Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
श्रीनगर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात, दिसंबर तक शुष्क मौसम का पूर्वानुमान
SBShowket Beigh
Nov 24, 2025 08:16:44
Srinagar,
the Meteorological Centre Srinagar on Monday said that Jammu & Kashmir is likely to witness largely dry weather conditions for the next two weeks, with fog and further dip in temperatures expected across several areas. Director MET, Dr Mukhtar Ahmad, weather will remain generally dry from November 24 to December 1 across the Union Territory. He said that on December 2, the weather is expected to turn generally cloudy towards the afternoon, with a brief spell of very light snowfall possible over isolated higher reaches. From December 3 to 10, the weather is expected to remain dry again, he added. According to the MET Centre, shallow to moderate fog is likely to continue at many places in Kashmir Division and at isolated areas in Jammu Division during the coming days. The department further predicted a fall of 1-2°C in both maximum and minimum temperatures over the next week.
98
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma1
Nov 24, 2025 09:36:53
Jaipur, Rajasthan:प्रदेश में कांग्रेस का नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम हुआ लॉन्च PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा,एआईसीसी नेशनल टैलेण्ट हण्ट कार्यक्रम की राजस्थान कॉ-कॉर्डिनेटर साधना भारती,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किया लॉन्च प्रोग्राम के जरिए होगा प्रवक्ताओं का चयन राजस्थान में कांग्रेस की ओर से नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम शुरू किया गया है PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा,एआईसीसी नेशनल टैलेण्ट हण्ट कार्यक्रम की राजस्थान कॉ-कॉर्डिनेटर साधना भारती,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम राजस्थान में लॉन्च किया है पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा AICC में PCC में टैलेंटेड लोग प्रवक्ता के तौर पर कम करें इसलिए इस प्रोग्राम को शुरू किया गया है कार्यक्रम के लिए संभाग स्तर पर प्रभारी लगा दिए गए हैं ये ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। राजस्थान में नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम तहत 5 दिसंबर को क्षेत्र लेवल पर इंटरव्यू लिए जाएंगे 9 दिसंबर को व्यक्तिगत इंटरव्यू होंगे 16 दिसंबर को फाइनल इंटरव्यू होंगे। कांग्रेस इस प्रोग्राम के जरिए प्रतिभाओं को ढूंढने का प्रयास कर रही है साधना भारती ने कहा कांग्रेस ने हमेशा प्रतिभाओं का सम्मान किया है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 24, 2025 09:36:13
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 24, 2025 09:35:53
Ajmer, Rajasthan:धार्मिक नगरी अजमेर में एक हृदय विदारक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दरगाह जियारत करने आई एक महिला के साथ दो साल पहले एक होटल कर्मचारी ने दुष्कर्म किया। आरोपी पिछले दो सालों से महिला को उसकी अश्लील तस्वीरों और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर लगातार पैसों की मांग कर रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह करीब दो साल पहले अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत के लिए आई थी। इस दौरान वह जिस होटल में ठहरी हुई थी, वहाँ के एक कर्मचारी ने उसे खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। नशीला पदार्थ खाने के बाद जब महिला बेहोश हो गई, तो होटल कर्मचारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने दुष्कर्म के दौरान पीड़िता की कुछ अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए थे। इन्हीं तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल कर आरोपी पिछले दो सालों से महिला को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़ित महिला से लगातार पैसों की डिमांड कर रहा था, जिससे पीड़िता मानसिक और आर्थिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित हो रही थी। बदनामी के डर से महिला अब तक चुप थी, लेकिन आरोपी की लगातार बढ़ती मांगों और प्रताड़ना से तंग आकर उसने आखिरकार पुलिस के शरण ली। पीड़िता की शिकायत पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 'जीरो एफआईआर' दर्ज कर ली है। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मामला दर्ज किया है। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में क्लॉक टावर थानाधिकारी भीखाराम काला ने जानकारी देते हुए बताया कि रेप और ब्लैकमेल का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।
0
comment0
Report
Nov 24, 2025 09:34:53
Orai, Uttar Pradesh:बुंदेलखंड राज्य बनवाने को लेकर साइकिल यात्रा का संकल्प रिपोर्टर- अखिलेश सिंह स्थान- जालौन एंकर..... खबर जालौन से जहां पिछले कई दिनों से बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग को लेकर बुंदेलखंड अधिकार मंच के संस्थापक सहित मंच के पदाधिकारियो ने साइकिल यात्रा निकाल कर लोगों को संदेश दिया की बुंदेलखंड राज्य बनाने हेतु संगठन का साथ दें और सगंघठन को मजबूत करे । जिसको लेकर मंच के संस्थापक अमित खंगार ने बताया कि बुंदेलखंड राज्य को लेकर हमारी साइकिल यात्रा पूरे बुन्देलखण्ड मे घूमेगी इसके बाद हमारी मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से है की हमारा बुंदेलखंड राज्य बनाया जाए और हम बुंदेलखंड वासियों को अलग राज्य अधिकार दिया जाये ताकि हम लोगों विकास की और अग्रसर हो । बाइट- अमित खंगार संथापक बुन्देलखण्ड मंच
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 24, 2025 09:34:24
Agra, Uttar Pradesh:आगरा में एक डेंटिस्ट डॉक्टर के सुसाइड से परिवार में कोहराम मच गया, डॉक्टर का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी कल शादी होनी है. प्रेमिका की शादी से पहले डॉक्टर प्रेमी पीयूष ने बेहोशी वाले इंजेक्शन की ओवर डोज लेकर अपनी जिंदगी खत्म कर दी. मारने से पहले डॉक्टर ने सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका और उसके परिवार को अपने सुसाइड का जिम्मेदार बताया है. लोकेशन आगरा. सोशल मीडिया से प्यार की शुरुआत हुई तो डॉक्टर की मोहब्बत परवान चढ़ने लगी, लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था. युवती के परिजनों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी, जिसके बाद युवती और उसके परिजन डेंटिस्ट को झूठे केस में फसाने की धमकी देने के परिजनों ने आरोप लगाए हैं. मृतक पीयूष की बहन का कहना था कि उनका भाई उस लड़की के संपर्क में था, दोनों के बीच काफी समय से संबंध थे लेकिन लड़की के घरवालों ने लड़की की शादी कही और फिक्स कर दी जिससे पीयूष डिप्रेशन में रहने लगा. युवती सगाई के बाद भी पीयूष से बात करती थी, लेकिन शादी की बात से दोनों परेशान थे. युवती और उसके परिजनों ने रेप केस में फसाने की धमकी दी थी जिसके कारण ही मेरे भाई ये कदम उठाया. पूरे मामले में आगरा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है, पोस्टमार्टम के बाद शव सुरक्षित रखा गया है, जो तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी.
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 24, 2025 09:30:45
Churu, Rajasthan:सादुलपुर के वार्ड नंबर तीन में सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से मोहल्ले वासियों में अफरा-तफरी फैल गई। जलते सिलेंडर को गली में फेंक दिया गया तो गली में खड़े टेंपो को भी आग लग गई। टेंपो और सिलेंडर को जलते हुए देखा गया। मोहल्ले वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर लगभग आधे घंटे में नियंत्रण पाया।fortunately कोई जनहानि नहीं हुई। वार्ड 3 के मंजू देवी ने बताया कि उसका पुत्र अशोक कुमार, पुत्र नोरत मल, पानी गर्म करने के लिए सिलेंडर चालू किया गया था, जिसके बाद रेगुलेट ने आग पकड़ ली। आग की लपटें देखते ही सिलेंडर को गली में फेंक दिया गया, गीले कपड़ों से आज पर काबू पाया गया। इस घटना के दौरान घर के कुछ कपड़े जलकर राख हो गए, वहीं टेंपो भी जल गया, जिससे परिवार की रोजी-रोटी पर संकट बना रहा।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 24, 2025 09:30:32
Jaipur, Rajasthan:32 Nations, ₹35 Lakh Crore MoUs, 33 नए औद्योगिक क्षेत्र, 1952 प्लॉट अलॉटमेंट और 3100 से अधिक MSMEs सशक्त, ₹2777 करोड़ on Industrial Infrastructure - कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ राजस्थान बना उद्योगों की पहली पसंद - कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 22 महीनों में राजस्थान उद्योगों की पहली पसंद। पिछले 22 महीनों में राजस्थान में उद्योग लगाने की प्रक्रिया पहले से कहीं आसान, तेज़ और भरोसेमंद हुई है। अब निवेशकों को जमीन, अनुमति और अन्य सुविधाएँ बिना परेशानी, कम समय और एक क्लिक में मिल रही हैं। इसी कारण राजस्थान आज देश और दुनिया के निवेशकों की नई पसंद बन चुका है। हाल ही में हुए निवेश प्रयासों में 32 देशों ने भाग लिया, ₹35 लाख करोड़ के निवेश समझौते हुए, 33 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए गए, 1952 औद्योगिक प्लॉट दिए गए और 3100 से अधिक MSMEs को सहायता मिली। उद्योग लगाने की प्रक्रियाओं में बड़े बदलाव किए गए हैं। अब जमीन का आवंटन सीधे ऑनलाइन होता है, MSME को 30 दिनों में मंजूरी मिलती है और देरी होने पर अनुमति अपने आप मंज़ूर मानी जाती है। फ़ैक्टरी और बॉयलर की अनुमति भी पूरी तरह ऑनलाइन है और 10 कर्मचारियों तक दुकान खोलने के लिए किसी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं रहती। उद्योग सुरक्षित रहें, इसके लिए राज्य सरकार ने 6 बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में फायर टेंडर की सुविधा दी है। इसके साथ ही 281 किमी लाइन अपग्रेडेशन, 210 किमी अंडरग्राउंड केबलिंग, 5845 स्ट्रीट लाइटें और औद्योगिक ढाँचे पर ₹2777 करोड़ का निवेश किया गया है, जिससे उद्योगों को बिजली और सुरक्षा की समस्याएँ समाप्त हुई हैं। कई पुराने और बेकार नियम हटाए गए हैं। 877 उद्योगों को पर्यावरणीय अनुमति से छूट दी गई, 45 पुराने कानून समाप्त किए गए और अब जमीन की जानकारी ऑनलाइन नक्शे पर तुरंत दिखाई देती है। शिकायत भी ऑनलाइन होती है और तुरंत ट्रैक हो जाती है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और आदरणीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में राजस्थान ने “Minimum Government, Maximum Governance” और “Maximum Transparency, Maximum Trust” को हकीकत में बदल दिया है। सरल प्रक्रियाओं, तेज़ मंजूरियों और सुरक्षित वातावरण के साथ राजस्थान आज साफ संदेश दे रहा है -राजस्थान is Open for Business, और आने वाले समय में राजस्थान भारत की उद्योग क्रांति में अहम भूमिका निभाने जा रहा है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 24, 2025 09:20:05
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— कोटा हाडौती ट्रेवलमार्ट—2026 को लेकर पर्यटन विभाग आयुक्त रूक्मणी रियाड़ और होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान के बीच MOU हस्ताक्षर हुए। RTDC की होटल गणगौर में पर्यटन विभाग के साथ पहला एमओयू हस्ताक्षर समारोह आयोजित हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य है कि हाडौती क्षेत्र कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां को पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाना है। इस दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारी और होटल फेडरेशन समेत अन्य पर्यटन से जुड़े एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। मार्ट से हाड़ौती क्षेत्र पर्यटन हब बनेगा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की पहल पर हाडौती क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाने की पहल की जा रही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की पहल पर राजस्थान में नए पर्यटन सर्किट विकसित किया जा रहा है। पहली बार पर्यटन विभाग और होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के बीच एमओयू होने से हाडौती क्षेत्र में इंडस्ट्री और होटल इंडस्ट्री निवेश बढेगा, लोगों को रोजगार के अवसर बढेंगे। हाडौती क्षेत्र अब तक पर्यटन के लिहाज से अनसीन बना हुआ था। कोटा होटल फेडरेशन अध्यक्ष माहेश्वरी ने बताया कि जयपुर शहर से पहली बार प्रदेश के दूसरे शहर में ट्रेवल मार्ट आयोजित किया जा रहा है। हाड़ौती क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में दो जंगल सफारी, किले—महल, झीलें, नदियाँ और चंबल रिवर फ्रंट समेत गार्डन व पहला प्रदेश का सिग्नल फ्री शहर — यह तमाम पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। जनवरी माह के पहले सप्ताह आयोजित— कोटा हाडौती ट्रेवल मार्ट—2026 जनवरी माह के पहले सप्ताह में आयोजन होने जा रहा है। राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की ओर से कोटा हाडौती ट्रेवल मार्ट आयोजित किया जा रहा है। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने बताया कि यह ऐतिहासिक पहल राजस्थान पर्यटन विभाग के साथ साझेदारी में आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य हाड़ौती क्षेत्र—कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां—को पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाना है। कोटा हाडौती ट्रेवल मार्ट में देशभर से टूर ऑपरेटर शामिल होंगे, इन सभी पर्यटन स्थलों पर भ्रमण भी करवाया जाएगा। पर्यटन विभाग के साथ हाडौती ट्रेवल मार्ट का पहला एमओयू हस्ताक्षर होने से नया पर्यटन सर्किट बनने जा रहा है। हाड़ौती क्षेत्र में आने वाले दिनों में बजट होटल, 5 स्टार, 7 स्टार होटल आने की संभावना जताई गई है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 24, 2025 09:18:52
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ धाम में श्री यादें माता की जन्म जयंती 20 जनवरी को मनाई जाएगी. प्रजापत सकल समाज की बैठक तहसील परिसर में श्यामलाल प्रजापत निनोर की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें भक्त शिरोमणी श्री यादें माता की जन्म जयंती 20 जनवरी, मंगलवार को बड़े धाम पर भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समाज के सदस्यों ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार साझा किए। इसके साथ ही वर्ष 2024 में कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों एवं व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
81
comment0
Report
Advertisement
Back to top