Back
तेज रफ्तार कार ने छीनी दो जिंदगियां, अमरोहा में मचा मातम!
Amroha, Uttar Pradesh
स्लग 0707ZUP_AMR_MAUT_R
एंकर अमरोहा जनपद में तेज रफ्तार बनी काल...NH-9 पर कार ट्रक में घुसी , अमरोहा पुलिस की विशेष अभिसूचना शाखा में तैनात हेड कांस्टेबल जब्बार जैदी और उनकी की दर्दनाक मौत हो गई
अमरोहा जनपद के गजरौला में तेज रफ्तार ने एक बार फिर दो जिंदगी को निगल लिया। अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार अमरोहा पुलिस की विशेष अभी सूचना शाखा में तैनात हेड कांस्टेबल जब्बार जैदी और उनकी पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरोहा स्पेशल ब्रांच (SIO) में तैनात हेड कांस्टेबल जब्बार जैबी के रूप में हुई है, जो छुट्टी के बाद परिवार संग मुजफ्फरनगर (खतौली) स्थित घर लौट रहे थे। हादसे में उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें चौधरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही थी, तभी गजरौला के पास अचानक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवारों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि बच्चों का इलाज जारी है। तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक हंसते-खेलते परिवार को मातम में बदल दिया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement