Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085

UP के मुरादाबाद में सरकारी भूमि पर पूंजीपत्तियों का कब्जा

Nov 24, 2025 09:24:15
Delhi, Delhi
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सरकारी भूमि पर पूंजीपत्तियों का कब्जा,होटल और पार्क का निर्माण, पर्दाफाश के संपादक पीएम और सीएम से की लिखित शिकायत.
122
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAjay Mehta
Nov 24, 2025 10:36:29
Fatehabad, Punjab:फतेहाबाद (हरियाणा)। मौसम में बदलाव के साथ मौसमी बिमारियों की दस्तक, इलाके में वायरल का अटैक, अस्पतालों में पहुंचने लगे वायरल बुखार से पीडि़त मरीज, डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज पहुंच रहे हैं निजी अस्पतालों में, स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि फतेहाबाद में डेंगू चिकनगुनिया का आऊटब्रेक नहीं, पूरे सीजन में अब तक डेंगू के 11 और चिकनगुनिया के 2 मरीज हुए रिपोर्ट, वायरल को लेकर कहा मौसम में बदलाव के साथ वायरल के मामले में आते हैं सामने, स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जिले में चल रहा है रेपिड फीवर सर्वे अब तक 2200 स्थानों पर मिला है डेंगू का लारवा, नोटिस किए गए हैं जारी मौसम में बदलाव के साथ ही मौसमी बिमारियों ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है। फतेहाबाद के अधिकांश निजी अस्पतालों में वायरल से पीडि़त लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं। वहीं जिले में फतेहाबाद सहित अनेक स्थानों पर डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज भी निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं, उधर स्वास्थ्य विभाग वायरल की बात को स्वीकार कर रहा है, मगर डेंगू और चिकनगुनिया के किसी भी प्रकार के आऊटब्रेक को सिरे से खारिज कर रहा है। जिला महामारी अधिकारी डॉ. विष्णु मित्तल का कहना है कि सीजन में जिले में अब तक डेंगू के कुल 11 और चिकनगुनिया के 2 ही मामले रिपोर्ट हुए हैं। जबकि बुखार से पीडि़त और लक्ष्णों के आधार पर लोगों की स्पेंलिंग लगातार की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक बुखार से पीडि़त मिले 1485 लोगों के सेंपल लेकर जांच किए गए हैं। डॉ. विष्णु ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक रेपिड फीवर सर्वे चल रहा है विभाग की टीमें घर घर जाकर जांच कर रही हैं और लोगों को जागरुक करने में लगी हैं। उन्होंने बताया कि इन टीमों को अब तक 2200 स्थानों पर डेंगू के लारवा मिले हैं जिन्हें नष्ट किया गया है और संबंधित लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के दावों के इतर इलाके के अधिकांश छोटे बड़े क्लीनिक और अस्पतालों में बुखार से पीडि़त लोग इलाज करवाने आ रहे हैं जिनमें बहुत से लोगों में डेंगू और चिकनगुनिया के लक्ष्ण देखे जा रहे हैं और चिकित्सक भी इन्हीं लक्ष्णों के आधार पर इलाज कर रहे हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग आमजन को हिदायत जारी कर एहतियात बरतने की सलाह दे रहा है और बदलते मौसम के साथ लाइफ स्टाइल अपनाने की भी सलाह दी जा रही है। वहीं शहरवासियों ने शहर में फोगिंग किए जाने की मांग की है ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके।
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Nov 24, 2025 10:36:11
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:हाईवे पर दंपति के लुट करने वाले आरोपी गिरफ्तार,लुट की सामग्री भी बरामद मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-30 पर लगातार हो रही वारदातों के बीच पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। हाल ही में घटित लूटकांड जिसमें बाइक से जा रहे पति पत्नी को निशाना बनाया गया था, उसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है अमदरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की गई सामग्री पल्सर बाइक मोबाइल और नगदी बरामद की है पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी रीवा जिले के रहने वाले हैं जो हाइवे पर जाने वाले राहगीर को निशाना बनाते थे बीते नौ नवंबर को इन्होंने रामपुर बघेलान निवासी दंपति को निशाना बनाया था जिनके शिकायत के बाद पुलिस ने अलग अलग टिम गठित की और साइबर की मदद से आरोपियों तक पुलिस पहुंची पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय पेश किया है।
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Nov 24, 2025 10:35:58
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडौरी कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया को जल गंगा संवर्धन अभियान में प्रदेश स्तर पर सम्मान मिला है... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग के मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने आज राजधानी भोपाल में डिंडौरी की कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया को जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के तहत सम्मानित किया।दरअसल डिंडोरी कलेक्टर को यह सम्मान रायसेन जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के रूप में कार्य करते समय हासिल की थीं। उनके नेतृत्व में रायसेन जिला “समग्र रूप से श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों” की श्रेणी में द्वितीय स्थान पर रहा — इसी उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें आज प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया। बताया जा रहा है की जल संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना, नदी नालों के संवर्धन के लिए कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन तथा स्थानीय समुदायों के साथ समन्वय शामिल रहा, जिसे राज्य सरकार ने सराहा है। यह उपलब्धि डिंडोरी जिले के प्रशासनिक नेतृत्व को भी प्रतिबिंबित करती है。
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Nov 24, 2025 10:35:43
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Nov 24, 2025 10:35:15
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 24, 2025 10:35:00
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिले के कई इलाकों में निरीक्षण किया। इसी दौरान विभिन्न स्थानों से कुल 11 वाहन अवैध खनन और परिवहन करते हुए पकड़े गए। 22 नवंबर को खनिज अमला तिफरा, चकरभाठा, छतौना, अमसेना, उड़ेेला, लाखसार, काठकोनी, तखतपुर, दर्री, खटोला, कोटा, भरनी, लमेर, लोखड़ी और पाटबाबा क्षेत्रों में पहुंचा। जांच के दौरान चकरभाठा, छतौना और अमसेना में मुरुम का परिवहन करते 4 हाइवा वाहन पकड़े गए। उड़ेेला क्षेत्र में मुरुम का अवैध उत्खनन करते 2 जेसीबी और 2 हाइवा को जप्त किया गया। वहीं छतौना क्षेत्र से फरसी पत्थर ले जा रहे 1 टिपर को भी जब्त किया गया। इन सभी 9 वाहनों को पुलिस थाना चकरभाठा की अभिरक्षा में रखा गया है। इसके अलावा दर्री क्षेत्र में गिट्टी का परिवहन करते 1 हाइवा और लोखड़ी–मंगला क्षेत्र में रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गईं, जिन्हें चौकी जूनापारा और थाना कोनी में जमा कराया गया है। कुल 11 वाहनों की जप्ती के साथ खनिज विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण करने वालों पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 24, 2025 10:34:49
Delhi, Delhi:प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी अपडेट दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 15 प्रदर्शनकारियों में से छह ने अपने नाम बताए हैं, जबकि बाकी ने अपनी पहचान बताने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी जानकारी केवल अदालत के सामने ही देंगे, पुलिस को नहीं। सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए जाने के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम को काटने की कोशिश भी की। जिन छह लोगों ने अपने नाम बताए हैं, वे हैं — विश्नु, अक्षय, समीर, आकाश, पी.के. गुप्ता और अरुण。 बाकी प्रदर्शनकारियों ने अपने नाम नहीं बताए हैं, इसलिए पुलिस ने अभी तक उनके संगठन का नाम नहीं जोड़ा है। हालांकि शुरुआती जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि ज्यादातर प्रदर्शनकारी “भगत सिंह क्रांति सेना” से जुड़े हो सकते हैं。 आरोपियों के खिलाफ दर्ज FIR के विवरण कर्तव्य पथ थाना FIR में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की निम्न धाराएँ लगाई गई हैं: BNS 74: किसी महिला की मर्यादा भंग करने के इरादे से हमला या बल प्रयोग BNS 79: महिला की मर्यादा का अपमान करने के इरादे से किए गए कार्य BNS 115(2): स्वेच्छा से चोट पहुँचाना BNS 132: किसी लोक सेवक पर ड्यूटी के दौरान हमला करना या उसे चोट पहुँचाना BNS 221: किसी लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकना BNS 223: लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवहेलना BNS 61(2): आपराधिक साजिश संसद मार्ग थाना यहाँ दर्ज एफआईआर में शामिल धाराएँ: BNS 223(a): लोक सेवक द्वारा जारी वैध आदेश की अवज्ञा BNS 132: ड्यूटी पर तैनात लोक सेवक पर हमला BNS 221: लोक सेवक को बाधा पहुँचाना BNS 121(A): लोक सेवक को चोट या गंभीर चोट पहुँचाना BNS 126(2): अवैध रूप से रास्ता रोकना BNS 3(5): समूह या कई व्यक्तियों द्वारा किया गया अपराध
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Nov 24, 2025 10:34:28
Delhi, Delhi:अवैध अतिक्रमण, लोडिंग- unloadिंग और जाम से परेशान है सदर बाजार के पहाड़ी धीरज के लोग और व्यापारी। पुरानी दिल्ली के सदर बाजार के पहाड़ी के पहाड़ी धीरज इलाके में लोग जाम, अवैध अतिक्रमण, लोडिंग- unloading के चलते काफी परेशानियों का सामना कर रहा है। अवैध अतिक्रमण की वजह से यहां पर जाम की समस्या काफी भयंकर हो जाती है जिसकी वजह से यहां पर लोगों को निकलना भी मुश्किल हो जाता है। यहां के स्थानीय लोग और व्यापारियों का कहना है अवैध रूप से हो रही लोडिंग- unloading और अवैध अतिक्रमण की वजह से भी जाम लगता है साथ ही जो अतिक्रमण है उसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां तक के लोगों का कहना है कि यहां पर जाम और अवैध अतिक्रमण के चलते रिश्तेदार भी अब यहां पर नहीं आते; किसी बीमार आदमी को ले जाना यहां से बड़ा मुश्किल हो जाता है। कई बार संबंधित अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 24, 2025 10:34:19
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top