetara, Chhattisgarh:स्थानीय BJP नेता गोलू कोशल ने नगर पालिका के सुपरवाइजर पर ड्यूटी के दौरान ऑफिस में थप्पड़ मार दिया जिसमें नाराज सफाई कर्मचारी और अधिकारी सड़कों पर उतर आए और सैकड़ों कर्मचारियों ने थाना सिटी कोतवाली का घेराव कर दिया और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। बीजेपी नेता गोलू कोशल पानी ने निजी कार्यक्रम के लिए टैंकर की मांग लेकर नगर पालिकाReached थे, सुपरवाइजर के देरी की बात को लेकर बहस हुई, इसी दौरान गोलू कोशल ने सुपरवाइजर को थप्पड़ जड़ दिया। वही पीड़ित संत सिंह एवं नगरपालिका के कर्मचारियों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है, थाना प्रभारी मयंक मिश्रा ने कहा मामला प्रार्थी की रिपोर्ट पर वैधानिक कार्रवाई का है।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 05, 2025 08:01:25
Noida, Uttar Pradesh:न्यायपालिका में AI के इस्तेमाल को रेगुलेट करने के लिए दिशानिर्देश तय किए जाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार किया। SC ने याचिकाकर्ता से कहा कि हम बेहद सावधान से इसका इस्तेमाल करते है ।हम अपनी ओर से कोई दिशानिर्देश नहीं देंगे। अगर आपके पास न्यायपालिका के लिए बेहतर सुझाव है तो आप प्रशासनिक स्तर पर दे सकते है। वकील की ओर से कोर्ट को बताया गया कि कई ऐसे मामले भी है जिनमे निचली अदालतों ने AI की भ्रामक जानकारी के चलते SC के उन फैसलों का हवाला देते हुए आदेश पास किए है जो असल मे सुप्रीम कोर्ट ने कभी दिए ही नहीं थे चीफ जस्टिस ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि निचली अदालतों को इसका ध्यान रखना चाहिए। जजों को भी क्रॉस चेक करना चाहिए। ये वैसे भी जुडिशल ट्रेनिंग एकडेमी का हिस्सा है। समय के साथ वकील और जज भीर AI को लेकर और सतर्क होंगे। इसके लिए अलग से दिशानिर्देश की ज़रूरत नहीं है। कार्तिकेय रावल नाम के वकील की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि न्यायापालिका को जनरेटिव एआई के खतरों पर ध्यान देना चाहिए। इस तकनीक से ग़लत/ भ्रामक जानकारी मिलने का अंदेशा है। साथ ही कोर्ट की सुनवाई के फर्जी वीडियो न्यायपालिका की साख को नुकसान पहुंचा सकते है और इससे जनता के बीच ग़लत संदेश जा सकता है। ऐसे में कोर्ट AI तकनीक के इस्तेमाल को लेकर दिशानिर्देश तय करे。
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 05, 2025 08:01:11
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश में चल रही वोटर सूची की SIR प्रक्रिया के लिए तीन महीने का अतिरिक्त समय देने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 9 दिसंबर के लिए टली। कोर्ट SIR को लेकर पहले से पेंडिंग अर्जियों के साथ सुनवाई करेगा। भारतीय किसान यूनियन (BKU) आज़ाद ट्रस्ट की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि यूपी में 4 हफ्ते में SIR कराना प्रशासनिक रूप से असंभव है। 15.35 करोड़ मतदाताओं वाले राज्य में SIR के लिए इतना कम समय देने के चलते बड़े पैमाने पर लोगों के नाम कट जाने का खतरा है। ट्रस्ट का कहना है कि उसने पहले चुनाव आयोग को भी समय बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था,लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करनी पड़ी。
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 05, 2025 08:01:01
Noida, Uttar Pradesh:लेखिका अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ की बिक्री और प्रचार पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया।याचिका में आरोप लगाया गया था कि लेखिका अरूंधती रॉय को कवर पेज पर सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, इसलिए इसे सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 का उल्लंघन मानते हुए इस किताब की बिक्री और प्रचार पर रोक लगाई जाए। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को पब्लिसिटी के लिए दाखिल याचिका करार दिया। चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि अरूंधति रॉय एक जानी-मानी लेखिका हैं। उन्होंने ऐसी किसी चीज़ को प्रमोट नहीं किया है। किताब में चेतावनी भी है।आप लेखिका के विचार से असहमत हो सकते है, पर इसका मतलब ये नहीं कि आप केस दायर करें。
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Dec 05, 2025 08:00:47
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है पुलिस के मुताबिक एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर करीब दो वर्षों तक शारीरिक शोषण किया जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया इस दौरान पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत्त मिलते ही अमरपाटन पुलिस हरकत में आई और आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Dec 05, 2025 07:53:25
Noida, Uttar Pradesh:वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुये कहा है कि यह देश के लिए गौरव की बात है कि वर्ष 1947 से लेकर 2025 तक, आप देश के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने दस बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। यह भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में एक अद्वितीय उपलब्धि है। यह असाधारण उपलब्धि आपके अटूट समर्पण, दूरदर्शी नेतृत्व और बिहार की जनता का आप पर विश्वास और प्रशंसा को दर्शाती है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने संसूचित किया है कि इस अनुकरणीय और ऐतिहासिक उपलब्धि के सम्मान में औपचारिक रूप से श्री नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार का नाम अपनी प्रतिष्ठित वैश्विक सूची में शामिल कर आपको आधिकारिक प्रमाण पत्र समर्पित करने पर खुद को गौरवान्वित महसूस करेगा। ज्ञातव्य है कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन एक अग्रणी वैश्विक संस्था है जो असाधारण विश्व रिकॉडों और उल्लेखनीय समावेशनों को मान्यता देने और पंजीकृत करने के लिए समर्पित है। यह संस्था दुनिया भर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, संस्थानों और ऐतिहासिक स्थलों की उल्लेखनीय उपलब्धियों, सांस्कृतिक विरासत और योगदानों का सम्मान करता है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 05, 2025 07:51:47
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक जळगावात मास्टर कॉलनीत विजेच्या धक्क्याने बाप लेकीचा मृत्यू झाला एक जण गंभीर जखमी झाल्याची धक्कादायक घटना घडली आहे साबीर खान पठाण असे 35 वर्षीय मयत पित्याचे तर आलिया साबीर खान पठाण असे 12 वर्षीय मुलीचे नाव आहे या घटनेत मारिया खातेमा बी ही जखमी झाली असून तिला उपचारासाठी जिल्हा रुग्णालयात दाखल करण्यात आला आहे. मास्टर कॉलनीत घराच्या बाजूने विजेच्या तारा गेल्या आहेत, खातेमा ही कपडे टाकण्यासाठी गेली असता तिला विजेचा धक्का बसला.तिला वाचवण्याच्या प्रयत्नात बाप लेकीचा मृत्यू झाल्याची माहिती समोर आली आहे या घटनेत जिल्हा रुग्णालयात मोठी गर्दी जमली असून एकाच घटनेत बाप लेकीच्या मृत्यूमुळे मोठी हळहळ व्यक्त केली जात आहे..
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Dec 05, 2025 07:51:36
Sheikhpura, Bihar:अवैध हथियार तस्करी के मामले में एनआईए की टीम ने शेखपुरा में छापमेरी किया।शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के भदौस गांव में एनआईए की टीम ने गुरुवार को छापामारी किया।इस दौरान एनआईए टीम ने रविरंजन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया।देर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम ने अपने साथ दिल्ली ले गया।आरोपी को गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि एनआईए की टीम ने भदौस में छापेमारी किया इस दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर ले गई। जबकि उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगाला जाने की बात कही है।आपको बता दे कि गुरुवार के दिन एनआईए गांव पहुंची इस दौरान स्थानीय सिरारी थाना के मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।जबकि आरोपी का एक लग्जरी कार जब्त कर लिया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top