Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
8,000 स्कूलों में एक भी छात्र नहीं, 20,000 शिक्षक तैनात; शिक्षा मंत्रालय की चिंता
SBShowket Beigh
Oct 29, 2025 11:03:55
Srinagar,
Srinagar—8,000 schools don't have a single student, yet more than 20,000 teachers are deployed. The Ministry of Education has raised questions about the uneven deployment of teachers across states. Nearly 8,000 schools don't have a single student, yet more than 20,000 teachers are deployed. At the same time, more than 100,000 schools are run by a single teacher, educating over 3.3 million children. The Ministry has emphasized quality education. Andhra Pradesh has the highest number of single-teacher schools. Teacher recruitment in West Bengal has always been controversial. This further indicates that a large number of teachers are being recruited for political gain. Additionally, there are 2,245 schools in Telangana, 463 in Madhya Pradesh, 270 in Karnataka, 311 in Tamil Nadu, 107 in Jharkhand, 146 in Jammu and Kashmir, 81 in Uttar Pradesh, and 39 in Uttarakhand. These schools have no students enrolled, yet 20,817 teachers have been deployed.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Oct 29, 2025 13:46:02
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग कमलपुर जंगल में सड़क हादसा हो गया। बस और ट्रेलर की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई और गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया था। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस में काफी संख्या में यात्री सवार थे, जिनमें से कई लोग घायल हो गए। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें, जबकि कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है。
0
comment0
Report
Oct 29, 2025 13:41:01
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Oct 29, 2025 13:37:07
Naugarh, Uttar Pradesh:सिद्धार्थनगर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा एक युवक का अपहरण कर हत्या के प्रयास के मामले में मोहना थाने में तैनात आरोपी चार पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। श्रावस्ती जिले के राजन सिंह, कुशीनगर के मनजीत सिंह, गोरखपुर के मनोज यादव और अभिषेक गुप्ता मोहना थाने में आरक्षी थे। घटना के सामने आने पर इन्हें निलंबित कर दो टीमें इनकी गिरफ्तारी के लिए बनाई गईं। चारों आरोपी केस दर्ज होने के बाद फरार हैं और अब इन पर इनाम घोषित किया गया है। परिजनों के अनुसार 22 अक्टूबर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद रजनीश को मोहना में तैनात पुलिस कर्मी राजन सिंह, मनजीत सिंह, अभिषेक गुप्ता और मनोज यादव बाइक पर बैठाकर ले गए, कहा कि उनके पिता बुला रहे हैं। पीड़ित के भाई ने बताया कि रात 11:50 बजे वे उसे लेकर गए और 12:03 पर पास की सड़क किनारे फेंक दिया। वहाँ से गुजर रहे लोगों ने उसकी पहचान की और उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे बर्डपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर किया गया, फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और लखनऊ भेजा गया। परिवार ने पुलिस की कार्रवाई पर दुख व्यक्त किया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पड़ताल से पता चला कि CCTV फुटेज में आरोपी चारों पुलिसकर्मी रजनीश पटेल को बाइक पर ले जाते दिखते हैं और कुछ समय बाद उसे नीचे फेंकते भी दिखते हैं। उच्च अधिकारियों के आदेश पर मोहाना थाना प्रभारी और चारों सिपाही के विरुद्ध अपहरण और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद ही बयान जारी किए जाएंगे। सामाजिक कार्यकर्ता देवेश मणि त्रिपाठी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के विश्वास का सवाल है और साक्ष्य पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 29, 2025 13:36:39
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल चंबल संभाग में भारी बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान मुआवजा राशि की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा से की मुलाकात पूर्व विधायक नीटू सिकरवार का बयान सीएम को तुरंत प्रभावित जिलों में जाकर सर्वे करना चाहिए,किसान बेहद परेशान हैं दो कांग्रेस विधायक अब भी धरने पर बैठे हैं राजस्व मंत्री ने दिया आश्वासन किसानों की हितैषी है सरकार, जल्द दी जाएगी मुआवजा राशि नीटू सिकरवार ने सरकार पर लगाए आरोप सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही, सिर्फ 10% नुकसान बताकर औपचारिक सर्वे किया जा रहा किसानों को पूरा मुआवजा मिलना चाहिए बिहार चुनाव में बीजेपी नेता व्यस्त हैं और इधर किसान परेशान हैं
0
comment0
Report
Oct 29, 2025 13:36:31
Kharoha, Uttar Pradesh:रेउसा थाना परिसर में थानाध्यक्ष हनुमंत तिवारी की अध्यक्षता में स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सरदार पटेल जयंती पर आयोजित होने वाले “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने जाड़े के मौसम में बढ़ती रात्रि गतिविधियों को देखते हुए पुलिस गश्त और पहरा मजबूत करने के लिए व्यापारियों से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि नगर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा प्वाइंट तय किए जाएंगे, ताकि किसी भी तरह की घटना पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। बैठक में मुख्य चौराहे और बाजार क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई। ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा सड़क पर अव्यवस्था फैलाने पर थानाध्यक्ष ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रख
0
comment0
Report
SBSoumen Bhattachrya
Oct 29, 2025 13:35:54
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 29, 2025 13:35:00
Jaipur, Rajasthan:Zee राजस्थान के खुलासे का बड़ा असर — जयसिंहपुरा खोर थाना हरकत में, वक्फ़ बोर्ड ने सौंपे सारे दस्तावेज़! जयपुर। Zee राजस्थान की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के बाद जयपुर पुलिस और प्रशासन आखिरकार हरकत में आ गया है। जयसिंहपुरा खोर थाने ने वक्फ़ बोर्ड से वक्फ़ संपत्तियों से जुड़े सभी दस्तावेज़, रजिस्ट्री रिकॉर्ड और संबंधित ट्रस्ट की जानकारी मांगी थी। अब वक्फ़ बोर्ड ने पुलिस को सारे जरूरी दस्तावेज़ सौंप दिए हैं। मामला जमिया हिदायत सड़वा की वक्फ़ भूमि से जुड़ा है, जिस पर लंबे समय से अवैध कब्ज़े और प्लॉटिंग के आरोप हैं। पुलिस अब इस ज़मीन से जुड़े सभी पहलुओं की जांच में जुटी है。 FIR में जिन प्रमुख लोगों को नामजद किया गया है, उनमें नासिर सड़वा, जाकिर सड़वा, सिराज सड़वा, इलियास बाबा और इदरीस बाबा के नाम शामिल हैं। जो की होटल हेरिटेज अब होटल अमराह बन गई है रहने वाले और सड़वे मैं रहने वाले हैं。 पुलिस को वक्फ़ बोर्ड से मिले दस्तावेज़ों में ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन, खसरा नंबर, रकबा, और संपत्ति से जुड़ी संपूर्ण जानकारी शामिल है। अब यह जांच हो रही है कि धार्मिक संपत्ति को निजी उपयोग या व्यवसायिक मकसद से कैसे इस्तेमाल किया गया। जयसिंहपुरा खोर थाना इस मामले को संवेदनशील मानते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है और 7 दिनों में जांच रिपोर्ट तलब की गई है। खसरा नंबर 78, 79, 80 और 81 ग्राम मानसरोवर रोड, जयपुर की भूमि पर निर्माण और स्वामित्व से जुड़े सभी कागज़ों की जांच जारी है。 मुख्य बिंदु: 1. Zee राजस्थान के खुलासे के बाद जयसिंहपुरा खोर थाना हरकत में आया。 2. वक्फ़ बोर्ड ने पुलिस को सभी दस्तावेज़, ट्रस्ट रिकॉर्ड सौंपे。 3. FIR में नासिर सड़वा, सिराज सड़वा, जाकिर सड़वा, इलियास बाबा और इदरीस बाबा नामजद है और नए कई नाम Fir मैं दर्द है 5. वक्फ़ भूमि पर अवैध कब्ज़े और प्लॉटिंग के गंभीर आरोप。 6. नासिर ख़ान पर पहले से ही वक्फ़ ट्रिब्यूनल में एक मामला लंबित。 7. प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई तेज़ की अब देखना है पुलिस आगे रिपोर्ट क्या खुलासे करती है 8. क्या जांच में सामने आएंगे करोड़ों की धार्मिक ज़मीन के सौदे के राज़। 9. वक्फ़ बोर्ड सीओ अबू सूफियान लीगल एडवाइस भी लेंगे और हो सका तो रिसीवर भी अपॉइंट किया जाएगा 10. क्या ED और ACB भी करंगे जांच
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 29, 2025 13:34:23
Noida, Uttar Pradesh:आज दोपहर मैंने एसपी ऑफिस, रोहतक का दौरा किया। पत्रकारों से मिलना हुआ। उन्होंने कहा कि ज़िले की एक बड़ी समस्या रंजिश की है। लोग छोटी-छोटी बातों पर लड़ पड़ते हैं। पुलिस को चाहिए कि तुरंत हस्तक्षेप करे, मामले को तूल ना पकड़ने दे। पुलिस के व्यवहार के बारे में उनका कहना था कि वे जले पर नमक ना छिड़कें, सहृदयता से पेश आयें। मैंने एसपी को कहा पुलिसकर्मियों के टर्नआउट पर ध्यान दें। वर्दी साफ़-सुथरी हो, बाल कटे हों, जूतों में पालिश हो। अच्छा दिखने की चाह रखने वालों का और काम भी अच्छा होता है। मैंने कहा कि नाजायज़ हथियार रखने वालों और संगठित अपराधियों को ढूंढ-ढूढ़ कर जेल भेजें। ये बात-बात पर हिंसक हो जाते हैं, बड़ा नुक़सान करते हैं। रंजिश के कारण होने वाले अपराध को खत्म करने के लिए सुनियोजित प्रयास करें। जो लोग भड़काऊ भाषण के जरिए दंगा-फसाद कराने के आदी हैं, उनके आपराधिक गतिविधियों को उजागर करें, स्वयं कार्रवाई करें और केंद्रीय एजेंसियों जैसे कि ईडी, इनकम टैक्स, एनसीबी, एनआईए, जीएसटी को भी कार्रवाई के लिए लिखें। मैंने उनको ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों को ब्लैकमेल करने की नीयत से झूठ परोसने वालों को पाताल से खोज निकालें, जेल की हवा खिलायें। ये माहौल बिगाड़ने वाले मानसिक विक्षिप्त हैं, इनकी इनके किए की सजा मिलनी चाहिए। मैंने नशे की रोकने के लिए पुलिस द्वारा हज़ारों को जेल में ठूसे जाने की बात बताई। साथ-साथ राज्य के माता-पिताओं का आह्वान किया कि वे रोज़-रोज़ बोलकर बच्चों के दिमाग़ में बिठा दें कि ड्रग्स रेडलाइन है, किसी भी सूरत में इसके लपेटे में नहीं आना है। जैसे कि एक शाकाहारी परिवार अपने बच्चों को माँसाहारी भोजन से दूर रहने के लिए प्रेरित करता है। एसपी के कार्यलय को जन-सुलभ बनाने के लिए परिवर्तन की आवश्यकता है, मैंने आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया है। पंद्रह दिन उपरांत मैं प्रगति की समीक्षा करूँगा.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top