Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
कश्मीर में OGW नेटवर्क के खिलाफ बड़े ऑपरेशन, 150 से अधिक गिरफ्तार
SBShowket Beigh
Dec 13, 2025 09:50:06
Srinagar,
Srinagar, Jammu and Kashmir police along with other security agencies launched a massive crackdown against Over Ground Workers (OGWs) of terrorists in several parts of the Kashmir Valley, with over 150 suspects detained, sources said. Over 150 suspected individuals have been detained so far in Srinagar while crackdown is going on against OGWs in several parts of the Valley. He said that the crackdown has been launched against OGWs to dismantle the terror network of banned outfit Jaish-e-Mohammad and other terror outfits across the Valley. He said that raids are underway at several locations across several parts of the Kashmir Valley as part of the massive crackdown against OGW network. The action comes after Lt Governor Manoj Sinha reiterated government’s commitment to dismantle the terror ecosystem in Jammu and Kashmir. Earlier today, the LG vowed to end terror ecosystem in Jammu and Kashmir and warned that sympathisers and supporters of terrorism will face the harshest punishment
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDevendra Singh
Dec 13, 2025 11:17:19
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर रेस्टोरेंट मालिक को पीटने वाले लंगड़ाते हुए घटनास्थल पहुंचेः पुलिस ने निकाली पैदल परेड; शराब पीने से रोकने पर किया था जानलेवा हमला.... भरतपुर में एक रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पी रहे बदमाशों को मालिक ने रोका तो मारपीट की। डंडों से बेरहमी से पीटा। जब तक मालिक बेहोश नहीं हो गया, तब तक उसे पीटते रहे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। घटना 8 दिसंबर की रात को सारस चौराहे स्थित मामा फ्रैंकी रेस्टोरेंट पर हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानलेवा हमला और लूट करने के तीनों आरोपियों से घटनास्थल का मौका-मुआयना करवाया गया। इस दौरान तीनों आरोपी लंगड़ाते हुए चलते दिखाई दिए। पुलिस के अनुसार- पुलिस से बचकर भागते समय आरोपियों की कार एक खाई में पलट गई थी, जिससे तीनों आरोपियों को चोटें आई थी。 मथुरा गेट थाने के ASI तारा चंद ने बताया- 8 दिसंबर को कुछ बदमाशों ने मामा फ्रैंकी रेस्टोरेंट के मालिक शैलेश नारंग से मारपीट की थी। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आज तीनों आरोपियों को घटनास्थल पर लाकर मुआयना करवाया गया है। घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अजीत अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। इसके अलावा तीनों आरोपी रामवीर, राम रतन और दिनेश से पूछताछ की जा रही है। बाईट--ताराचंद एएसआई मथुरागेट थाना भरतपुर。
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 13, 2025 11:16:21
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव – चोपडा तालुक्यातील मोहरद येथील महिला सरपंच अंजुम तडवी यांची दिल्ली येथे होणाऱ्या सरपंच शक्ती कार्यक्रमासाठी निवड झाली आहे. देशभरातील 50 महिला सरपंच यांच्यात निवड झालेल्या अंजुम तडवी ह्या राज्यातील एकमेव महिला सरपंच असून त्या दिल्लीत महाराष्ट्राचे प्रतिनिधित्व करणार आहेत. दिल्ली येथे 16 ते 19 डिसेंबर दरम्यान सरपंच शक्ती हा कार्यक्रम पार पडत असून यासाठी देशभरातील 50 महिला सरपंच यांची निवड झाली आहे. देशभरातील केवळ 50 महिला सरपंचांचीच निवड झाली असून चोपडा तालुक्यातील मोहरद येथील महिला सरपंच अंजुम तडवी यांचा देखील समावेश आहे. आदिवासी भागात सरपंच म्हणून अंजुम तडवी यांनी केलेल्या कामगिरीची केंद्र सरकारकडून दखल घेण्यात आली असून त्यांची निवड करण्यात आली आहे. देशभरातील 50 महिला सरपंचांच्य निवडीमुळे जळगावच्या शिरपेचात मानाचा तुरा रोवला आहे.
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Dec 13, 2025 11:09:58
Jehanabad, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद जनता दल यूनाइटेड ने राज्यभर में सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में शनिवार से जहानाबाद जिले में जिला स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत जिले भर में लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। शहर के एक निजी हॉल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में जदयू के पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी एवं घोसी के जदयू विधायक रितुराज कुमार सहित कई नेता भी शामिल हुए। पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने बताया कि जनता दल यूनाइटेड ने आज अपने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वही तेजस्वी यादव की विदेश यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि चुनाव में करारी हार के बाद वे विदेश जाकर अपना गम भुला रहे होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष रहते हुए तेजस्वी यादव ने कोई ऐसा कार्य नहीं किया जिससे उनकी भूमिका प्रभावी दिखाई दे। इधर, घोसी के जदयू विधायक रितुराज कुमार ने बताया कि जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पचास-पचास हजार सक्रिय सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता ने पार्टी को प्रचंड जनादेश दिया है, उसी बहाने पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे, उनका आभार जताएंगे और उन्हें जदयू का सक्रिय सदस्य भी बनाएंगे।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 13, 2025 11:09:31
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अब तक लोकेशन डूंगरपुर वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत कल दिल्ली में महारैली होने जा रही है | इधर डूंगरपुर से भी 500 कार्यकर्ता महारैली में शामिल होंगे | जिसके तहत जिला अध्यक्ष व विधायक गणेश घोगरा के नेतृत्व में कार्यकर्ता बसों से दिल्ली के लिए रवाना हुए | कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत कल दिल्ली में महारैली होने जा रही है | महारैली को लेकर डूंगरपुर जिले की चार विधानसभा क्षेत्रो से कांग्रेसी कार्यकर्ता आज डूंगरपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए | डूंगरपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व विधायक गणेश घोगरा ने बसों को हरि झंडी दिखाकर रवाजा किया | विधायक गणेश घोगरा ने बताया कि चारो विधानसभा क्षेत्र से 500 कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हुए है | विधायक गणेश घोगरा ने बताया कि डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र से 2 बसे, चौरासी विधानसभा क्षेत्र से ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कटारा के नेतृत्व में 2 बसे, सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र विधायक प्रत्याशी रहे कैलाश रोत के नेतृत्व में एक बस में कांग्रेसी कार्यकर्ता रवाना हुए है | वही आसपुर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे राकेश रोत के साथ 100 कार्यकर्ता उदयपुर से ट्रेन से रवाना हुए है ।
0
comment0
Report
SKSumant Kumnar
Dec 13, 2025 11:08:56
Delhi, Delhi:कांग्रेस दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को वोट चोरी और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर एक बड़ी रैली करेगी. रैली में देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे और राष्ट्रपति को हस्ताक्षर अभियान के सबमिशन के बाद इसे प्रस्तुत किया जाएगा. इंडिया गठबंधन को रैली में बुलाने पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन इस रैली के जरिये कांग्रेस केंद्र सरकार पर बड़े राजनीतिक हमले की तैयारी में है. वोट चोरी और SIR मामले पर कांग्रेस लंबे समय से चुनाव आयोग और बीजेपी को घेरते हुए आरोप लगा रही है. रामलीला मैदान के लिए व्यापक तैयारी चल रही है और देशभर से नेता और समर्थक शामिल होंगे. संसद के शीतकालीन सत्र में SIR पर चर्चा के बावजूद कांग्रेस आक्रामक रुख जारी रखने की सूचना दे रही है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top