Back
सोनीपत की महिला की मौत: गलत किडनी निकालने वाले डॉक्टर के खिलाफ हंगामा
JRJAIDEEP RATHEE
Sept 16, 2025 15:16:47
Sonipat, Haryana
सोनीपत के राजेंद्र नगर की महिला वीना की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। करीबन डेढ़ साल पहले निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर द्वारा सही किडनी निकाल दिए जाने के बाद वह लगातार डायलिसिस पर थीं। देर रात रोहतक पीजीआई में उनका निधन हो गया। जैसे ही महिला का शव सोनीपत पहुंचा, 13 वर्षीय मासूम बेटे और पति का दर्द फूट पड़ा।
मां की डेड बॉडी पहुंचते ही लिपटकर रोया मासूम
वीना की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर जब राजेंद्र नगर पहुंचा तो 13 साल का इकलौता मासूम अपनी मां की डेड बॉडी से लिपट गया और जोर-जोर से रोने लगा। करीबन 5 मिनट तक वह शव से लिपटा रहा। रोते-रोते मासूम बोला – “माँ तेरा बेटा तुझे न्याय दिलाएगा।” पिता और रिश्तेदार उसे हटाने की कोशिश करते रहे।
बैनर लेकर गली में पहुंचा और किया विरोध
जैसे ही परिजनों ने मासूम को शव से अलग किया तो वह बैनर लेकर गली में पहुंच गया और डॉक्टर व अस्पताल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा। रोते हुए हाथ जोड़कर मासूम कहता रहा – “मेरी मां के साथ डॉक्टर ने क्या कर दिया।” बच्चा बोला कि अब उसकी मां नहीं रही लेकिन फिर भी वह गिड़गिड़ाता रहा कि “मेरी मां को ठीक कर दो।
डॉक्टर ने मां को छीन लिया, मेरा कोई नहीं रहा
इसी दौरान जहां परिवारजन वीना की अंतिम विदाई की तैयारी कर रहे थे, वहीं मासूम बच्चा गली में खड़े लोगों से अपील कर रहा था कि जोर से नारे लगाओ ताकि डॉक्टर की बैंड बज सके। बच्चा रोते हुए बोला – “डॉक्टर साहब मुबारक हो आपको, मेरी मां चली गई है, मेरा अब कोई नहीं रहा।” इसके बाद भी वह बैनर लेकर लगातार विरोध करता रहा।
अंतिम विदाई पर भी जताया विरोध
मां के शव पर चुन्नी चढ़ाई जा रही थी, तभी बच्चा रोते हुए बोला – “मेरी मम्मी को गर्मी लगेगी।” उसने जमकर विरोध किया और कहा – “माँ अपने बेटे पर विश्वास रखना, मैं डॉक्टर को सजा दिलाकर ही दम लूंगा।” बच्चे का गला सूख चुका था लेकिन उसने हार नहीं मानी और लगातार नारेबाजी करता रहा।
उम्मीद थी कि मम्मी ठीक हो जाएंगी
रोते-बिलखते बच्चे ने बताया कि कुछ दिन पहले तक उसकी मां की तबीयत ठीक थी। लेकिन अचानक खून आने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया और फिर रोहतक रेफर किया गया। मासूम बोला – “सोचा था कि रोहतक में मम्मी ठीक हो जाएंगी, लेकिन अब वो हमेशा के लिए चली गईं।”
मोदी तक पहुंचाओ, डॉक्टर को फांसी दो
बच्चे ने कहा कि उसकी मां का इलाज ट्यूलिप हॉस्पिटल में हुआ था। वह रोते हुए बोला – “एक किडनी की जगह दोनों किडनी निकाल दी। अब देखो मेरी मम्मी अर्थी पर लेटी है। मोदी तक यह बात पहुंचा दो ताकि एक्शन हो सके और डॉक्टर को फांसी पर चढ़ाया जाए।” बच्चा कहता रहा कि डॉक्टर ने उसकी मां को छीन लिया और अब वह जूस पी रहा होगा जबकि उनका परिवार रो रहा है।
पति आनंद का दर्द – दो साल से न्याय की लड़ाई
महिला के पति आनंद ने बताया कि करीब दो साल पहले पत्नी को पथरी की समस्या थी। इलाज के लिए वे ट्यूलिप हॉस्पिटल गए थे, जहां डॉक्टर ने एक खराब किडनी की जगह स्वस्थ किडनी भी निकाल दी। उन्होंने कहा कि एक किडनी 16% काम कर रही थी और दूसरी बिल्कुल ठीक थी। आनंद ने रोते हुए कहा – “आज मेरी पत्नी की मौत हो गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। डॉक्टर की डिग्री रद्द होनी चाहिए ताकि वह कहीं और प्रैक्टिस न कर सके।”
बाइट - महिला का पति - आनन्द
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
4
Report
RSRavi sharma
FollowSept 16, 2025 17:15:220
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 16, 2025 17:15:080
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
1
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowSept 16, 2025 17:02:252
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowSept 16, 2025 17:01:523
Report