Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
2025 बाढ़ से फल उत्पादकों को बड़ा नुकसान, बजट 2026–27 में राहत की मांग
SBShowket Beigh
Jan 31, 2026 10:46:53
Srinagar,
Fruit Growers Demand Major Budget Relief After 2025 Deluge Losses Shahid Chowdary, Chairman Trade Settlement Committee, Fruit Mandi J&K, held an emergency press conference at Fruit Mandi Srinagar and highlighted massive losses suffered by fruit growers during the devastating deluge of August–September 2025. He said prolonged closure of the Srinagar–Jammu National Highway left thousands of fruit-laden trucks stranded, while harvested produce remained piled up in orchards and mandis. Supply chains collapsed and market demand was severely hit, causing losses estimated at around Rs 2,000 crore. He urged the government to announce a comprehensive compensation package in the Budget 2026–27. Chowdary further demanded implementation of a Crop Insurance Scheme for the horticulture sector and revival of the Market Intervention Scheme (MIS). He stated that nearly 40 percent of apple produce every season falls under Grade-C and fallen fruit category, pushing growers into losses. He recalled that under the earlier MIS, Grade-C apples were procured at fixed government rates, which provided relief to growers, but the scheme has remained shelved for years. Raising other key demands, he sought establishment of a separate Horticulture Estate, setting up of 150–200 CA and cold storage units, subsidy on tray-based cardboard packaging, and a ban on silicate-based boxes. He also urged that Tree Spray Oil be treated as an agricultural product with proper budgetary provision, stating that these measures are essential to safeguard livelihoods and ensure long-term stability of the horticulture economy in Jammu and Kashmir.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAtul Kumar Yadav
Jan 31, 2026 14:34:05
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। जहां आज 13 साल पहले भाजपा नेता सुशील शुक्ला के छोटे भाई गौरव शुक्ला पर हुए जानलेवा हमले के मामले में गोंडा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रूपेश कुमार उर्फ निर्मल श्रीवास्तव और उनके त्रियुगीनारायण गुप्ता को जिला जज दुर्गा नारायण सिंह द्वारा 15-15 साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही इन दोनों आरोपियों के ऊपर न्यायालय द्वारा 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। दोनों आरोपियों को जिला जज दुर्गा नारायण सिंह द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है और अब यह दोनों आरोपी गोंडा के मंडलीय कारागार में बंद रहेंगे। दरअसल 10 सितंबर 2012 को अपने काजीदेवर स्थित मकान पर गौरव शुक्ला अपने घर के बाहर बैठे हुए थे इसी दौरान पूर्व गोंडा नगर पालिका अध्यक्ष रूपेश कुमार उर्फ निर्मल श्रीवास्तव ने अपने साथी त्रियुगीनारायण गुप्ता के साथ उनके घर पर पहुंच करके असलहे से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया था। जहां उनके पैर में गोली लगी थी तत्काल सुशील शुक्ला उनके बड़े भाई लेकर के गोंडा जिला अस्पताल पहुंचे थे जहां उनका इलाज किया गया था। अगले दिन 11 सितंबर 2012 को सुशील शुक्ला ने गोंडा के मोतीगंज थाने में तहरीर देकर के दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। वर्ष 2012 से ही यह पूरा मामला न्यायालय में चल रहा था जहां न्यायालय में इस मुकदमे की पैरवी अभियोजक बसंत शुक्ला, मोतीगंज थाने की महिला आरक्षी सारिका यादव और कोर्ट मोहर्रिर महिला आरक्षी मनीषा द्वारा कोर्ट में की जा रही थी। जहां आज दोनों को 13 साल बाद जिला जज की अदालत में गवाहों और सबूतों को आधार बना करके सजा सुनाई है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jan 31, 2026 14:33:34
Azamgarh, Uttar Pradesh:स्थान - Azamgarh डीआईओएस पर लगे 25 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप, ऑफिस में पहुंचे भाई-बहन ने किया हंगामा, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप, जेडी बोले कराई जाएगी जांच। V.O. 1 :- इस पूरे घटनाक्रम से एक बार फिर जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सुर्खियों आ गया है। बताया गया कि आजमगढ़ जिले में देवगांव थाना क्षेत्र के अंजुम इस्लामिया दौना इंटर कॉलेज में मैनेजमेंट की लड़ाई को लेकर मामला हाई कोर्ट में लंबित था। सौरभ तिवारी और उनकी बहन डॉ. प्रिया तिवारी ने बताया कि मेरे पिता इस कॉलेज में टीचर हैं, जहां मैनेजमेंट की लड़ाई चल रही है। इस लड़ाई में 2016 और 2024 में कोर्ट ने पक्ष में फैसले दिये। जहां भुगतान के लिए फाइल विभाग में भेजी गई। आरोप है कि जब हम अपने पिता के साथ DIOS ऑफिस गये तो तीन दिन तक हमको घुमाया गया है। फिर जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने अपने बाबू मोइनुद्दीन के माध्यम से बुलवाया और पेमेंट का भुगतान करने के नाम पर डीआईओएस ने उनसे कुल 35 लाख रुपए की डिमांड की गई। जिसमें पहली किस्त में 25 लाख रुपए दिये गए और इसके बाद एक माह के वेतन का भुगतान किया गया। वेतन भुगतान के बाद फिर से रुपए की डिमांड की गई और इसके बाद DIOS मेडिकल लीव पर चले गए। मेडिकल लीव पर जाने के बाद प्रभारी व सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने वेतन जारी कर दिया। जैसे ही अब पुराने DIOS उपेंद्र कुमार आए दोबारा से वेतन रोक दिया और पुनः विद्यालय के अन्य स्टाफ के वेतन भुगतान को लेकर 17 लाख रुपए की डिमांड की जाने लगी, इसको लेकर हमलोग जिले के संयुक्त शिक्षा निदेशक से न्याय की गुहार लगाई तथा अपना रुपया वापस मांग रहे हैं। Bite :- 1. सौरभ तिवारी, शिकायतकर्ता 2. डॉ. प्रिया तिवारी, शिकायतकर्ता V.O. 2 :- वहीं इस मामले में जिले के जेडी ने बताया कि शिकायतकर्ता से एक शपथ पत्र लिया जा रहा है। इसके बाद जो आरोप लगे हैं, उसकी जांच कराई जाएगी। किस मामले में और किस परिस्थिति में पैसा लिया गया या इस केस की क्या मेरिट है। यह जांच के बाद ही क्लियर होगी। जांच के बाद मामले में कार्रवाई कराई जायेगी। Bite :- 3. नवल किशोर, संयुक्त शिक्षा निदेशक, आज़मगढ़
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 14:32:42
Pali Razapur, Uttar Pradesh:अलीगढ़।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ एवं सवर्ण संगठनों ने UGC रेगुलेशन एक्ट 2026 के विरोध में मशाल जलाकर सभी ने आन्दोलन को जारी रखने की शपथ ली आज प्रस्तावित मशाल जुलूस के अवसर पर मंच के सैकड़ों पदाधिकारी धर्म समाज महाविद्यालय पर एकत्र हुए और माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान सांकेतिक मशाल जलाकर आंदोलन में सहयोग देने वाले सभी साथियों का भी धन्यवाद किया गया। और इसे जारी रखने की शपथ भी ली अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि एक तरफ देश हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं दूसरी तरफ हिंदुओं को आपस में लड़ाने वाला कानून देश पर थोपा जा रहा है इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित शिब्बोजी ने कहा कि “हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।” वहीं मण्डल अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि “हम सुप्रीम कोर्ट का स्वागत करते हैं। यह लड़ाई शिक्षा और छात्रों के भविष्य की है। हम सभी एक हैं और अपना मांग पत्र जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक भेजा जाएगा।” ब्राह्मण महासभा के जे सी शर्मा जी ने कहा कि “अगला न्यायिक निर्णय आने तक यह आंदोलन सांकेतिक रूप से चलता रहेगा। कोई भी उग्र प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। जन-जागरण अभियान के तहत आम जनता को इस कानून के प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा।” किसान मजदूर संगठन के बंटी जादौन ने कहा कि “सरकार हमारी है और सरकार को हमारी बात सुनाई पड़ेगी। यह संघर्ष लोकतांत्रिक तरीके से जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि भले ही विरोधात्मक कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हैं, लेकिन नुक्कड़ बैठकों, जनसंवाद और जन-जागरूकता अभियानों के माध्यम से यह संघर्ष लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा। कार्यक्रम में अरविन्द पण्डित मण्डल अध्यक्ष वीरांगना भावना चौहान, मंडल प्रभारी स्नेहलता चौहान, कविता राघव, अनीता सिंह, जिलाध्यक्ष वीरांगना मीरा जादौन, धीरू पहलवान, युवराज सिंह, चेतन राणा, संदीप चौहान, बंटी जादौन, घनश्याम सिंह, जलज सिंह प्रमोद चौहान, कपिल कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, सुमित ठाकुर, सुनील जादौन, सुनील कुमार सिंह, हरीश प्रताप सिंह, रॉबिन खंडेलवाल, अणिमा सिंह, अनामिका सिंह, प्रीति सिंह, साधना तोमर, प्रेमलता सिंह,यश जादौन, ललित सेंगर रेखा राजपूत, अनुपमा, जलज सिंह, कीर्ति सिंह, नीता पोरवाल, कल्पना सेंगर, उपमा सोलंकी, सारिका, मीणा खन्ना, रेखा शर्मा, हिना ठाकुर, सीमा सिंह, प्रतिमा सिंह, नीरू सिंह एवं सरोज सोलंकी मनोज सिंह श्रीपाल चौहान अमित पंडित राहुल पंडित अखिल पाण्डेय प्रमोद शर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच ने स्पष्ट किया कि भले ही विरोधात्मक कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हैं, लेकिन नुक्कड़ बैठकों, जनसंवाद और जन-जागरूकता अभियानों के माध्यम से यह संघर्ष लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Jan 31, 2026 14:32:07
Chowk, Uttar Pradesh:एंकर - एसआईआर प्रक्रिया के तहत गणना प्रपत्र भरवाने के बाद ड्रॉफ रोल प्रकाशन पश्चात अब एक अभियान के तहत दावों और आपत्तियां ली जा रही है साथ ही साथ नो मैपिंग वाले मतदाताओं की भी सुनवाई की जा रही है वहीं फॉर्म 6 भरवा कर 18 वर्ष पूरा करने वाले नए और पात्र मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ा जा रहा है । आपको बता दे महराजगंज जनपद में ड्राफ्ट सूची प्रकाशन बाद 2 लाख 3 हजार आठ सौ मतदाताओं को नोटिस जारी किया गया है जिनके SIR फॉर्म 2003 के मतदाता सूची से मिलान हो रहे हैं इन नो मैपिंग वाले मतदाताओं की सुनवाई तहसील स्तर पर SIR के सुधार में जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा की जा रही है जिला प्रशासन के अनुसार कोई भी पात्र मतदाता ना छूटने पाए इसको लेकर एक अभियान के तहत सुनवाई और फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया जारी है । आज विशेष अभियान के तहत सदर तहसील परिसर में SIR प्रक्रिया के तहत डीएम संतोष कुमार शर्मा ने निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बताया कि ल एसआईआर की पूरी कार्यवाही जारी है 2 लाख 3 हजार आठ सौ 72 मतदाताओं के 2003 के वोटर लिस्ट से मैपिंग नहीं हो पाई थी जिससे उनकी सुनवाई आवश्यक दस्तावेजों के प्रस्तुत करने के बाद की जा रही है इसमें करीब 30% मतदाताओं की सुनवाई हो चुकी है और बाकी सुनवाई जारी है । जनपद के सभी मतदाता जागरूक हुए हैं और लगातार पोलिंग बूथ पर पहुंचकर SIR से संबंधित उनकी जो भी शिकायतें हैं उन्हें दूर किया जा रहा है । आज मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष अभियान के तहत जनपद के सभी पोलिंग बूथ पर पोलिंग ऑफीसर लगे हुए हैं और लगातार फॉर्म लिए जा रहे हैं वही इसको लेकर कल 126 आरो और एआरओ को लगाया गया है जो SIR से संबंधित शिकायतों को सुन रहे हैं और उसका निदान कर रहे हैं साथ ही साथ 18 वर्ष पार कर चुके पात्र मतदाताओं से फॉर्म लिया जा रहा है
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 14:31:56
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन का गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी का पैर छुते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसको एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिस पर बाद में युवक को लगा कि वीडियो गलत दिख रहा है उसके बाद युवक ने वीडियो का खंडन किया है । आपको बता दे कि इस वीडियो को देखने के बाद लगा कि इसमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आगे से आ रहे हैं और पुलिस अधीक्षक कुछ खा रहे थे उसका प्लेट उन्होंने नीचे रखा इस वीडियो को कुछ लोगों ने तोड़ मरोड़ कर पेश करके की पुलिस अधीक्षक ने कृषि मंत्री का पारित हुआ है सोशल मीडिया पर डाल दिया
1
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Jan 31, 2026 14:31:36
Jhalawar, Rajasthan:गंगधार (झालवाड़) झालावाड़ जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के गुराडिया देवड़ा गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 22 वर्षीय किशोर सिंह के रूप में हुई है। उन्हेल थाना प्रभारी रामकरण कटारिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि किशोर सिंह ने अपने खेत पर रस्सी से फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही उन्हेल पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमहला लाये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
1
comment0
Report
DSDeepesh shah
Jan 31, 2026 14:31:17
Vidisha, Madhya Pradesh:Vidisha जिले के त्योदा थाना क्षेत्र में हुई 1 करोड़ की डकैती का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। रायखेडी में हुई वारदात के पाँच आरोपियों—जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है—को गिरफ्तार कर करीब 1 करोड़ का माल बरामद किया गया है। आइए रिपोर्ट में जानते हैं कैसे पुलिस ने इस सनसनीखेज डकैती को सुलझाया। 23 और 24 जनवरी की दरम्यानी रात रायखेडी गांव में बदमाशों ने एक किसान के घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाया और सोना-चांदी व नकदी लूट ली। मामला गंभीर था, इसलिए पुलिस की चार स्पेशल टीमें लगाई गईं। तफ्तीश के दौरान त्योदा, राहतगढ़, सागर और इंदौर तक के 300 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले गए, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली गई और 150 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की गई। ब्रेकथ्रू तब मिला जब राहतगढ़ में डायल-112 की टीम की मौजूदगी देखकर एक आरोपी घबरा गया और भागते हुए लूट का सामान सड़क पर गिरा बैठा। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को दबोच लिया। तफ्तीश आगे बढ़ी और पुलिस ने छोटू उर्फ धनसिंह, बिहारीलाल, जयदीप, संदीप और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 44 तोला सोना, 1.3 किलो चांदी, 10 लाख नगद, एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और हथियार बरामद किए हैं। कुल कीमत—करीब 1 करोड़ रुपये। बरामदगी में सोने के हार, चेन, कमरबंद, 23 लॉकेट, 12 झाले, हथफूल, बाजूबंद, चूड़ियां और चांदी की सैकड़ों बिछुड़ी व पायल शामिल है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में गठित टीमों ने की। राहतगढ़ और त्योदा पुलिस की तत्परता ने इस केस को तेजी से सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। विदिशा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध हरकत की तुरंत सूचना डायल-112 या नजदीकी थाने को दें, ताकि अपराध रोकने में मदद मिल सके।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 31, 2026 14:30:46
Gonda, Uttar Pradesh:गोंडा जिले की करनैलगंज कोतवाली पुलिस और यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार के इनामियाँ आरोपी मोहम्मद अबू हंजाला को गिरफ्तार किया गया है। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में 12 जनवरी को 2025 को गौकशी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए बीते 1 साल से करनैलगंज कोतवाली पुलिस लगी हुई थी लेकिन बार-बार आरोपी द्वारा करनैलगंज कोतवाली पुलिस को चकमा दिया जा रहा था। कर्नलगंज कोतवाली पुलिस द्वारा जौनपुर में एक नहीं बल्कि कई बार जा करके दबिश दी गई लेकिन फिर भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था। आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था इसके बावजूद भी जब पुलिस टीम ने आरोपी को नहीं गिरफ्तार कर पाई थी। तो आयोजित देवीपाटन रेंज अमित पाठक द्वारा ₹50000 का इनाम घोषित किया गया था जिसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ पुलिस टीम को भी लगाया गया था। जहाँ आज यूपीएसटीएफ और करनैलगंज कोतवाली पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए जौनपुर से गिरफ्तार किया है।
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 14:27:21
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर में मतदाता सूची को दुरुस्त और त्रुटिरहित बनाने के लिए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सदर विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय जमलापुर में बनाए गए भाग संख्या 282 से 287 तक के मतदान बूथों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने बीएलओ से विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी ली और मौके पर मौजूद नागरिकों से भी संवाद कर मतदाता सूची की स्थिति जानी। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में निर्वाचक नामावली का ड्राफ्ट प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को हो चुका है। यदि किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है या छूट गया है, तो वह फॉर्म-6 के माध्यम से 6 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि फॉर्म-6 ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए वोटर डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप का उपयोग किया जा सकता है। आवेदन के बाद बीएलओ द्वारा नियमानुसार सत्यापन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फॉर्म-7 और नाम में संशोधन या मतदान स्थल परिवर्तन के लिए फॉर्म-8 भरा जा सकता है। जिन मतदाताओं ने अपना मोबाइल नंबर पहले से लिंक कर रखा है, वे वोटर हेल्पलाइन ऐप पर पूरे परिवार के नाम एक साथ ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में देख सकते हैं। इसके साथ ही खराब फोटो या “नो मैपिंग” की श्रेणी में आने वाले मतदाता अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क कर सुधार करा सकते हैं। नई सुविधा के तहत अब नागरिक बीएलओ को कॉल रिक्वेस्ट भी भेज सकते हैं, जिस पर बीएलओ स्वयं संपर्क करेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर रवीश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 14:24:29
Ghazipur, Uttar Pradesh:जिला जेल गाजीपुर में आज उस वक्त प्रशासनिक हलचल देखने को मिली, जब जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने कारागार चिकित्सालय, महिला एवं पुरुष बैरक, रसोईघर और जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की संचालन व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। अधिकारियों ने जेल अस्पताल में भर्ती बंदियों से उनकी बीमारियों, इलाज, खान-पान और साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी भी ली। इसके साथ ही हवालात कार्यालय के स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई और सभी बैरकों का क्रमवार निरीक्षण किया गया। बैरकों में बंद कैदियों के कार्ड पर दर्ज अगली पेशी की तारीखों को भी चेक किया गया। रसोईघर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रतिदिन बनने वाले भोजन के मेनू की जानकारी ली और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जेल अधीक्षक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जेल के अंदर किसी भी हालत में मोबाइल फोन या अन्य प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रवेश न होने पाए। इसके लिए रोस्टर बनाकर नियमित चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 14:23:29
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर में एक सनसनीखेज हत्याकांड में अदालत ने बड़ा और सख्त फैसला सुनाया है। गाजीपुर जिला जज की अदालत ने युवक अमजद खान की निर्मम हत्या के मामले में उसके ही पिता, दो भाइयों और भाभी को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने सभी दोषियों पर 20-20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। दरअसल यह पूरा मामला दिलदारनगर थाना क्षेत्र के दिलदारनगर गांव का है। जहां 8 अप्रैल 2022 को संपत्ति विवाद में अमजद खान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। शासकीय अधिवक्ता कृपा शंकर राय ने बताया कि इस जघन्य वारदात को अमजद के पिता ऐनुद्दीन, उसके दो भाई नौशाद और इरफान ने अंजाम दिया था, जबकि हत्या की साजिश और घटना में उसकी भाभी मेहरूनिशा भी शामिल थी। हत्या के बाद मृतक की पत्नी शहनाज ने दिलदारनगर थाने में अपने ससुर, दो जेठ और जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से कुल सात गवाहों को अदालत में पेश किया गया, जिन सभी ने अभियोजन की कहानी का समर्थन किया। गवाहों की मजबूत गवाही और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर जिला जज की अदालत ने चारों आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय ने बताया कि अदालत ने मामले में सभी तथ्यों और साक्ष्यों का गहन परीक्षण किया, जिसके बाद दोषियों को कठोर सजा दी गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top