Back
हरदोई में दिनदहाड़े गोलीबारी का लाइव वीडियो बना दहशत का सबब!
Hardoi, Uttar Pradesh
स्लग--हरदोई में दिनदहाड़े गोलीबारी से दहला पिहानी का महमूदपुर सरैया गांव, लाइव वीडियो से फैली दहशत
एंकर -- हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के चौकी जहानीखेड़ा अंतर्गत महमूदपुर सरैया गांव सोमवार को गोलियों की आवाज़ से दहल उठा। मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में हुए पथराव, मारपीट और फिर खुलेआम फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि गोलीबारी का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीओ -- घटना का कारण बच्चों के बीच शुरू हुआ विवाद बताया जा रहा है। आरोप है कि इसी विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव होने लगा और कुछ ही देर में फायरिंग शुरू हो गई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक खुलेआम रायफल लहराते हुए गोलियां चला रहा है, जबकि आसपास अफरातफरी मची हुई है।
वीओ -- घटना में मोहम्मद हसन पुत्र इब्ने हसन और जाफर पुत्र मोहम्मद हसन घायल हो गए हैं। वहीं दूसरे पक्ष के मुन्नू पुत्र कदीर और उनके साथी भी घायल बताए जा रहे हैं। इस दौरान धारदार हथियार से हमला करने की भी पुष्टि हुई है।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और वायरल वीडियो के आधार पर भी कार्यवाही की जा रही है।फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है, पुलिस निगरानी बनाए हुए है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement