Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
शाहर-ए-खास सोसाइटी ने श्रीनगर में नशा मुक्त अभियान का आगाज़ किया
SBShowket Beigh
Nov 15, 2025 11:01:59
Srinagar,
1511ZS_SRN_DRUG_R Shahr-e-Khaas Society Leads Charge Against Drug Abuse in Srinagar SRINAGAR: The Shahr-e-Khaas Literary and Cultural Welfare Society, in a united front with civil society and government bodies, hosts a major awareness programme against drug abuse today. The event, organized in partnership with Angels Cultural Academy, held program under the official theme of the "Nasha Mukt J&K Abhiyan" (Drug-Free J&K Campaign). At Tagore Hall Srinagar, the programme aims to galvanize public opinion and educate the community, particularly the youth, on the severe dangers of substance abuse. The initiative is being conducted in collaboration with the J&K Excise Department (Excise Range Central Kashmir) and the Jammu & Kashmir Academy of Art, Culture & Languages. The drive has garnered significant support from key local institutions, with sponsorships from the JK Bank, Shahr-e-Khaas Traders and Chambers, Rampage Advertising Agency, and the J&K Police. This broad-based backing underscores a collective commitment to safeguard the community's future from the scourge of drugs. A spokesperson for the Shahr-e-Khaas Society stated, "As pillars of the downtown community, we believe it is our responsibility to lead this fight. Our heritage and our children's future are paramount. This event is a crucial step in uniting everyone—from traders to police, artists to bankers—in this vital mission for a drug-free Srinagar." The collaboration highlights a multi-pronged strategy, combining cultural outreach, regulatory enforcement, and community vigilance to create a powerful deterrent against drug abuse. Citizens from all walks of life are encouraged to attend the event and join the movement.
118
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRandhir Nidhi
Nov 15, 2025 12:30:38
Gumla, Jharkhand:गुमला - झारखंड राज्य स्थापना के 25वें रजत पर्व और उलगुलान के महानायक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आज गुमला जिले में भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। नगर भवन गुमला में सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिसंपत्ति वितरण और विभागीय प्रदर्शनी के माध्यम से यह कार्यक्रम गरिमामयी और उत्साहपूर्ण रहा। मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, चमरा लिंडा उपस्थित थें, जबकि उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, पुलिस अधीक्षक, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। नगर भवन में दीप प्रज्वलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने जिले की प्रगति, जनजातीय समाज के साथ कार्य और प्रशासनिक उपलब्धियों का विवरण साझा करते हुए कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने का प्रयास निरंतर जारी है। मुख्य अतिथि मंत्री श्री लिंडा ने झारखंड के संघर्षपूर्ण इतिहास, सांस्कृतिक गौरव और विकास की दिशा पर प्रकाश डाला। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष और आदिवासी समाज के अधिकारों की लड़ाई को याद करते हुए युवाओं को शिक्षा और राष्ट्र सेवा से सशक्त बनने का संदेश दिया। उन्होंने राज्य सरकार की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने वाली योजनाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं और नशामुक्ति अभियान की भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कला दल द्वारा गीत, नाट-नुक्कड़ नाटक और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिससे नगर भवन झारखंडी संस्कृति की सुगंध से भर गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित सूचना स्टॉल और प्रदर्शनी में नागरिकों ने योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। समारोह में कुल 53 लाभुकों को वनाधिकार, कृषि उपकरण, सिलाई मशीन, स्पोर्ट्स किट, किशोरी समृद्धि योजना और कन्यादान योजना जैसी विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। आठ नागरिकों को अनुकम्पा के तहत नियुक्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए。
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 15, 2025 12:30:25
Jaipur, Rajasthan:जयपुर। राजस्थान में पशुपालन विभाग के उच्चाधिकारियों की लापरवाही और ढिलाई का मामला सामने आया है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से प्रदेश में लाखों पशुओं को ऐसी दवाईयां दे दी गईं, जो विभाग ने अब अमानक मानी हैं। दरअसल पशुपालन विभाग ने करीब ढाई माह पहले प्रदेशभर की पशु चिकित्सा संस्थाओं में दवाईयों की सप्लाई की थी। उस समय इन दवाईयों की जांच नहीं की गई थी। लेकिन बाद में दवाईयों की र Rand om सैम्पलिंग की गई, जिसमें पाया गया कि 2 दवाईयां मानकों पर सही नहीं हैं। अब पशुपालन निदेशालय ने प्रदेशभर की पशु चिकित्सा संस्थाओं को इन दवाईयों को वापस मंगवाया है। जबकि पिछले ढाई महीने में ज्यादातर दवाईयों का उपयोग पशुओं पर किया जा चुका है। ऐसे में या तो ज्यादातर पशु चिकित्सा संस्थाओं में दवाईयां उपयोग ली जाकर समाप्त हो चुकी हैं या फिर गिनी-चुनी दवाईयां ही बची हैं। इनमें एक टैबलेट नुमा दवाई मिनिल लैबोरेट्रीज की बनाई हुई है, जबकि दूसरी सीरपनुमा दवाई ग्रैम्पस लैबोरेट्रीज द्वारा सप्लाई की गई है। लाखों बेजुबान पशुओं को लगा दी अमानक दवाईयां - मिनिल लैबोरेट्रीज की मियोक्सीकैम पैरासिटामोल सेराटियोपेप्टाइडेज दवाई - यह दवाई एनालजेसिक और एंटीपायरेटिक श्रेणी की - पशुओं में दर्द, बुखार और सूजन के दौरान की जाती है उपयोग - इसी तरह ग्रैम्पस लैबोरेट्रीज की प्रोविडिन आयोडीन मेट्रोनाइडोल दवाई - यह दवाई पशुओं के यूट्रस में डाली जाती है इन्फेक्शन दूर करने के लिए। सवाल यह कि सप्लाई से पहले ही दवाईयों के सैम्पल क्यों नहीं लिए? दवा कम्पनियों पर कार्रवाई क्यों नहीं? विभाग दवा सप्लाई करने वाली कम्पनियों पर कार्रवाई तो करता है, लेकिन वह कार्रवाई खानापूर्ति के लिए की जाती है। अब जिन दो कम्पनियों मिनिल लैबोरेट्रीज और ग्रैम्पस लैबोरेट्रीज की दवाईयां अमानक पाई गई हैं, उन पर भी धोखाधड़ी कानून के तहत कार्रवाई नहीं की जा रही है। दरअसल ऐसे मामलों में धोखाधड़ी कानून के तहत कार्रवाई इसलिए भी की जानी चाहिए, क्योंकि ज्यादातर दवाओं का उपयोग पशुओं पर किया जा चुका है। ऐसे में अब दवाईयां बहुत कम मात्रा में बची हैं। ऐसे में दवाईयां वापस मंगवाने का भी कोई औचित्य नहीं है।
0
comment0
Report
Nov 15, 2025 12:27:13
Utraula, Uttar Pradesh:जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शनिवार को तहसील उतरौला में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कराया गया, जबकि शेष प्रकरणों को निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण रूप से निपटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। समाधान दिवस के दौरान परिवार रजिस्टर न प्राप्त होने की शिकायत पर डीएम ने विशेष अभियान चलाकर तहसील क्षेत्र के सभी परिवारों को डोर-टू-डोर परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। भूमि विवाद एवं कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों को राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर प्राथमिकता से निस्तारित करने पर भी उन्होंने जोर दिया। डीएम ने स्पष्ट कहा कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाए।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 15, 2025 12:22:57
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 15, 2025 12:22:46
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - माइंस विभाग जयपुर टीम की कार्रवाई - दुधवा में पकड़ा अवैध खनन - आयरन ऑर का अवैध खनन पकड़ा गया - 55300 टन अवैध रूप से किया डिस्पैच - 11 करोड़ जुर्माना लगेगा लीजधारक पर - कोटपूतली में 27 क्रैशरों का होगा स्टॉक सर्वे एंकर माइंस विभाग की जयपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुधवा में खनिज लीजधारक द्वारा रवन्ना के दुरुपयोग का मामला पकड़ा है। यहां 55300 टन आयरन ऑर का अवैध खनन और निर्गमन पकड़ा गया है। अधीक्षण खनि अभियंता जयपुर एनएस शक्तावत ने बताया कि विभाग को इन क्षेत्रों में आयरन ऑर के अवैध खनन की सूचनाएं मिल रही थी। उसी कड़ी में जांच के दौरान दुधवा के आयरन ऑर के लीजधारक द्वारा आयरन ऑर के अवैध खनन की जानकारी आने पर विभाग द्वारा ड्रोन सर्वे कराने का निर्णय लिया गया। ड्रोन सर्वे रिपोर्ट के अनुसार लीजधारक द्वारा खनन पट्टा क्षेत्र में अब तक 183100 टन आयरन ऑर का खनन पाया गया है। जबकि लीजधारक द्वारा रवन्ना का दुरुपयोग करते हुए 238400 टन आयरन ऑर का निर्गमन कर दिया। गया इस तरह से लीजधारक ने 55300 टन आयरन ऑर का अन्यत्र से अवैध खनन करने के साथ ही निर्गमन किया है। करीब 11 करोड़ के आयरन ऑर के अवैध खनन और रॉयल्टी के नुकसान पर कार्रवाई और वसूली के लिए खनि अभियंता झुन्झुनू को निर्देश दिए गए हैं। शक्तावत ने बताया कि रेला व आसपास के क्षेत्र में जांच को आगे बढ़ाते हुए कोटपूतली के चोटिया क्षेत्र में 27 क्रेशरों को जांच के दायरे में लेते हुए ड्रोन सर्वे कराने का निर्णय किया गया है। ड्रोन सर्वे की रिपोर्ट से अवैध खनन और निर्गमन के अवैध स्टॉक पाये जाने पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Nov 15, 2025 12:22:26
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 15, 2025 12:22:13
Bagaha, Bihar:बगहा पहुंचे केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि यह जीत सुशासन, विकास और स्थिर नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने चम्पारण की दो सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की हार पर दुख व्यक्त किया और कारणों की समीक्षा की बात कही। बगहा विधायक राम सिंह की लगातार दूसरी जीत को विकास की राजनीति की जीत बताया और नवनिर्वाचित रामनगर विधायक नंदकिशोर राम को ईमानदार, सक्रिय और जनता का भरोसा जीतने वाले जनप्रतिनिधि के रूप में प्रस्तुत किया। मंच पर मौजूद लोगों में बीजेपी कार्यकर्ता, उप चेयरमैन रश्मि रंजन और स्थानीय प्रतिनिधि आदि शामिल थे। जयकारे के बीच एनडीए ज़िंदाबाद के नारे पूरे कार्यक्रम के दौरान गूंजते रहे।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 15, 2025 12:21:46
Jaspur, Uttarakhand:रामनगर में लगभग एक सप्ताह पूर्व महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. रामनगर विकासखंड के ग्राम पटरानी में एक महिला की संदिग्ध मौत के बाद कोतवाली पुलिस ने मृतक की दादी की तहरीर पर पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई शुरू की है. मृतक महिला के पति ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. 11 नवंबर को सुनीता देवी पत्नी करन सिंह निवासी हरकिशन थाना रेहड़ बिजनौर दी गई तहरीर से बताया गया कि उसकी पोती प्रीति की हत्या उसके पति अक्षय कुमार ने गला दबाकर की है. अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र भुवन चन्द्र निवासी कैलाशो रानी चावला सूरज मेडिकल के पास छतरी चौराहा काशीपुर उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी चार महीने से किसी अन्य व्यक्ति के साथ रह रही थी जिसे 6 नवंबर को वापस ले आया था और 9 नवंबर की रात्रि उसे अपनी ताई के घर पटरानी ले गया जहाँ उसने गला दबाकर हत्या कर दी थी. फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top