Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र समाप्त, पाँच सरकारी बिल पारित, 700 से अधिक प्रश्न पेश
FWFAROOQ WANI
Oct 31, 2025 11:08:37
Srinagar,
J&K Assembly Adjourned sine die; five government bills passed, over 700 questions addressed. Speaker Abdul Rahim Rather adjourned the Jammu and Kashmir Legislative Assembly sine die, marking the conclusion of a nine-day session that witnessed elections to four Rajya Sabha seats from the Union Territory and the passage of several key bills. The session, which largely proceeded smoothly except for a few noisy exchanges, saw the passage of five government bills and discussions on two private members’ resolutions. During the sitting, the Assembly Secretariat received 732 questions, of which 682 were admitted, while 29 were taken up for discussion with 73 supplementaries raised by the members. A total of 97 Zero Hour issues were also brought up during the proceedings. 14 private bills were received and 33 from previous sessions remain pending. Of the 41 private bills listed for discussion, only eight were debated, and all were either withdrawn following government assurances or defeated by voice vote at the introduction stage. Additionally, 67 calling attention notices were submitted, with 10 taken up for discussion. Fourteen private member resolutions were admitted, though only one was passed. The only major disruption occurred when BJP legislators walked out of the House after Speaker Rather rejected an adjournment motion moved by Udhampur MLA Pawan Gupta seeking a debate on the condition of flood victims in Jammu and Kashmir. Concluding the session, Speaker Abdul Rahim Rather expressed gratitude to all members for their cooperation, saying, “I thank all members for their support in conducting the proceedings of the House smoothly."
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPrashant Shukla
Oct 31, 2025 17:30:51
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Oct 31, 2025 17:30:37
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Oct 31, 2025 17:16:20
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात बंबावड़ गांव स्थित पेरीफेरल पुल के समीप हुई। जहां बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान महिपाल (45) निवासी बंबावड़ बादलपुर के रूप में हुई है। वह लंबे समय से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। उनकी गांव में ही प्रापर्टी डीलर की दुकान गांव है। पुलिस के अनुसार वारदात शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे की है। हमलावर गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि दोपहर के समय डायल-112 पर एक अज्ञात व्यक्ति के घायल अवस्था में मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही घटना का सफल अनावरण कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 31, 2025 17:15:42
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 31, 2025 17:15:22
Mathura, Uttar Pradesh:बांके बिहारी कॉरिडोर: टकराव टालने के लिए 'संवाद' की पहल, प्रशासन ने सुरक्षा घेरा कसा मथुरा/वृंदावन: विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर, वृन्दावन के प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर उपजे गहरे विवाद के बीच, आगरा मंडल और मथुरा जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने आज एक महत्वपूर्ण पहल की। मण्डलायुक्त आगरा शैलेन्द्र सिंह, डीआईजी आगरा परिक्षेत्र शैलेश पांडेय, जिलाधिकारी सिपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने गोस्वामी समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्यों से सीधे वार्ता की। इस उच्च-स्तरीय संवाद का मुख्य उद्देश्य वर्षों से चल रहे गतिरोध को तोड़ना और विकास की महत्वाकांक्षी योजना के साथ स्थानीय भावनाओं को जोड़ना था。 *संवाद क्यों जरूरी?* प्रस्तावित कॉरिडोर योजना का गोस्वामी समाज सख्त विरोध कर रहा है। उनका तर्क है कि यह मंदिर उनकी निजी संपत्ति है और सरकार का हस्तक्षेप धार्मिक व सांस्कृतिक परंपराओं का उल्लंघन है। वे मंदिर के मूल स्वरूप और उनकी सेवायत परंपरा को बचाने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर, प्रशासन का कहना है कि 5 एकड़ में बनने वाला यह कॉरिडोर, जिसमें पार्किंग और चौड़े रास्ते शामिल होंगे, लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है, विशेषकर भीड़भाड़ के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए।अधिकारियों की गोस्वामी समुदाय से वार्ता, सरकार की इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि वह परियोजना को बलपूर्वक लागू करने के बजाय, सह-अस्तित्व और आपसी सहमति के रास्ते आगे बढ़ाना चाहती है。 *सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान* वार्ता के उपरांत, शीर्ष अधिकारियों ने मंदिर परिसर का गहन पैदल भ्रमण किया। यह कदम, मंदिर की तंग गलियों और भारी भीड़ में सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को दूर करने पर प्रशासन के विशेष फोकस को दर्शाता है। भ्रमण के दौरान, भीड़ प्रबंधन, आपातकालीन निकास मार्गों और संपूर्ण परिसर की संरचनात्मक सुरक्षा का बारीकी से निरीक्षण किया गया। यह स्पष्ट है कि प्रशासन अब कॉरिडोर परियोजना को आगे बढ़ाने से पहले, स्थानीय विरोध को साधने और अभेद्य सुरक्षा घेरा बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है।
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 17:09:35
Madhubani, Bihar:FIRING,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में बदमाशों ने युवक को मारी गोली,गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर।बारदात बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मनमोहन गांव स्थित सुनसान बगीचे की है।रंजिश के कारण गोलीबारी की बारदात का अंजाम दिया गया है।परिजनों और ग्रामीणों ने जख्मी युवक को बासोपट्टी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।फायरिंग की बारदात को लेकर इलाके में दशहत है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।जख्मी व्यक्ति की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मनमोहन गांव निवासी कृष्णा यादव (50) के रूप में किया गया है।पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Oct 31, 2025 17:02:19
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है जिसमें दोषी को मरते दम तक लटकाए जाने का आदेश हुआ है। इस मामले में एक बच्ची जिंदा बच्ची थी। पूरी घटना थाना क्षेत्र की थी। जहाँ 22 फरवरी 2021 को इलाके की ही 7 साल की और 5 साल की दो बच्चियों को चमेली नाम के युवक सुनसान जगह पर ले गया, जहाँ पर ले जाकर उनमें दोनों बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद उसने 7 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी और दूसरी बच्ची को भी मरा समझ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस बाद में अनिल को गिरफ्तार कर लिया था। 4 साल चले ट्रायल के बाद अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिद्धू की कोर्ट में दोषी अनिल उर्फ चमेली को फांसी की सजा सुनाई है जिसमें उसे मरते दम तक लटकाए जाने का आदेश हुआ है। फिलहाल दोषी को पुलिस कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
RBRajneesh Bansal
Oct 31, 2025 17:01:52
Jagraon, Punjab:ਜਗਰਾਓਂ ਦੇ ਡਾਕਟਰ ਹਰੀ ਸਿੰਘ ਰੋਡ ਤੇ ਅੱਜ ਉਸ ਵੇਲੇ ਵੱਡੀ ਵਾਰਦਾਤ ਹੋ ਗਈ ਜਦੋਂ ਨੇੜਲੇ ਪਿੰਡ ਗਿੱਡੜਵਿੰਡੀ ਦੇ ਰਹਿਣ ਵਾਲੇ 25 ਸਾਲ ਦੇ ਕੱਬਡੀ ਖਿਡਾਰੀ ਤੇਜਪਾਲ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਕੁਝ ਨੌਜ਼ਵਾਨਾਂ ਨੇ ਗੋਲੀ ਮਾਰ ਕੇ ਕਤਲ ਕਰ ਦਿੱਤਾ। ਮੌਕੇ ਤੇ ਪਹੁੰਚੀ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਜਦੋਂ ਉਸਨੂੰ ਸਿਵਿਲ ਹਸਪਤਾਲ ਪਹੁੰਚਾਇਆ ਤਾਂ ਉਸਦੀ ਮੌਤ ਹੋ ਚੁੱਕੀ ਸੀ। ਮੌਕੇ ਤੇ ਉਸਦੇ ਦੋਸਤਾਂ ਦਾ ਰੋ ਰੋ ਕੇ ਬੁਰਾ ਹਾਲ ਸੀ। ਇਸ ਬਾਰੇ ਪੂਰੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦੇ ਹੋਏ ਐਸਐਸਪੀ ਜਗਰਾਓਂ ਡਾਕਟਰ ਅੰਕੁਰ ਗੁਪਤਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਮਰਨ ਵਾਲੇ ਨੌਜ਼ਵਾਨ ਦੀ ਕੁਝ ਨੌਜ਼ਵਾਨਾਂ ਨਾਲ ਪੁਰਾਣੀ ਰੰਜਿਸ਼ ਸੀ ਤੇ ਇਹ ਨੌਜ਼ਵਾਨ ਨੇੜਲੇ ਪਿੰਡ ਰੂਮੀ ਦੇ ਰਹਿਣ ਵਾਲੇ ਹਨੀ ਰੂਮੀ ਤੇ ਉਸਦੇ ਤਿੰਨ ਚਾਰ ਸਾਥੀ ਸਨ। ਪੁਲਿਸ ਜਲਦੀ ਹੀ ਇਨ੍ਹਾਂ ਨੌਜ਼ਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਕਾਬੂ ਕਰਕੇ ਬਣਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰੇਗੀ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top