Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
जम्मू-कश्मीर में ठंडे मौसम के लिए स्कूलों की छुट्टियाँ पूर्वघोषित; शिक्षा विशेषज्ञ की सराहना
SBShowket Beigh
Nov 25, 2025 10:49:39
Srinagar,
Education expert Latif Masoodi has welcomed the Jammu and Kashmir administration’s timely circular announcing winter vacations for schools across the Union Territory. He stated that issuing the schedule in advance has brought clarity for students, parents, and teachers, allowing them to plan their academic activities without uncertainty. Masoodi said the government’s proactive approach is beneficial for maintaining academic discipline, especially during the harsh winter period when families often struggle with last-minute decisions. Highlighting a long-standing concern, Masoodi urged the government to strictly regulate the rising prices of academic books across Jammu and Kashmir, saying the high costs place an unnecessary financial burden on parents every year. He stressed the need for strong monitoring mechanisms to prevent exploitation by private publishers and ensure that education remains accessible for all. Masoodi added that predictable schedules and affordable learning materials together will significantly strengthen the academic ecosystem in the region.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSdevendra sharma2
Nov 25, 2025 12:17:24
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद के नाथद्वारा और श्रीनाथजी मंदिर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों जगहों पर भारी मात्रा में अवैध शराब को नष्ट किया। पुलिस टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से जप्त की गई अवैध शराब नष्ट करवाया है। श्रीनाथजी मंदिर थाने के थानाधिकारी मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जप्त की गई लगभग 12 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब नष्ट की गई है। वहीं दूसरी कार्रवाई नाथद्वारा थाना पुलिस ने की, जिसमें करीब 500 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया। इस कार्रवाई की जानकारी SHO कमलेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इलाके में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सख्त अभियान चला रखा है।
62
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 25, 2025 12:15:28
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली में बरातियों को गरम तंदूरी रोटी न देेने की शिकायत करने पर लड़की वालों ने लड़के पक्ष के दूल्हा समेत दो युवकों को लहूलुहान कर दिया। युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला शिवगढ़ थाना इलाके में अहसन चौराहे का है। यहाँ के रहने वाले अयोध्या प्रसाद की बेटी की बारात महाराजगंज से आई थी। बारात देर से आई थी इसलिए तंदूरी रोटी बनाने वाला कारीगर रोटियां बनाकर चला गया था। बारातियों ने गरम तंदूरी रोटी मांगी तो ठंडी रोटी दे दी गई। इसी बात से लड़के वाले नाराज़ हुए तो लड़की वाले भी आक्रामक हो गए और दोनों पक्ष के बीच झगड़ा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करा दिया। रात में सुलझ चुका मामला उस समय फिर गरमा गया जब लड़की पक्ष के मामा ने स्थानीय दबंगों को बुला لیا। स्थानीय दबंगों ने दूल्हे और उसके भाई राम सागर को जमकर पीट दिया। पुलिस ने लड़के पक्ष की तरफ से मिली तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
32
comment0
Report
Nov 25, 2025 12:09:27
50
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Nov 25, 2025 12:09:01
Haldwani, Uttarakhand:हल्द्वानी में सहकारिता मेले की आज से शुरुआत हो गई है, सहकारिता मेले 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा; मेले में सरकारी विभागों के 25 स्टाल लगाए गए हैं, जबकि अन्य व्यावसायिक स्टॉल 100 से अधिक हैं. सहकारिता मेले का उद्देश्य उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है. मेले का उद्घाटन आज़ सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत और नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने किया. इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरित किये गये. सहकारिता मेले में कल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिकरत करेंगे. उद्घाटन के अवसर पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता में जीरो प्रतिशत में ऋण किसानों को दिया जा रहा है; अब तक करीब 8000 करोड़ का ऋण किसानों को दिया जा चुका है, यही नहीं अब सहकारिता के जरिये अब लोग जन औषधि केंद्रीय, CSC सेंटर और पेट्रोल पंप भी खोल सकेंगे.
98
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 25, 2025 12:07:54
34
comment0
Report
MSManish Singh
Nov 25, 2025 12:07:31
Mumbai, Maharashtra:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर बिहार में सरकार बनने के बाद भोजपुर जिले में बुलडोजर से करवाई शुरू हो गई है। आज आरा के शहरी इलाके में जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य मार्गों पर लगाए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर कड़ी कार्रवाई की है। हालांकि जिला प्रशासन ने एक सप्ताह पहले ही अतिक्रमणकारियों पर नोटिस जारी कर आदेश पारित किया था कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुलडोजर चलाने का काम किया जाएगा और हुआ भी ऐसा ही। आज सुबह से ही आरा शहर के कई इलाकों में जिला प्रशासन के आदेश पर नगर निगम कर्मियों ने बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाने का काम किया है। हालांकि मजे की बात यह है कि इस कार्रवाई के किसी ने कोई विरोध तक नहीं किया। लोग देखते रहे और उनके घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलता रहा। इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। हालांकि जिला प्रशासन ने इस अभियान को अगले 4 दिन तक जारी रखने का फरमान जारी किया है। इस कड़ी कार्रवाई के बाद बिहार के सरकार में उत्तर प्रदेश की झलक दिखाई देने लगी है।हालांकि इस कार्रवाई पर जिला प्रशासन ने कोई प्रतिक्रिया देने से इन्कार किया है,मगर करवाई का खाएं विरोध भी नजर नहीं आ रहा है।
115
comment0
Report
MGManoj Goswami
Nov 25, 2025 12:07:15
Datia, Madhya Pradesh:ਦਤੀਆ। ब्राह्मण समाज की बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ आज दतिया में ब्राह्मण समाज ने SP कार्यालय पहुंचकर जोरदार विरोध जताया। समाज के सैकड़ों लोग एकजुट होकर पहुंचे और SP कार्यालय में एसपी सूरज कुमार वर्मा को ज्ञापन देते हुए आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा पर एफआईआर दर्ज करने व उन्हें पद से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। उपस्थिति ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा बताया गया कि आईएएस संतोष वर्मा ने एक सार्वजनिक सभा में आरक्षण पर बात करते हुए कथित रूप से “ब्राह्मण बेटी दान करने” व “संबंध बनाने” जैसी असभ्य, अपमानजनक व घोर अमर्यादित टिप्पणी की, जिससे समाज में भारी आक्रोश फैल गया है। समाजजनों का कहना है कि यह टिप्पणी केवल ब्राह्मण समाज की नहीं, बल्कि देश की सभी बेटियों का अपमान है। आईएएस जैसे जिम्मेदार पद पर बैठकर इस प्रकार का बयान देना अधिकारी की गिरी हुई मानसिकता और असंवेदनशीलता को दर्शाता है। समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
35
comment0
Report
Advertisement
Back to top